Posts

Showing posts from May, 2024

हरदोई 26 मई (पी एम ए) कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की निगरानी में मतगणना कार्मिकों का प्रथम रैण्डमाइजेशन संपन्न हुआ

जिलाधिकारी की निगरानी में संपन्न हुआ रैण्डमाइजेशन हरदोई 26 मई (पी एम ए) कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की निगरानी में मतगणना कार्मिकों का प्रथम रैण्डमाइजेशन संपन्न हुआ। इस रैण्डमाइजेशन के माध्यम से मतगणना कार्मिकों को कोड का आवंटन हुआ तथा मतगणना कार्मिक के रूप में उनकी ड्यूटी लगी। इन कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलट व ईवीएम के वोटों की मतगणना की जाएगी। रैण्डमाइजेशन की सम्पूर्ण तकनीकी प्रक्रिया जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित मिश्रा द्वारा संपन्न करायी गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि द्वितीय रैण्डमाइजेशन के दौरान मतगणना कार्मिकों को विधानसभा आवंटित होगी। उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभागाध्यक्ष कार्मिकों के ड्यूटी आदेश सम्बंधित कर्मचारियों को प्राप्त कराना सुनिश्चित करें तथा प्रशिक्षण में उनकी प्रतिभागिता सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

संतकबीरनगर 26 मई (पी एम ए) जनपद के मेहदावल विकास खंड के एक मतदान केंद्र बूथ संख्या 207 पर मतदान हेतु तैनात की गयी एक महिला पीठासीन अधिकारी बिना बताये ई वी एम मशीन को छोड़कर फरार हो गयी

महिला पीठासीन अधिकारी ईवीएम छोड़कर हुई फरार, मुकदमा दर्ज संतकबीरनगर 26 मई (पी एम ए) जनपद के मेहदावल विकास खंड के एक मतदान केंद्र बूथ संख्या 207 पर मतदान हेतु तैनात की गयी एक महिला पीठासीन अधिकारी बिना बताये ई वी एम मशीन को छोड़कर फरार हो गयी जिससे बूथ पर मतदाताओं की लम्बी कतार लग गयी।जब स्टाफ के अन्य कर्मचारियों ने महिला को फोन किया तो उसने कहा कि वह ड्यूटी करने नहीं आयेगी और फोन स्विच ऑफ कर लिया। मामले में उक्त पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।                      प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकास खंड मेहदावल के ग्राम पंचायत ददरा के बूथ संख्या 207 पर पीठासीन अधिकारी द्वितीय के रूप में कानापार में तैनात सहायक अध्यापक शालिनी चतुर्वेदी को तैनात किया गया था वह मतदान शुरू होने के बाद बिना बताये ई वी एम मशीन छोड़कर फरार हो गयी। प्रभारी निरीक्षक मेहदावल ने बताया कि उक्त पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध सहायक अभियंता ड्रेनेज खंड दो राम उजागिर लाल के तहरीर पर महिला पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध धारा 188आई पी सी तथा धारा 134 ...

संतकबीरनगर 26 मई ,रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, लिखित आश्वासन पर दोपहर से शुरू हुआ मतदान

रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, लिखित आश्वासन पर दोपहर से शुरू हुआ मतदान संतकबीरनगर 26 मई (पी एम ए) धनघटा तहसील क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में स्थित मतदान केंद्र पर शनिवार को होने वाले सामान्य निर्वाचन में रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ ग्रामीणों ने जमकर मतदान का विरोध किया जिसके चलते 5 घंटे तक एक भी मतदान नहीं हो सका ।घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा ब्लॉक के अधिकारी व निवर्तमान भाजपा सांसद प्रवीण निषाद, पूर्व विधायक जय चौबे क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान मौके पर पहुंच गए पहले तो ग्रामीणों को मतदान करने के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दबाव बनाया लेकिन वह किसी की नहीं माने अंत में एडीएम के लिखित आश्वासन के बाद 12:00 बजे से मतदान प्रारंभ किया गया मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक धनघटा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहनिया के प्रधान प्रतिनिधि श्याम सुंदर के नेतृत्व में महेंद्र चौधरी, कैलाश चौधरी, टुनटुन चौधरी, विष्णु देव चौधरी, साधु चौधरी, बबलू, महेश, कृष्...

मतदान कार्मिको को दिये जा रहे द्वितीय प्रशिक्षण और फैसिलिटेशन सेंटर का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

मतदान कार्मिको को दिये जा रहे द्वितीय प्रशिक्षण और फैसिलिटेशन सेंटर का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश  बलिया 26 मई (पी एम ए) जनपद के लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने टीडी कालेज में मतदान सामग्री वितरण कक्ष,मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे द्वितीय प्रशिक्षण कक्ष और मतदान कार्मिकों को वोट देने के लिए विधानसभावार बनाए गए फैसिलिटेशन एवं अतिरिक्त फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने विभिन्न प्रशिक्षण कक्षों का अवलोकन करते हुए सभी मतकार्मिकों को पूरे मनोयोग और गम्भीरता से प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया। बता दें कि यहां पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रत्येक पाली के दो सत्रों में मतकार्मिकों को प्रयोगात्मक और प्रक्रियात्मक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सबसे पहले निर्वाचन सामग्री बैग वितरण कक्ष में जाकर पोलिंग पर्सनल को दिए जाने वाले बैग वितरण के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने विधानसभावार बनाए गए फैसिलिटेशन एवं अतिरिक्त फैसिलिट...

