Posts

Showing posts from February, 2020

राजस्थान महासंघ के आह्वान पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन ।

Image
www.deshkadarpannews.com.      महासंघ (एकीकृत) के आह्वान पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ। देशकादपॅण.न्यूज,         28 फरवरी। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के आव्हान पर राज्य कर्मचारियों ने शुक्रवार को पांचवे दिन जिला कलेक्ट्रेट जयपुर पर धरना दिया और प्रदर्शन किया। धरने का नेतृत्व महासंघ (एकीकृत) के वरिष्ठ सलाहकार ईश्वर चंद्र शर्मा ने किया। इनके नेतृत्व में राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी संघ शाखा- राज्य केंद्रीय मुद्रणालय जयपुर, राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ, राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ, प्रदेश जनता जल योजना श्रमिक यूनियन राजस्थान, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल कर्मचारी संघ, राजस्थान राज्य संयुक्त श्रमिक कर्मचारी संगठन एवं अखिल राजस्थान जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं कर्मचारी धरने पर बैठे। इस दौरान धरने में शामिल कर्मचारियों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस बीच धरना स्थल पर लाल मुंह के बंदरों की उपस्थिति भी सभी को रोमांचित कर देने वाली रही। ध...

प्रदेश मे दलित वॅग पर बढ रहे अत्याचार को लेकर राजस्थान भाजपा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा ।

Image
www.deshkadarpannews.com.   प्रदेश में दलित वर्ग पर बढ़ रहे अत्याचारों को लेकर भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन  ।                                   देशकादपॅण.न्यूज,   जयपुर, 29 फरवरी 2020। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल द्वारा आज महामहिम राज्यपाल महोदय से मुलाकात कर प्रदेश में दलित वर्ग पर हो रहे बेतहाशा अपराधों के लिए ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की गई है कि प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाकर आमजन में कानून व व्यवस्था के प्रति विश्वास कायम किया जायें। इसके अलावा राज्य में कांग्रेस शासन के 15 माह के दौरान दलितों पर लगातार बढ़ते हुए अत्याचार एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था के मध्यनजर कांग्रेस की वर्तमान अशोक गहलोत सरकार को निर्देशित करें कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जावें। इस प्रतिनिधिमण्डल में भारतीय जनता पार्ट...

फिरोजाबाद मे शादी समारोह मे मामुली बात पर चली गोली एक की मौत एक घायल ।

Image
  www.deshkadarpannews.com.      शादी  समारोह में हुए गोली कांड में फोटो ग्राफर की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा                         देशकादपॅण.न्यूज,  फ़िरोज़ाबाद के थाना खैरगढ़ में शादी समारोह में हुई हत्या में पुलिस कार्यवाही से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया ,इस बीच पुलिस और परिजनों में हॉट टोक भी हुई ,आपको बता दे बीती रात शादी समारोह में गाव के एक सनकी दबंग ने दो फोटो ग्राफर को गोली मार दी थी ,जिसमे एक कि मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है वीओ -पुलिस के खिलाफ गुस्सा को लेकर एक बार परिजनों ने जमकर हंगामा किया गया ,हंगामे की तस्वीर है फ़िरोज़ाबाद के जिला अस्पताल की है जहां गोली कांड में फोटो ग्राफर की मौत के बाद पुलिस कार्यवाही से न खुश लोगो जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी ,घटना की सूचना पर पहुचे आला अफसरों ने समझा बुझाकर लोगो गुस्सा शांत कराया ।                    देशकादपॅण.न्यूज,    पुलिस अधिकारी ने ...

