समाजसेवी अन्नान हजारे से मिले world Medical Collage student.30/9/19

www.deshkadarpannews.com ( झज्जर से अनूप कुमार सैनी की रिपोर्ट) समाजसेवी अन्ना हज़ारे से मिल वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज विद्यार्थी और पेरेंट्स ने इंसाफ दिलाने की लगाई गुहार दिल्ली में इण्डिया गेट पर नुक्कड़ नाटक और मुंह पर काली पट्टी बांध कैंडल मार्च निकाल किया जोरदार प्रदर्शन कॉलेज की छात्राओं ने आज पकौड़े बना कर बेचे एंकर - मैडिकल संस्थान के प्रबंधकों, हरियाणा, केन्द्र सरकार व राष्ट्रपति से न्याय की गुहार लगा कर थक चुके वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज, गिरावड़ (झज्जर) के विद्यार्थियों और पेरेंट्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने देश के सुप्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हज़ारे से विद्यार्थियों और पेरेंट्स उनके गांव रालेगण सिद्धी, महाराष्ट्र में उनका द्वार खटखटा कर अपना दुखड़ा सुना उन्हें इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं आज छात्रों ने अपने शव यात्रा निकाल अपने अरमानों का अन्तिम संस्कार किया क्योंकि डाक्टर बनने के हमारे जो अरमान थे, वो न ही हमारे कॉलेज और ना ही हरियाणा सरकार ने पूरे होने दे रही है। कॉलेज की छात्राओं ने आज पकौड़े बना कर बेचे क्योंकि उनका कहना था कि पीएम मोदी ने कह...