व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की द्वितीय जॉच सम्पन्न प्रत्याशी/अधिकृत अभिकर्ता अपने व्यय रजिस्टर, मूल बिल/बाउचर, खोले गये बैंक खाते के फोटो कापी के साथ हुए उपस्थित 29 मई को पुनः होगा व्यय रजिस्टर की जॉच-व्यय प्रेक्षक

व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की द्वितीय जॉच सम्पन्न प्रत्याशी/अधिकृत अभिकर्ता अपने व्यय रजिस्टर, मूल बिल/बाउचर, खोले गये बैंक खाते के फोटो कापी के साथ हुए उपस्थित 29 मई को पुनः होगा व्यय रजिस्टर की जॉच-व्यय प्रेक्षक बलिया 26 मई (पी एम ए) लोकसमा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन में प्रतिभाग कर रहे समस्त प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की जाँच हेतु कलेक्ट्रेट भवन के कोषागार कार्यालय में द्वितीय निरीक्षण दिनांक 25 मई 2024 को व्यय प्रेक्षक वेंकटेश एस और बालासुब्रमण्यम अनंतनारायण द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी के ब्यय रजिस्टर/बैंक रजिस्टर/नगद रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। प्रत्येक अभ्यर्थी अथवा उसके अधिकृत निर्वाचन एजेन्ट के माध्यम से लेखा टीम/सहा० व्यय प्रेक्षक/ ब्यय प्रेक्षक के सामने अपने ब्यय रजिस्टर एवं मूल बिल/वाउचर के साथ प्रस्तुत हुए।  बलिया लोकसभा क्षेत्र से द्वितीय निरीक्षण में कुल 13 प्रत्याशियों में से 08 प्रत्याशी/अधिकृत अजेन्ट अपने ब्यय विवरण की जांच हेतु उपस्थित हुए एवं भारतीय जनता पार्टी से नीरज शेखर अवधेश वर्मा,मणिंद्र,शेषनाथ एवं रंजना निर्दलीय प्र...

वाराणसी 26 मई पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री अनूप कुमार सतपथी द्वारा शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रिय रेल प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर का निरीक्षण किया गया।

झेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण वाराणसी 26 मई (पी एम ए) पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री अनूप कुमार सतपथी द्वारा शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रिय रेल प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार राय, वरिष्ठ अनुदेशक श्री अरूण कुमार पाल, वार्डन श्री अभय नाथ सिंह यादव सहित सभी अनुदेशक एवं स्टांफ उपस्थित थे। अपने निरीक्षण के क्रम में श्री सतपथी द्वारा प्रधानाचार्य एवं अनुदेशकों को उच्च गुणवत्ता के प्रशिक्षण के साथ - साथ प्रशिक्षणार्थियों में मानवता की मूल भावना के साथ कार्य करने का प्रोत्साहन देने समेत प्रशिक्षण केंद्र में और अच्छी सुविधा देने हेतु कई निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के सभी कक्षाओं का बारीकी के साथ निरीक्षण किया और प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि प्रशिक्षुओं के माडल रूम को और आधुनिक बनाने का प्रयास करें विशेष तौर पर EI/VDU माडल रूम को आधुनिक बनाने के लिए निर्देश दिया । इस अवसर पर केंद्र के सभागार में एक संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था सिगनल वि...

वाराणसी 26 मई,,पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली को अपनाने हेतु रेल यात्रियों को किया गया प्रेरित

पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली को अपनाने हेतु रेल यात्रियों को किया गया प्रेरित वाराणसी 26 मई (पी एम ए) मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री अपूर्व स्वर्णकार के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के पहले आम जनमानस को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और अपना नैतिक दायित्व निभाने के लिए वाराणसी मंडल पर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसके अंतर्गत यात्रियों को स्वच्छता कायम रखने,पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । इसी क्रम में बनारस स्टेशन पर पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक का मंचन कर यात्रियों को यह संदेश दिया गया कि पेड़ों के काटने के कारण पृथ्वी के तापमान में हो रहे लगातार वृद्धि के कारण हर साल लाखों लोगों की मृत्यु हो रही है और समय पर वर्षा न होने के कारण सुखा पड़ने से खेतों में फसल नहीं हो पा रहा है जिससे खाद्यानों की कमी हो रही है तथा भूजल का स्तर दिन प्रति दिन गिरता जा रहा है। अतः आइए हम सब एक जुट होकर पेड़ लगाएं और पर्यावरण को फिर ...

वाराणसी 26 मई ,,मोबाइल संग गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मोबाइल संग गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज वाराणसी 26 मई (पी एम ए) रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 23 मई, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट देवरिया एवं उप निरीक्षक/राजकीय रेलवे पुलिस, देवरिया मय स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से देवरिया स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या 3 पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को यात्री के चोरी किये हुये 01 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर राजकीय रेलवे पुलिस, देवरिया में मामला पंजीकृत किया गया। 22 मई, 2024 को उप निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा, उप निरीक्षक/अपराध आसूचना शाखा छपरा एवं राजकीय रेलवे पुलिस, छपरा साथ स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से छपरा स्टेशन पर गाड़ी संख्या 14673 की चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को यात्रियों का चोरी किया हुआ 04 मोबाइल, 02 ब्लेड एवं नगद के साथ गिरफ्तार कर राजकीय रेलवे पुलिस, छपरा में मामला पंजीकृत किया गया।