महिला का टेस्ट करते चौके डाॅक्टर यूरीन की जगह बन रही थी सराब ।

  www.deshkadarpannews.com.      महिला का टेस्ट करते ही चौंके डॉक्टर, यूरीन की जगह बन रही शराब ।              देशकादपॅण.न्यूज,    27 February 2020 महिला का टेस्ट करते ही चौंके डॉक्टर, यूरीन की जगह बन रही शराब । अमेरिका की पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग महिला के शरीर में शराब बन रही है. जी हां, जांच में ये बात सामने आने के बाद डॉक्टर भी हैरान है. (प्रतीकात्मक फोटो) महिला का टेस्ट करते ही चौंके डॉक्टर।  बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला की उम्र 61 साल है जो काफी समय से सिरोसिस और डायबिटीज से जूझ रही है. जिस कारण उसके शरीर में शराब बन रही है.वैज्ञानिक का कहना है इस तरह के मामले बहुत कम पाए जाते हैं. इस स्थिति को वैज्ञानिक भाषा में ऑटो-ब्रेवरी सिंड्रोम कहा जाता है. डॉक्टरों का कहना है कि इनका कुछ ही दिनों बात लिवर ट्रांसप्लांट होना था, लेकिन डोनर न मिलने से इस कार्य में देरी हो रही थी. महिला का टेस्ट करते ही चौंके डॉक्टर,  बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग मेडिकल सेंटर में डॉक्टरों ने महिला के कई टेस्ट किए गए. हैरानी की बात है कि सारे टेस...

मनमोहन ने दिल्ली हिंसा को बताया राष्ट्रीय शमॅ ।

www.deshkadarpannews.com.    मनमोहन ने दिल्ली हिंसा को बताया राष्ट्रीय शर्म, बोले- सरकार को राष्ट्रपति याद दिलाएं राजधर्म       देशकादपॅण.न्यूज,  नई दिल्ली, 27 February, 2020 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल से राष्ट्रपति से मुलाकात की. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली हिंसा राष्ट्रीय शर्म, राष्ट्रपति याद दिलाएं राजधर्म: मनमोहन मनमोहन सिंह का केंद्र सरकार पर वार, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का वार‘केंद्र सरकार को राजधर्म बताएं राष्ट्रपति’दिल्ली हिंसा एक राष्ट्रीय शर्म: पूर्व पीएम देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर हुई हिंसा पर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इस बैठक के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दिल्ली हिंसा को राष्ट्रीय शर्म बताया और केंद्र सरकार से राजधर्म का पालन करने की अपील की. पूर्व प्रधानमंत्री...

जयपुर भाजपा कायाॅलय मे राष्ट्रीय प्रवक्ता सीए गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने किया प्रेस कांफ्रेंस ।

Image
www.deshkadarpannews.com.   केन्द्रीय बजट में हर वर्ग का रखा गया ध्यान : गोपाल कृष्ण अग्रवाल,    राज्य की कांग्रेस सरकार का बजट धोखा व छलावा : राजेन्द्र राठौड़ ।                       देशकादपॅण.न्यूज,  जयपुर, 26 फरवरी 2020। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ राजस्थान की ओर से प्रदेश स्तरीय केन्द्रीय बजट जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता सीए गोपाल कृष्ण अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी.आर. चैधरी, आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सीए सतीश सरीन ने अपने विचार रखें। इस कार्यशाला मंे केन्द्रीय बजट के प्रमुख विशेषताओं पर चर्चा की गई। साथ ही वक्ताओं ने राजस्थान के बजट व राजस्थान सरकार की खामियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। इस कार्यशाला का आयोजन प्रदेश में 200 से अधिक विभिन्न छोटी-बड़ी केन्द्रीय बजट जागरूकता संगोष्ठी करवाने हेतु बनाये गये जिला संयोजकों को आमंत्रित किया गया था। साथ ही प्रदेश के पैनालिस्ट व प्रवक्ता एवं कुछ प्रकोष्ठों के राज्य स्तरीय कार्यकर्ताओं को बु...

जज के ट्रांसफर पर कांग्रेस ने मोदी और शाह से पुछे सवाल ।

Image
www.deshkadarpannews.com. जज के ट्रांसफर पर कांग्रेस ने मोदी-शाह से पूछे सवाल, बताया ‘हिट एंड रन’ केस।   देशकादपॅण.न्यूज,   नई दिल्ली, 27 February, 2020 दिल्ली हाई कोर्ट के जज का ट्रांसफर होने पर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने हिंसा पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस के काम कर सवाल खड़े किए थे. हाईकोर्ट जज के ट्रांसफर को कांग्रेस ने बताया ‘हिट एंड रन’ केस कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने उठाए सवाल हाई कोर्ट जज के ट्रांसफर पर कांग्रेस हमलावरकांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी-शाह से पूछे सवालसुरजेवाला ने बताया ‘हिट एंड रन’ केस दिल्ली हिंसा और उसके बीच हाई कोर्ट के जस्टिस के हुए ट्रांसफर के मसले पर कांग्रेस पार्टी लगातार हमलावर है. कांग्रेस के बड़े नेताओं के बाद अब पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि ऐसा लग रहा है कि देश में न्याय करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. रणदीप सुरजेवाला बोले कि भाजपा के विषैले और भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ सुनवाई कर रहे दिल...

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने RPSC और RSMSSB को दिए आदेश?

www.deshkadarpannews.com. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने RPSC और RSMSSB को दिए ये आदेश राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने RPSC और RSMSSB को दिए ये आदेश,     देशकादपॅण.न्यूज  ,जयपुर Last Modified: Thu, Feb 27 2020.  rpsc school lecturer recruitment 2020 download rajasthan rpsc school lecturer school education ques राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न सरकारी विभागों में लम्बित भर्ती प्रक्रियाओं को जल्द पूरा करने तथा मौजूदा रिक्तियों के लिए नए विज्ञापन शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में विभिन्न विभागों में रिक्तियों और प्रक्रियाधीन भर्तियों की स्थिति के लिए दूसरी समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियों के अवसर देने के लिए संबंधित विभागों के साथ-साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) और कर्मचारी चयन बोर्ड ( RSMSSB ) को तत्परता से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियुक्तियों के लिए कई महीनों तक इंतजार युवाओं के साथ अन्याय है। ...

राष्ट्रीय विवादित पूवॅ IPS अधिकारी डी जी वंजारा को गुजरात सरकार ने रिटायरमेंट के बाद बनाया आ ई जी ।

Image
www.deshkadarpannews.com.    राष्ट्रीय विवादित पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा को गुजरात सरकार ने रिटायरमेंट के बाद बनाया आईजी ।   देशकादपॅण.न्यूज,        गुजरात सरकार के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ से वंजारा के प्रमोशन से जुड़ा नोटिफिकेशन ऑर्डर भी जारी किया गया है जिसमें उनकी पोस्ट और वेतन के संबंध में जानकारी दी गई है। Desh Ka Darpan News, Updated: February 26, 2020  विवादित पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा को गुजरात सरकार ने रिटायरमेंट के बाद बनाया आईजी पूर्व आईपीएस ऑफिसर डीजी वंजारा। देशकादपॅण.न्यूज,  विवादित पूर्व आईपीएस ऑफिसर डीजी वंजारा को गुजरात सरकार ने रिटायरमेंट के बाद इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) पद पर नियुक्त किया गया है। वंजारा इशरत जहां और सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में आरोपी रहे हैं। हालांकि कोर्ट ने दोनों ही मामलों में उन्हें बरी कर दिया था। वंजारा 8 साल तक जेल में रहे। आप को बता दे   कि  वे  सितंबर 2007 से पेंशन और वेतन बकाए के हकदार हैं।  गुजरात सरकार के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ से वंजारा के प्रमोशन से जुड़ा नोटिफिकेशन ऑर्डर भी जारी किया गया है...

अखिल राजस्थान कमॅचारी सयुक्त माहासंघ द्वारा 9 प्रमुख माँग को लेकर कर अन्दोलन ।

  www.deshkadarpannews.com.         महासंघ (एकीकृत) ने की महंगाई भत्ते के आदेश जारी करने की मांग , 9 प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन का दूसरा चरण।   देशकादपॅण.न्यूज,  जयपुर , 23 फरवरी को  प्रदेश अध्यक्ष,  गजेद्र सिंह राठौर  (  अखिल राजस्थान कमॅचारी सयुक्त माहासंघ)  ने बताया कि   राजस्थान     मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के बजट भाषण में 5% महंगाई भत्ते की घोषणा के बाद भी आदेश जारी नहीं होने से राज्य कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति है । इस बीच अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के आव्हान पर राज्य कर्मचारी आज से आंदोलन के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य कर्मचारी 9 प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं । 17 फरवरी को महासंघ (एकीकृत) के आव्हान पर राज्य कर्मचारियों ने जिला मुख्यालयों पर धरने- प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का 9 सूत्री मांग पत...