गाजीपुर 26 मई,अधिग्रहित वाहनों को समय सीमा अन्तर्गत उपलब्ध कराने की अपील

अधिग्रहित वाहनों को समय सीमा अन्तर्गत उपलब्ध कराने की अपील गाजीपुर 26 मई(पी एम ए) सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि दिनाक 01 जून, 2024 को जनपद, गाजीपुर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 का मतदान होना है। लोक सभा साामान्य निर्वाचन, 2024 का कार्य कुशलपूर्वक सम्पन्न कराये जाने एवं पोलिंग पार्टियों को गन्तव्य स्थान से लाने एवं ले जाने हेतु वाहनों के वाहन स्वामियों को अधिग्रहण तामिला कराये गये है। ऐसे समस्त वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि अधिग्रहित की गयी वाहनों को दिनांक 29.05.2024 को समय 11 बजे न्यू स्टेडियम ग्राउन्ड (आर०टी०आई०) गाजीपुर में वाहन स्वामी / चालक सहित उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें। अधिग्रहित की गयी वाहनों के किराये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दर पर भुगतान किया जाएगा। अधिकृत की गयी वाहन स्वामी अपने वाहन को उक्त तिथि को प्रस्तुत न करने की दशा में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-167 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध मानते हुए विधिक कार्यवाही कर दी जाएगी। जिसके लिए वाहन स्वामी स्वयं जिम्मेदार ...

जयपुर, 25 मई। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार भीषण गर्मी के बावजूद प्रदेश वासियों को बिजली एवं पेयजल उपलब्ध नहीं करवा पा रही है,

जयपुर, 25 मई। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार भीषण गर्मी के बावजूद प्रदेश वासियों को बिजली एवं पेयजल उपलब्ध नहीं करवा पा रही है, जिस कारण प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में लोग मीलों चलकर पीने का पानी ला रहे है तथा शहर वासी भारी राशि खर्च कर पानी के टैंकर खरीद कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं वहीं सरकार की अनदेखी के कारण प्रदेश में भीषण बिजली संकट उत्पन्न हो गया है तथा सरकार द्वारा अघोषित रूप से दो से चार घंटे की बिजली कटौती प्रदेश की राजधानी में की जा रही है वहीं प्रदेश के अन्य शहरों व ग्रामीण इलाकों में कई घंटे तक बिजली के अभाव में जनता गर्मी से परेशान हो रही है।  प्रदेशाध्यक्ष श्री डोटासरा ने कहा कि एक और प्रदेश की जनता बिजली कटौती एवं पेयजल की सप्लाई न होने से त्रस्त है दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस संकट को दूर करने हेतु समस्या का समाधान खोजने की बजाय दूसरे प्रदेशों में जाकर चुनाव प्रचार करने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक, नेता एवं मंत्री पत्र लिखकर अपने-अपने क्षेत्रों में पानी एवं बिजली की सप्लाई निर्बाध रूप ...

कर्मचारियों में आतंक फैला रही है सरकार* प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़

*कर्मचारियों में आतंक फैला रही है सरकार* 24 मई, जयपुर। वर्तमान सरकार प्रतिदिन कोई न कोई आदेश निकाल कर कर्मचारियों में आतंक फैला रही है । कभी औचक निरीक्षण के नाम पर निलंबित करना, मोबाइल ऐप से हाजिरी करवाना तथा लोकेशन ऑन रखवाना, जींस टी शर्ट को मुद्दा बनाना और अब 15 वर्ष से अधिक सेवा वाले अथवा 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके कर्मचारियों की इरादतन स्क्रीनिंग करना और उनको अनिवार्य सेवा निवृत्ति प्रदान करने का हाल ही का आदेश इसका ज्वलंत उदाहरण है। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने इसका कड़ा विरोध करते हुए व्यक्तव्य जारी किया कि कर्मचारियों की अकर्मण्यता की परिभाषा क्या है । सरकार कर्मचारियों पर दिन प्रतिदिन नई-नई पाबंदियां लग रही है परंतु उनके कल्याण के लिए कुछ नहीं कर रही है। वर्षों से विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगतियों एवं अन्य मांगों को पूरा करने के लिए की बजाए सरकार ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य पालन कर रहे कर्मचारियों को भयभीत कर रही है । इस प्रकार के आदेशों से कर्मचारियों में आतंक व्याप्त हो गया है जिससे उनकी कार्य क्षमता भी प्रभ...

कर्मचारियों में आतंक फैला रही है सरकार* प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़

*कर्मचारियों में आतंक फैला रही है सरकार* 24 मई, जयपुर। वर्तमान सरकार प्रतिदिन कोई न कोई आदेश निकाल कर कर्मचारियों में आतंक फैला रही है । कभी औचक निरीक्षण के नाम पर निलंबित करना, मोबाइल ऐप से हाजिरी करवाना तथा लोकेशन ऑन रखवाना, जींस टी शर्ट को मुद्दा बनाना और अब 15 वर्ष से अधिक सेवा वाले अथवा 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके कर्मचारियों की इरादतन स्क्रीनिंग करना और उनको अनिवार्य सेवा निवृत्ति प्रदान करने का हाल ही का आदेश इसका ज्वलंत उदाहरण है। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने इसका कड़ा विरोध करते हुए व्यक्तव्य जारी किया कि कर्मचारियों की अकर्मण्यता की परिभाषा क्या है । सरकार कर्मचारियों पर दिन प्रतिदिन नई-नई पाबंदियां लग रही है परंतु उनके कल्याण के लिए कुछ नहीं कर रही है। वर्षों से विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगतियों एवं अन्य मांगों को पूरा करने के लिए की बजाए सरकार ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य पालन कर रहे कर्मचारियों को भयभीत कर रही है । इस प्रकार के आदेशों से कर्मचारियों में आतंक व्याप्त हो गया है जिससे उनकी कार्य क्षमता भी प्रभ...