जयपुर मे कालीचरण बोले अचॅना ने पैसे मागे थे नहीं दिए तो बिल्डिंग सील करा दिया ।

Image
www.deshkadarpannews.com.    जयपुर / कालीचरण बोले- अर्चना ने पैसे मांगे, नहीं दिए तो बिल्डिंग सील की; अर्चना बोलीं- क्या उन्हें पैसे दिए, जो अवैध निर्माण बचा रहे हैं । देशकादपॅण.न्यूज,      मालवीय नगर में भाजपा के पूर्व पार्षद की तीन मंजिला बिल्डिंग सील सील पर सियासत: 24 दिन पहले यूडीएच मंत्री से हुई थी शिकायत Desh Ka Deadpan News, Feb 25,  जयपुर.अवैध निर्माण और सीलिंग पर रविवार काे मुख्यमंत्री ने अफसरों की भूमिका को कटघरे में रखते हुए जेडीए में भ्रष्टाचार की बात की थी। अब एक दिन बाद ही जेडीए ने मालवीय नगर स्थित शापिंग सेंटर के पास तीन मंजिला बिल्डिंग को सील कर दिया। जीरो सेट-बैक पर बायलॉज का उल्लंघन करने के मामले में यह कार्रवाई की गई। जेडीए ने सीलिंग का आधारऔर लोगों की संख्या के चलते बिल्डिंग के बेसमेंट में चल रहे जिम को सील नहीं किया जा सका। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर आलोक सैनी ने इसको नोटिस देकर खाली करने को कहा है। इसी बीच, बिल्डिंग सील करने को लेकर सियासत शुरू हो गई है। नेता एक-दूसरे पर डील के आरोप लगा रहे हैं। सील को लेकर स्थानीय भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने जेडीए अधिकारियों को...

दिल्ली हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई आपात बैठक ।

Image
www.deshkadarpannews.com. दिल्ली हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई आपात बैठक दिल्ली हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई आपात बैठक देशकादपॅण.न्यूज  ,नई दिल्ली Last Modified: Mon, Feb 25 2020.  Home minister Amit shah called emergency meeting on delhi violence उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में शुरू हुए दंगों को तुरंत काबू करने के लिए उच्चस्तरीय मंथन शुरू हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तमाम आला हुक्मरानों को इस आपात बैठक में तलब किया है। उधर केंद्रीय गृह सचिव ए.के. भल्ला ने हालात पर कड़ी नजर रखे होने की बात कही है। उन्होंने हर हाल में शांति कायम करने के लिए की गई सभी जरूरी व्यवस्था पर संतुष्टि जताई। गृह मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अहमदाबाद पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनके परिवार के स्वागत समारोह में व्यस्त थे। इसी बीच उन्हें दिल्ली के जाफराबाद, भजनपुरा, मौजपुर, दयालपुर, गोकुलपुरी इलाके में दंगे फैलने की खबर मिली। चूंकि अमेरिकी राष्ट्रपति को सोमवार की रात में दिल्ली में ही ठहरना है। लिहाजा, ऐसे में रा...

संजय राउत बोले- वारिस पठान के बयान का जवाब देने में सक्षम है शिवसेना ।

Image
www.deshkadarpannews.com. संजय राउत बोले- वारिस पठान के बयान का जवाब देने में सक्षम है शिवसेना, जानिए- क्या कहा आगे ? देशकादपॅण.न्यूज,  मुंबई, । शिवसेना के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता वारिस पठान द्वारा दिए गए बयानों का जवाब देने में सक्षम है। राउत ने एएनआई को बताया, 'वारिस पठान ने बयान दिया कि 15 करोड़ मुस्लिम 100 करोड़ भारतीयों पर हावी होंगे। मैं चेतावनी देता हूं कि शिवसेना ऐसे बयानों का उचित जवाब देने में सक्षम है।' असदुद्दीन ओवैसी द्वारा बेंगलुरु में एक सीएए विरोधी रैली में महिला द्वारा लगाए गए पाकिस्तान समर्थक नारे के बारे में बोलते हुए राउत ने कहा, 'यह किसी के नारे लगाने का मामला नहीं है। आपके मंच पर, अगर कोई महिला आती है और नारा लगाती है तो इसका मतलब है कि आपने माहौल को संवेदनशील बना दिया है।' बता दें कि वारिस पठान ने कहा था कि 15 करोड़ मुस्लिम 100 करोड़ हिंदुओं पर हावी हो सकते हैं। कर्नाटक के गुलबर्गा में सीएए विरोधी एक जनसभा को संबोधित करते हुए वारिस पठान ने बिना नाम लिए कहा कि '100 करोड़...

शाहिनबाग के प्रदर्शनकारियों ने कहा पुलिस दे भरोसा तो खुल सकता है रास्ता ।

Image
www.deshkadarpannews.com.           देशकादपॅण.न्यूज,   शाहिनबाग के प्रदर्शनकारियों ने वार्ताकारों से कहा- पुलिस दे लिखित भरोसा तो खुल सकता है एक ओर का रास्ता ।   देशकादपॅण.न्यूज , नई दिल्ली Updated Fri, 22 Feb  प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते वार्ताकार प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते वार्ताकार -फोटो , सुरक्षा मिले तो खुल सकता है एक ओर का रास्ता - इसके बाद ही करेंगी रणनीति का खुलासा, पुरुषों को किया गया था बाहर विस्तार शाहीन बाग का रास्ता खुलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकारों को तीसरे दिन भी प्रदर्शनकारियों से जद्दोजहद करनी पड़ी। पुरुषों को बाहर कर केवल महिला प्रदर्शनकारियों से वार्ता में उन्होंने कहा कि आप लोग यातायात सामान्य करने के लिए कम से कम एक तरफ का रास्ता खाली कर दें। किसी भी खतरे की स्थिति में पुलिस आपको पूरी सुरक्षा देगी। जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भरोसा न होने की बात कही। उनके सामने शाहीन बाग के एसएचओ ने चाक-चौबंध सुरक्षा का आश्वासन दिया, पर वे पुलिस के दावों को खोखला बताते रहे। प्रदर्शनकारियों ने वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन के सा...

पटना मे हड़ताली शिक्षक को जल्द बखाॅस्त करने का निदेॅश ।

wwe.deshkadarpannews.com.     पटना : हड़ताली शिक्षकों को जल्द बर्खास्त करने का निर्देश देशकादपॅण.न्यूज ( पटना)  : हड़ताल पर रहने और इस दौरान मैट्रिक परीक्षा व मूल्यांकन कार्य में बाधा पहुंचाने वाले शिक्षकों को जल्द बर्खास्त करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने गुरुवार को राज्य के सभी उप विकास आयुक्त, सभी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत समितियों के प्रमुखों, सभी बीडीओ व मुखिया को पत्र लिखा है. साथ ही चेतावनी दी गयी है कि संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं करने वाले संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है. पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने पत्र में कहा है कि कुछ शिक्षकों द्वारा परीक्षा में वीक्षण कार्य नहीं करने या इसमें बाधा पहुंचाने की शिकायत मिली है. वहीं, कुछ जगह स्कूलों को जबरन बंद कराने व धरना देने आदि की भी सूचना मिली है। www.deshkadarpannews.com

CRPC कि धारा 125के तहत जारी आदेश की समीक्षा कर सकता है मजिस्ट्रेट ।

Image
www.deshkadarpannews.com.   सीआरपीसी की धारा 125... मुख्य सुर्खियां सीआरपीसी की धारा 125 के तहत जारी आदेश की समीक्षा कर सकता है मजिस्ट्रेट, धारा 362 का प्रतिबंध लागू नहीं: सुप्रीम कोर्ट , देशकादपॅण.न्यूज,   “धारा 125 के तहत मुकदमे में धारा 362 के प्रावधान को गौण रखा जा सकता है।” सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दी है कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 125 के तहत दोनों पक्षों के बीच विवाद के निपटारे के लिए आदेश जारी करने वाले मजिस्ट्रेट को अपना आदेश वापस लेने या निरस्त करने का अधिकार है, बशर्ते संबंधित आदेश की शर्तों का उल्लंघन हो रहा हो। सीआरपीसी की धारा 362 का प्रतिबंध इस आदेश पर लागू नहीं होता। कानून सीआरपीसी की धारा प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट को यह अधिकार प्रदान करती है कि वह किसी व्यक्ति को उसके सामर्थ्य के हिसाब से अपनी पत्नी, बच्चों एवं माता-पिता के लिए मासिक भत्ते के भुगतान का निर्देश दे सकता है। दूसरी ओर, सीआरपीसी की धारा 362 के तहत संबंधित जज को किसी लिपिकीय या अंकगणितीय गलती को छोड़कर अपने फैसले या अंतिम आदेश को बदलने या उसकी समीक्षा करने का अधिकार नहीं है। मुद्दा सीआरपीसी ...