बीकानेर : शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने संघ सविधान के अनुसार प्रदेश कार्यकारणी का एक वर्ष के लिए गठन किया है।

Image
शिक्षक संघ रेसटा की प्रदेश कार्यकारणी में बीकानेर के सारस्वत सभाध्यक्ष, विश्नोई कोषाध्यक्ष व शर्मा बने विधि सहलाकार, बीकानेर : शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने संघ सविधान के अनुसार प्रदेश कार्यकारणी का एक वर्ष के लिए गठन किया है। प्रदेश कार्यकारणी में काशी सारस्वत खाजूवाला को प्रदेश सभाध्यक्ष,श्याम सुन्दर बिश्नोई,बीकानेर को प्रदेश कोषाध्यक्ष नवलसिंह मीना,झालावाड़ को प्रदेश महामंत्री,सफी मोहम्मद मंसूरी,राजसंमद को प्रदेश संरक्षक,अधिवक्ता हनुमान प्रसाद शर्मा,बीकानेर को प्रदेश विधि सहलाकार,राजीव चौधरी,  खैरथल-तिजारा को प्रदेश मीडिया चेयरपर्सन,मंशाराम खिजुरी,सवाईमाधोपुर को प्रदेश वरिष्ट उपाध्यक्ष,लाखनसिंह गुर्जर,चितौड़गढ़ को प्रदेश महासचिव,राजेश रेबारी,सवाई माधोपुर को प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त कर राज्य भर में संघ व शिक्षक हितों के लिए कार्य करने के निर्देश दिए है।

राजपुताना आयुर्वेदिक एण्ड युनानी तिब्बी एज्युकेशन ट्रस्ट के चुनाव सम्पन्न डॉ. के.एल. जैन अध्यक्ष व जाकिर गुडऐज सचिव निर्वाचित

Image
राजपुताना आयुर्वेदिक एण्ड युनानी तिब्बी एज्युकेशन ट्रस्ट के चुनाव सम्पन्न डॉ. के.एल. जैन अध्यक्ष व जाकिर गुडऐज सचिव निर्वाचित  जयपुर। राजपुताना आयुर्वेदिक एण्ड युनानी तिब्बी एज्युकेशन ट्रस्ट की ओर से आम सभा का आयोजन एमआई रोड स्थित राजस्थान चैम्बर भवन में किया गया। जिसमें ट्रस्ट की अब तक की विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। वहीं आगामी कार्य योजनाओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए। इसी के साथ ट्रस्ट के चुनाव संबंधी एजेंडे पर चर्चा कर इस मुद्दे पर सर्वसम्मति बनाई गई। इसी के साथ ट्रस्ट के चुनाव भी सम्पन्न हुए। ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी अनीस अहमद अल्वी ने बताया कि चुनाव में डॉक्टर के.एल. जैन सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र प्रसाद बटवाडा, सचिव पद पर एम जाकिर खान गुडएज, संयुक्त सचिव आन्नद महरवाल व कोषाध्यक्ष के पद पर जे.के. अरोडा को निर्वाचित किया गया। ट्रस्ट के सचिव एम जाकिर खान गुडएज ने सभी ट्रस्टीज का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।  कार्य योजना पर डाला प्रकाश वहीं प्रशासनिक अधिकारी हाजी अनीस अहमद अ...

अग्निवीर अडानी और अंबानी की करेंगे चौकीदारी,भारत का चुनाव आयोग नही बल्कि मोदी जी का चुनाव आयोग होकर रह गया है।

Image
 अग्निवीर अडानी और अंबानी की करेंगे चौकीदारी,भारत का चुनाव आयोग नही बल्कि मोदी जी का चुनाव आयोग होकर रह गया है। रिपोर्ट - संजय कुमार तिवारी स्थान - बलिया यूपी डेट - 24/05/2024 एंकर - खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय को अपना सहयोग देने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय जनवादी पार्टी ( क्रांतिकारी ) सेवानिवृत आईएएस हरिश्चंद ने जमकर बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि क्या देश की सुरक्षा अग्निवीर कर पाएंगे।पूरे दुनिया में रेगुलर आदमी की व्यवस्था होती है। आदमी की सिक्योरिटी नही रहेगी उसके परिवार की चिंता रहेगा तो देश की सुरक्षा कर पाएगा।चीन हमारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है और इनको आंख दिखा रहा है सड़के बनाई गई है हवाई अड्डा बन गया है अभीतक उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई है। अग्निविर बनाया है चार साल के लिए नौकरी करेगा तो देश की हिफाजत कर सकता है आदमी।पेंशन नही मिलेगी कौन जायेगा अपनी जान देने अग्निवीर की जो व्यवस्था की गई है वह देश के लिए नही की गई है बल्कि अडानी और अंबानी के लिए की गई है। कि चार साल बाद अग्निवीर आ जायेगे तो अडानी और अंबानी के ...

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने दी स्वीकृति* *पहलगाम आतंकी हमले में घायल दम्पती को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता* *युवक के इलाज के लिए चेन्नई में उपलब्ध कराई जाएंगी समस्त चिकित्सा सुविधाएं*

*मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने दी स्वीकृति* *पहलगाम आतंकी हमले में घायल दम्पती को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता* *युवक के इलाज के लिए चेन्नई में उपलब्ध कराई जाएंगी समस्त चिकित्सा सुविधाएं* जयपुर, 24 मई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में गम्भीर रूप से घायल हुए जयपुर निवासी दम्पती को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसके अनुसार श्री सन्नी खान एवं उनकी पत्नी श्रीमती फराह खान को एक-एक लाख रूपए की अंतरिम आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि घायल दम्पती के लिए हर संभव मदद और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। घायल युवक के आंख के उपचार के लिए चेन्नई स्थित शंकर नेत्रालय में व्यवस्था की गई है और उनके बेहतर इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। मुख्यमंत्री ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में आतंकवादियों के हौसले पूरी तरह पस्त हो चुके हैं और शोपियां एवं पहलगाम में हुए हमले आतंकवादियों की बौखलाहट का परिणाम हैं। उन्होंने विश्वा...