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल नागौर पहुँच कर बोले हैवानीयत की हुई सारी हदे पार।

Image
 www.deshkadarpannews.com.   देशकादपॅण.न्यूज;   राजस्‍थान ये है राजस्थान के दलित का वो VIDEO जिसमें पार हुई हैवानियत की सारी हदें, केंद्रीय मंत्री मेघवाल पहुंचे नागौर देशकादपॅण.न्यूज,    (नागौर), राजस्थान के नागौर जिले के करणु गांव में दलित युवकों के साथ हुई अमानवीय घटना पर सियासत शुरू हो गई है। करणु गांव में करीब आधा दर्जन युवकों द्वारा चोरी के संदेह में दलित युवक को अर्द्धनग्न कर उसके प्राइवेट पार्ट में पेचकस और पेट्रोल डाल दिया गया था। 16 फरवरी की इस घटना का दो दिन पहले वीडियो वारयल हुआ। राहुल गांधी ने भी किया था ट्वीट गुरुवार को इस मामले में राहुल गांधी और अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट किए। इनके अलावा आरएलपी के तीन विधायकों ने विधानसभा में धरना देकर प्रदर्शन भी किया। इधर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने नागौर के गांव करणु के पूरे मामले पर मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया। वहीं, दूसरी ओर भाजपा के दिग्गत नेता और बीकानेर सांसद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने नागौर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। Rajasthan : देशकादपॅण,    केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ब...

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मिलावटी दुध जो शैम्पु से बनाया देख चौके अधिकारी ।

Image
www.deshkadarpannews.com.         देशकादपॅण. न्यूज,   डेयरी पर छापा मारते ही चौंक गए अफसर, शैम्पू से बन रहा था।   20 February 2020 डेयरी पर छापा मारते ही चौंक गए अफसर, शैम्पू से बन रहा था दूध  ।(1) अब तक आपने दूध में पानी मिलावट के किस्से देखे और सुने होंगे, लेकिन मध्य प्रदेश के भिंड जिले से मिलावट का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. डेयरी पर छापा मारते ही चौंक गए अफसर, शैम्पू से बन रहा था दूध(2) भिंड जिले के डेयरी प्लांटों में छापेमारी के दौरान पाया गया कि दूध में डिटर्जेट, यूरिया, हाइड्रोजन लूब्रिकेंट, क्रिप्टो ऑयल जैसे कई खतरनाक रासायनिक पदार्थ खुलेआम मिलाए जा रहे हैं. (3)  भिंड जिले में पुलिस और प्रशासन ने एक बड़े डेयरी प्लांट में नकली दूध की बनाने वाले करोबार का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे थे. करोबारी नकली दूध बनाकर बाजार में सप्लाई करते थे. यही नहीं, करोबारी नकली दूध कई तरह के खतरनाक केमिकल से बनाते थे जिसके लम्बे समय तक इस्तमाल करने पर जान को भी खतरा हो सकता है.  (प्रतीकात्मक फोटो) , (4)  पुलिस और प्रशासन ने डेयरी बड़ी मात्रा में न...

संघ ने BJP को चेताया मोदी और शाह हमेशा जित नहीं दिला सकते।

Image
www.deshkadarpannews.com.    दिल्ली चुनाव में हार का कारण बता संघ ने BJP को चेताया: मोदी-शाह हमेशा जीत नहीं दिला सकते दिल्ली चुनाव में हार का कारण बता संघ ने BJP को चेताया: मोदी-शाह हमेशा जीत नहीं दिला सकते । देशकादपॅण. न्यूज  ,नई दिल्ली Last Modified:  Fri, Feb 21 2020.  pm narendra modi with union home minister Amit shah  दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने और करारी हार झेलने वाली भारतीय जनता पार्टी लगातार कारणों की समीक्षा में जुटी हुई है। दिल्ली चुनाव में मिली हार पर अब राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने भारतीय जनता पार्टी को चेताया है और कहा है कि हमेशा मोदी-शाह ही जीत नहीं दिला सकते, इसलिए संगठन का पुनर्गठन करना चाहिए। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ यानी आरएसएस के अंग्रेजी मुखपत्र 'ऑर्गनाइजर' ने दीन दयाल उपाध्याय को कोट करते हुए दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हार की समीक्षा छापी है और बीजेपी, पार्टी की दिल्ली इकाई और चुनाव में उतारे गए उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से अवलोकन छापा है। लेख में जोर देकर यह कहा है गया है कि एक संगठन के तौर पर बीजेपी को यह ...