अलवर ज़िला ब्राह्मण सभा नें किया युवा कार्यकारिणी का विस्तार

Image
अलवर ज़िला ब्राह्मण सभा नें किया युवा कार्यकारिणी का विस्तार  देश का दर्पण दैनिक  न्यूज़ खैरथल  अमित शर्मा खैरथल रामगढ शुक्रवार को अलवर ज़िला ब्राह्मण सभा अध्यक्ष विश्वंभर दयाल वशिष्ठ नें युवा कार्यकारिणी का विस्तार किया व शिव कॉलोनी मन्नाका रोड निवासी प्रेम प्रकाश दिक्सित को जिला युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया व नियुक्ति पत्र दिया ।   युवा जिलाध्यक्ष महेश उपाध्याय ने नवनियुक्त पदाधिकारी को दुपट्टा पहनाकर समाज के प्रति कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. ।  युवा जिला महामंत्री पंकज शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारी को जल्द से जल्द कार्यकारिणी में विस्तार हेतु नए लोगो को जोड़ने हेतु निवेदन किया । इस अवसर पर शंभुदयाल शर्मा, मदन लाल शर्मा, झम्मन लाल विष्णु उपाध्याय सुबाष शर्मा मनीष शर्मा आदि उपस्थित रहे.। अंत में जिला उपाद्यक्ष जगराम पहलवान नें सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. । जल्द ही शहर ब्लॉक ,वार्ड व तहसील स्तर पर जिला ब्राह्मण सभा की युवा टीम का गठन किया जाएगा । समाजहित में युवा साथियो से अपील है बढ़ चढ़कर आगे आये व समाजहित में कार्य में सहयोग करे ...

अलवर ज़िला ब्राह्मण सभा नें किया युवा कार्यकारिणी का विस्तार

अलवर ज़िला ब्राह्मण सभा नें किया युवा कार्यकारिणी का विस्तार  देश का दर्पण दैनिक  न्यूज़ खैरथल  अमित शर्मा खैरथल रामगढ शुक्रवार को अलवर ज़िला ब्राह्मण सभा अध्यक्ष विश्वंभर दयाल वशिष्ठ नें युवा कार्यकारिणी का विस्तार किया व शिव कॉलोनी मन्नाका रोड निवासी प्रेम प्रकाश दिक्सित को जिला युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया व नियुक्ति पत्र दिया ।   युवा जिलाध्यक्ष महेश उपाध्याय ने नवनियुक्त पदाधिकारी को दुपट्टा पहनाकर समाज के प्रति कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. ।  युवा जिला महामंत्री पंकज शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारी को जल्द से जल्द कार्यकारिणी में विस्तार हेतु नए लोगो को जोड़ने हेतु निवेदन किया । इस अवसर पर शंभुदयाल शर्मा, मदन लाल शर्मा, झम्मन लाल विष्णु उपाध्याय सुबाष शर्मा मनीष शर्मा आदि उपस्थित रहे.। अंत में जिला उपाद्यक्ष जगराम पहलवान नें सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. । जल्द ही शहर ब्लॉक ,वार्ड व तहसील स्तर पर जिला ब्राह्मण सभा की युवा टीम का गठन किया जाएगा । समाजहित में युवा साथियो से अपील है बढ़ चढ़कर आगे आये व समाजहित में कार्य में सहयोग करे ...

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला* थर्ड ग्रेड टीचर्स अब नहीं कर सकेंगे अन्य पदों पर काम,सभी डेप्यूटेशन किये खत्म

* राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला* थर्ड ग्रेड टीचर्स अब नहीं कर सकेंगे अन्य पदों पर काम,सभी डेप्यूटेशन किये खत्म देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी राजस्थान सरकार ने पिछली कांग्रेस की सरकार और हालिया भाजपा सरकार में अब तक हुई थर्ड ग्रेड टीचर्स के समस्त डेप्यूटेशन को समाप्त कर दिया है। इस बारे में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी रिपोर्ट मांगी है। ग़ौरतलब है कि शिक्षा विभाग प्रति-नियुक्ति या कार्य व्यवस्था के लिए थर्ड ग्रेड टीचर्स को दूसरे विभागों में लगाया जाता रहा है। इन शिक्षकों के डेप्यूटेशन उनके निवास के शहर या शहर के पास किसी स्कूल, चुनाव शाखा, ब्लॉक आफ़िस, डीईओ, एसडीएम कार्यालय या कलेक्ट्रेट में होती हैं. कुछ टीचर्स दूसरे विभागों में भी लगे हैं। *प्रति-नियुक्ति के सभी आदेश होंगे वापस* शिक्षा मंत्री कार्यालय ने प्रति-नियुक्ति पर चल रहे अध्यापकों के सम्बन्ध में शिक्षा विभाग से सूचना मांगी है। इस बारे में प्राइमरी शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने मीटिंग लेने के बाद राज्य ज़िला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर प्रति-नियुक्ति पर चल रहे टीचर्स की सूचना का प्रपत्र भेजने के आदेश दिए ह...