हरीयाण मे शराब हुई मंहगी, नई आबकारी नीति को मिली मंजूरी ।

www.deshkadarpannews.com.   नई आबकारी नीति को मंजूरी, हरियाणा में शराब हुई महंगी, देशकादपॅण .न्यूज,  चंडीगढ़, । हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की यहां हुई बैठक में इसे स्‍वीकृति दी गई। इसके अनुसार हरियाणा में बीयर 10 रुपये सस्‍ती हो जाएगी, ले‍किन अंग्रेजी शराब महंगी हो जाएगी। अब अंग्रेजी शराब की बोतल की न्‍यूनतम कीमत 900 रुपये होगी। इसके साथ, राज्‍य में अब शॉपिंग मॉल्स में भी शराब की दुकानें खुलेंगी। गुरुग्राम-फरीदाबाद और पंचकूला में दिल्ली की तर्ज पर रात एक बजे तक बार खुले रहेंगे और शराब विक्रेता चाहें तो हर घंटे के लिए दस लाख रुपये अतिरिक्त शुल्क देकर यह समय सीमा और बढ़वा सकते हैं। देसी शराब का कोटा 40 फीसद से घटाकर 20 फीसद पर समेट दिया गया है। अगले साल से देसी शराब की बिक्री नहीं होगी। बिल नहीं देने पर लगेगा 5000 रुपये जुर्माना, सभी ठेकों में लगेंगी पीओएस मशीनें मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में वर्ष 2020-21 के लिए आबकारी नीति को मंजूरी दी गई। मौजूदा वित्त वर्ष में शराब से 750...

पवार के बयान के बाद बढ़ी सियासी सरगमीॅ को देखते हुए CM उद्धव ठाकरे कल करने वाले है प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात ।

Image
www.deshkadarpannews.com.    पवार के बयान पर बढ़ी सियासी सरगर्मी के बीच CM उद्धव ठाकरे कल पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात । देशकादपॅण .न्यूज   ;    मुंबई, राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के अयोध्‍या में राम मंदिर की तरह ही मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्‍ट के गठन की वकालत से उपजी सियासी सरगर्मी को महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक फैसले ने और हवा देने का काम किया है। श‍िवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर बताया है कि महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray)  शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। पिछले साल नवंबर में मुख्‍यमंत्री बनने के बाद यह पहली बार होगा जब उद्धव ठाकरे राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली की महत्‍वपूर्ण यात्रा पर होंगे। शिवसेना नेता संजय राउत ने इस मुलाकात की कोई खास वजह नहीं बताई है। उन्‍होंने कहा है कि यह एक शिष्टाचार भेंट होगी। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि अपने दिल्‍ली दौरे के दौरान उद्धव क्‍या कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात करेंगे या नहीं... मालूम हो कि बीते पिछले साल नवंबर में उद्घव ठाकरे ने विपरीत विचा...

भारत मे एंट्री नही मिली तो PAk पहुँची ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम ।

Image
www.deshkadarpannews.com. भारत में एंट्री नहीं मिलने पर PAK पहुंचीं ब्रिटिश सांसद, PoK-LoC जाने की मिली छूट।                             देशकादपॅण.न्यूज,    नई दिल्ली, 20 February, 2020 भारत ने ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा था कि किसी का वीज़ा रद्द करना सरकार के हाथ में है और डेबी अब्राहम भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रह चुकी हैं. ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम (Courtesy- Twitter) दिल्ली एयरपोर्ट से लौटा दी गई थीं ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहमपाकिस्तान ने PoK और LoC का दौरा करने की दी है इजाजत ब्रिटेन की जिस सांसद को भारत ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया था, उसकी पाकिस्तान में जोरदार खातिरदारी हो रही है. भारत में एंट्री नहीं मिलने के बाद ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम पाकिस्तान पहुंचीं. पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि डेबी अब्राहम और उनके साथ आए सभी आठों ब्रिटिश सांसदों का पाकिस्तान में स्वागत है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा कि डेबी अब्राहम को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK), नियंत्र...