राजस्थान में गर्म हवाओं के थपेड़े चलने से जनजीवन प्रभावित है। प्रदेश में तापघात से पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। भीषण गर्मी की वजह से सड़कों व बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है

Image
*राजस्थान में कल से गर्मी दिखाएगी प्रचंड रूप* कब से कब तक रहेगा गर्मी का जो देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी राजस्थान में गर्म हवाओं के थपेड़े चलने से जनजीवन प्रभावित है। प्रदेश में तापघात से पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। भीषण गर्मी की वजह से सड़कों व बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। कल से गर्मी के तेवर और तीखे होने के आसार है। 25 मई से नौपता शुरू हो रहे हैं। इन 9 दिनों की अवधि में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। इस कारण सूर्यदेव की तपिश काफी ज्यादा महसूस होगी। इस दौरान गर्मी अपने चरम पर होगी। नौतपा 25 मई से लेकर 2 जून तक रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। *धूप में बाहर जाने से बचें* अगर दोपहर में घर से बाहर निकलना पड़े तो पहले भरपेट पानी अवश्य पिएं और सूती, ढीले एवं आरामदायक कपड़े पहने, धूप में निकलते समय अपना सिर ढककर ...

राजस्थान भरतपुर के खैरथल में हरियाली फीडर की विद्युत आपूर्ति पूरे दिन रही बंद लोगों का गर्मी से हुआ बुरा हाल* *कई वार्डों की पेयजल सप्लाई भी हुई ठप*

*खैरथल में हरियाली फीडर की विद्युत आपूर्ति पूरे दिन रही बंद लोगों का गर्मी से हुआ बुरा हाल* *कई वार्डों की पेयजल सप्लाई भी हुई ठप* *देश का दर्पण दैनिक न्यूज़ खैरथल अमित शर्मा* खैरथल शहर में हरियाली फीडर शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से शाम तक बंद रहा जिसे लोगों का गर्मी के मौसम में जीना मुहाल हो गया आए दिन हरियाली फीडर में तकनीकी खराबी के चलते कई कई घंटे बिजली गुल रहती है जिसे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 9:00 बजे गायत्री मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते यह फीडर बंद रहा और हीरो होंडा शोरूम मातौर रोड के पास लगे ट्रांसफार्मर में भी चिंगारियां उठने लगी वही इस फीडर से वार्ड नं 16 18 19 मंडी एरिया सहित अनेक वार्ड बिजली सप्लाई से प्रभावित रहे जिसे आम जन में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है वहीं पुरानी मंडी पंजाब नेशनल बैंक के पास पानी की पाइपलाइन खोदते समय जेसीबी से 11000 की केबल कट गई वहीं कई वार्डों में जलदाय विभाग की ओर से खोले जाने वाली पेयजल आपूर्ति भी बंद रही जिसे लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए

राजस्थान भरतपुर के खैरथल में हरियाली फीडर की विद्युत आपूर्ति पूरे दिन रही बंद लोगों का गर्मी से हुआ बुरा हाल* *कई वार्डों की पेयजल सप्लाई भी हुई ठप*

*खैरथल में हरियाली फीडर की विद्युत आपूर्ति पूरे दिन रही बंद लोगों का गर्मी से हुआ बुरा हाल* *कई वार्डों की पेयजल सप्लाई भी हुई ठप* *देश का दर्पण दैनिक न्यूज़ खैरथल अमित शर्मा* खैरथल शहर में हरियाली फीडर शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से शाम तक बंद रहा जिसे लोगों का गर्मी के मौसम में जीना मुहाल हो गया आए दिन हरियाली फीडर में तकनीकी खराबी के चलते कई कई घंटे बिजली गुल रहती है जिसे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 9:00 बजे गायत्री मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते यह फीडर बंद रहा और हीरो होंडा शोरूम मातौर रोड के पास लगे ट्रांसफार्मर में भी चिंगारियां उठने लगी वही इस फीडर से वार्ड नं 16 18 19 मंडी एरिया सहित अनेक वार्ड बिजली सप्लाई से प्रभावित रहे जिसे आम जन में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है वहीं पुरानी मंडी पंजाब नेशनल बैंक के पास पानी की पाइपलाइन खोदते समय जेसीबी से 11000 की केबल कट गई वहीं कई वार्डों में जलदाय विभाग की ओर से खोले जाने वाली पेयजल आपूर्ति भी बंद रही जिसे लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए

लखीमपुर-खीरी।सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में चल रहे आठ दिवसीय ग्रीष्मावकाश शिविर का आज समापन हो गया

Image
सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल लखीमपुर खीरी में भव्यता के साथ संपन्न हुआ  देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर-खीरी।सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में चल रहे आठ दिवसीय ग्रीष्मावकाश शिविर का आज समापन हो गया। इस शिविर में बच्चों ने रोमांचक खेलों के साथ अन्य प्रमुख खेलों में भी प्रवीणता प्राप्त की।इसके साथ ही बच्चो ने व्यक्तित्व विकास और कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। बच्चों ने प्राप्त प्रशिक्षण का प्रदर्शन भव्यता पूर्ण ढंग से किया।कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवम मंत्रोच्चार के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद को जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्षाअल्पना सिंह जी ने सुशोभित किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में सशस्त्र सीमा बल के तृतीय वाहिनी के कमांडेंट देवा आनंद ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की ।अन्य गणमान्य अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार एन के मिश्रा एवम अन्य मुख्य पत्रकार उपस्थित थे।बच्चो द्वारा प्रस्तुत नृत्य अद्भुत थे। शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति ने समारोह का प्रमुख आकर्षण थे।इसके साथ ही गिटार के साथ प्रस्तुत गीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।अभिनय कला में पारंगत बच्चो ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत...

लखीमपुर-खीरी।सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में चल रहे आठ दिवसीय ग्रीष्मावकाश शिविर का आज समापन हो गया

सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल लखीमपुर खीरी में भव्यता के साथ संपन्न हुआ  देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर-खीरी।सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में चल रहे आठ दिवसीय ग्रीष्मावकाश शिविर का आज समापन हो गया। इस शिविर में बच्चों ने रोमांचक खेलों के साथ अन्य प्रमुख खेलों में भी प्रवीणता प्राप्त की।इसके साथ ही बच्चो ने व्यक्तित्व विकास और कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। बच्चों ने प्राप्त प्रशिक्षण का प्रदर्शन भव्यता पूर्ण ढंग से किया।कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवम मंत्रोच्चार के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद को जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्षाअल्पना सिंह जी ने सुशोभित किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में सशस्त्र सीमा बल के तृतीय वाहिनी के कमांडेंट देवा आनंद ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की ।अन्य गणमान्य अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार एन के मिश्रा एवम अन्य मुख्य पत्रकार उपस्थित थे।बच्चो द्वारा प्रस्तुत नृत्य अद्भुत थे। शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति ने समारोह का प्रमुख आकर्षण थे।इसके साथ ही गिटार के साथ प्रस्तुत गीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।अभिनय कला में पारंगत बच्चो ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत...

लखीमपुर-खीरी।लखनऊ से सवारियां भरकर गोला जनपद खीरी आ रही गोला डिपो की अनुबंधित बस में सीतापुर जिले के हरगांव में अचानक आग लग गई।इससे बस में चीख पुकार मच गई।

Image
हरगांव में आग का गोला बनी अनुबंधित बस,मची चीख पुकार देश का दर्पण /सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर-खीरी।लखनऊ से सवारियां भरकर गोला जनपद खीरी आ रही गोला डिपो की अनुबंधित बस में सीतापुर जिले के हरगांव में अचानक आग लग गई।इससे बस में चीख पुकार मच गई।पल भर में आग की लपटों से घिरी बस जलकर नष्ट हो गई।गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। हादसा गुरुवार की रात करीब 10 बजे हुआ।लखीमपुर खीरी के गोला डिपो की अनुबंधित बस यूपी 31 एटी 5868 लखनऊ से गोला वापस आ रही थी।बस में करीब 20 यात्री सवार थे।खीरी बॉर्डर के हरगांव (सीतापुर) में अचानक अज्ञात कारणों के चलते बस में भीषण आग लग गई।इससे उसमें सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई। किसी तरह से बस से कूदकर यात्रियों ने अपनी जांच बचाई। बस में अग्निशमन यंत्र न होने से चालक और परिचालक के साथ ही अन्य लोग जब तक आग बुझाने की कोशिश करते। आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई।उसमें से उठने वाली लपटे काफी दूर तक जाने लगी।सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक हरगांव अरविंद कुमार पांडेय भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे...

लखीमपुर खीरी।शुक्रवार को वर्तमान समय में खरीफ फसलों की बुवाई का कार्य चरम पर है जिस हेतु समस्त उर्वरक पर्याप्त मात्रा में जनपद में उपलब्ध है।उक्त आशय की जानकारी उप निदेशक कृषि अरविंद मोहन मिश्र ने दी

खीरी में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता : डीडी कृषि देश का दर्पण /सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी।शुक्रवार को वर्तमान समय में खरीफ फसलों की बुवाई का कार्य चरम पर है जिस हेतु समस्त उर्वरक पर्याप्त मात्रा में जनपद में उपलब्ध है।उक्त आशय की जानकारी उप निदेशक कृषि अरविंद मोहन मिश्र ने दी।उन्होंने बताया कि शासन से जनपद हेतु माह मई 2024 तक यूरिया 39040 मी0टन, डीएपी 6740 मी0टन,एनपीके 9000 मी0टन, एमओपी 300 मी०टन एवं एसएसपी 11200 मी०टन का लक्ष्य आवंटित है, जिसके सापेक्ष जनपद में यूरिया 56901 मी०टन, डीएपी 7027 मी0टन, एनपीके 6579 मी0टन, एमओपी 807 मी0टन एवं एसएसपी 16237 मी0टन की उपलब्धता है।इस प्रकार जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता बनी हुयी है और कहीं भी यूरिया सहित अन्य फास्फेटिक उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। *एमआरपी से अधिक मूल्य पर खाद बेचने पर होगी कठोर कार्रवाई, कंट्रोल रूम में दर्ज कराए शिकायत* *कंट्रोल रूम नंबर 7289036484" पर दर्ज करायें शिकायत, तत्परता से होगा निराकरण* किसान भाईयों से अपील करते हुए डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्र ने कहा कि अपनी आवश्यकतानुसार जोत बही/खतौनी के अनुसार उर्वर...

लखीमपुर खीरी।थाना खीरी क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव की नाबालिक लड़की को थाना लहरपुर जनपद सीतापुर क्षेत्र के एक गाँव निवासी लड़के के द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने का मामले सामने आया है।

नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का लगाया आरोप देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।  लखीमपुर खीरी।थाना खीरी क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव की नाबालिक लड़की को थाना लहरपुर जनपद सीतापुर क्षेत्र के एक गाँव निवासी लड़के के द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने का मामले सामने आया है।मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए पीड़िता विधवा महिला ने 17 मई 24 को थाना खीरी पुलिस को शिकायत पत्र दिया था लेकिन पुलिस पीड़िता से नाबालिक होने का प्रमाण मांग रही थी और अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।इस सम्बन्ध में 24 मई 2024 को पीड़िता विधवा महिला ने पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद शाहा से मिलकर शिकायत पत्र सौंपा है और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है वहीं एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना खीरी पुलिस को मामले में जांच के आदेश दिए हैं।पीड़िता का कहना है कि एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहले वह खीरी पुलिस के पास दौड़ लगाती रही लेकिन महिला अपराधों पर खीरी थाने की पुलिस हल्के में ले रहीं हैं और कार्रवाई नहीं कर रही है इसलिए वह पुलिस अधीक्षक से मिली है और एफआईआर दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है।थाना खीरी क्षेत्र की पुलिस चौकी ओयल के...