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कायॅकाल का बजट पेस किया ।

Image
www.deshkadarpannews.com.      देशकादपॅण.न्यूज;  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने कार्यकाल का आज दूसरा बजट पेश कर रहे हैं। बजट के शुरुआत में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि देश के आर्थिक हालात अभी, बेहद बुरे दौर में है। देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। उन्होंने ऐलान किया कि सरकार सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार को 'नो बैग डे' घोषित करेगी, ताकि स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के पढ़ाई के बोझ से कुछ हद तक कम किया जा सके। साथ ही बजट में कृषि के लिए 3420 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है।           देशकादपॅण.न्यूज, सीएम गहलोत ने बजट की प्राथमिकताओं के रूप में सात संकल्प गिनाए। निरोगी राजस्थान- संपन्न किसान- महिला, बाल और वृद्ध कल्याण- सक्षम मजदूर, छात्र, युवा, जवान- शिक्षा का परिधान-पानी, बिजली और हितों का मान- कौशल एवं तकनीकी प्रधान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए उनके महंगाई भत्ते 5 फीसदी इजाफे की घोषणा की है। इसके साथ ही कर्मचारियों को अब 12 प्रतिशत के बजाय 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। जोधपुर, अजमेर, अलवर, बूंदी, बीकानेर, भरतपुर,...

नजरबंद मंहबूबा मुफ्ती की बेटी का गृह मंत्री को चैलेंज ,काश्मीर में खुला घुम कर दिखाए ।

Image
www.deshkadarpannews.com.    नजरबंद महबूबा मुफ्ती की बेटी का गृह मंत्री को चैलेंज- कश्मीर में खुला घूम कर दिखाएं अमित शाह, करूंगी सलाम इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करती हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि उन्हें कश्मीर मुद्दे पर गुमराह किया जा रहा है या फिर वह देश को जानबूझकर गुमराह कर रहे हैं।" देशकादपॅण.न्यूज,  ऑनलाइन , नई दिल्ली | Updated: February 20, 2020     नजरबंद महबूबा मुफ्ती की बेटी का गृह मंत्री को चैलेंज- कश्मीर में खुला घूम कर दिखाएं अमित शाह, करूंगी सलाम   । प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलतीं इल्तिजा मुफ्ती, जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी के बाद से उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती केन्द्र सरकार के खिलाफ खासी मुखर रही हैं। अब एक बार फिर इल्तिजा मुफ्ती ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। द. हिंदू ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करती हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि उन्हें कश्मीर मुद्दे पर गुमराह किया जा रहा है या फिर वह देश को...

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कि भारत यात्रा कायॅकमॅ ।

Image
www.deshkadarpannews.com.  अहमदाबाद से दिल्ली वाया आगरा, भारत में 48 घंटे क्या-क्या करेंगे ट्रंप-मेलानिया ।, देशकादपॅणन्यूज;नई दिल्ली, 20 February, 2020 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी सोमवार को भारत पहुचेंगे. दो दिवसीय दौरे के दौरान दोनों मेहमान दिल्ली, आगरा और अहमदाबाद का दौरा करेंगे. अहमदाबाद से दिल्ली वाया आगरा, 48 घंटे क्या करेंगे ट्रंप-मेलानिया दो दिन के भारत दौरे पर आएंगे डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया (PTI) 24 फरवरी को भारत पहुंचेंगे अमेरिकी राष्ट्रपतिअहमदाबाद में पीएम मोदी करेंगे ट्रंप का स्वागतआगरा में ताज महल का दीदार करेंगे ट्रंप दंपतिदिल्ली में पीएम मोदी संग होगी द्विपक्षीय वार्ता दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेनालिया के साथ इस सोमवार को भारत पहुंचेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे के लिए भारत में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में विदेशी मेहमान का स्वागत होगा, तो वहीं ट्रंप अपनी पत्नी के साथ मोहब्बत की निशानी ताजमहल भी जाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति करीब 48 घंटे क...