लखीमपुर खीरी,बिजली खंभे से टकराई मोपेड, 15 साल के किशोर की मौत, साथी घायल

बिजली खंभे से टकराई मोपेड, 15 साल के किशोर की मौत, साथी घायल देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी।के उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर में किशोर की मोपेड बिजली खंभे से टकरा गई।हादसे में मोपेड चला रहा गांव कलवारी निवासी 15 वर्षीय मुस्तकीम पुत्र असगर की सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से जान चली गई।मोपेड पर पीछे बैठा गांव निवासी 15 वर्षीय अरबाज पुत्र सज्जन चोटिल हो गया।जानकारी के अनुसार मुस्तकीम गांव में परचून की दुकान चलाता था।वह शुक्रवार तड़के अरबाज के साथ मोपेड से सामान खरीदने इब्राहिमपुर गया था।वापस घर जाते समय रास्ते में हादसा हो गया।जिसमें दोनों घायल हो गए।मुस्तकीम के सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।मुस्तकीम को परिजन निजी वाहन से जिला अस्पताल शाहजहांपुर ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव घर ले आए।मुस्तकीम की मौत से घर में कोहराम मच गया।उसके बड़े भाई की हाल ही में बीमारी से मौत हो गयी थी।जिसका चालीसवां पिछले सप्ताह हुआ था।मुस्तकीम पांच भाइयों में सबसे छोटा था।दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।

निघासन खीरी।पढुआ थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को उसके ही दहेज लोभी ससुरालीजनो ने गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक महिला के पिता ने दामाद समेत चार लोगों को नाम जद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

दहेज के खातिर पति ने पत्नी को गला दबाकर मार डाला   देश का दर्पण /अख्तर अली। निघासन खीरी।पढुआ थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को उसके ही दहेज लोभी ससुरालीजनो ने गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक महिला के पिता ने दामाद समेत चार लोगों को नाम जद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम भैरमपुर मजरा बैरिया निवासी जगजीत सिंह ने बताया है कि उसकी पुत्री हरप्रीत कौर 25 वर्ष को शुक्रवार रात उसके ही पति धर्मेद्र सिंह ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दहेज के खातिर पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी है।जगजीत सिंह के मुताबिक उसने अपनी पुत्री हरप्रीत कौर की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व पड़ोस के ही धर्मेंद्र सिंह के साथ किया था। शादी के उपरांत ससुरालीजन दहेज के खातिर पुत्री को प्रताड़ित कर रहे थे।जगजीत सिंह के मुताबिक गुरुवार मध्य रात्रि पुत्री हरप्रीत कौर के मरने की सूचना उसके ससुराल से आई। मौके पर जाकर देखा तो चारपाई पर हरप्रीत की लाश पड़ी थी। उसके गले पर खरोच के निशान बने थे जिससे प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है। जगजीत सिंह ने बताया कि दामाद धर्मेंद्र सिंह का एक महिला से अ...

लखीमपुर-खीरी।शहर की बहुत पुरानी मिश्राना चौकी कोतवाली मिश्राना चौकी की हालत बद से बद्तर कप्तान साहब इधर भी दे ध्यान दो

Image
मिश्राना चौकी की हालत बद से बद्तर कप्तान साहब इधर भी दे ध्यान देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर-खीरी।शहर की बहुत पुरानी मिश्राना चौकी कोतवाली सदर से चंद कदम दूर है शहर की मेन रोड़ भारी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में काफी पुरानी मिश्राना चौकी पर न किसी जन प्रतिनिधियों की नजर जाती न ही पुलिस अधीक्षक खीरी की हर चौकी थानों की कायाकल्प पलटने वाले पुलिस अधीक्षक खीरी की नजर अभी अपनी बदहाली पर आशू बहा रही मिश्राना चौकी पर नहीं पड़ी जिसके तीन तरफ रोड और आगे खड़े जंगल पर लोगों पेशाब करने जाते जिसकी शुरुआत भीषण गंदगी में लगे जंगल से होती फिर दिखाई पड़ती बहुत पुरानी बिल्डिंग जो पूरी तरह से जर्जर होकर खंडहर में तब्दील हो चुकी है।मिश्रा चौकी को सुंदरीकरण हो जाए तो पास में स्थित चौराहा रोड़ सभी सुंदर लगने लगेगी बीच आबादी मुख्य जगह पर इतनी खराब स्थिति में मिश्राना चौकी है।जिसको देखने के बाद आसपास की लोकेशन देखने पर यही बात दिल में आएगी की अगर चौकी का सुंदरीकरण हो जाए तो आस पास कितना अच्छा लगेगा न अदर चौकी प्रभारी के लिए रूम एक कमरा वह भी बैठने के लायक नहीं वहां पर रुकने वाले सिपाहियों के लिए कोई भी...

हीट वेव से राहत देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार का एक्शन मोड* *पीएचईडी, बिजली, स्वास्थ्य, पशुपालन सभी विभागों के अधिकारी फील्ड में* *जयपुर से जिलों तक लगातार मॉनीटरिंग, शिकायतों के समाधान के लिए 24 घण्टे कंट्रोल रूम*

*हीट वेव से राहत देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार का एक्शन मोड*  *पीएचईडी, बिजली, स्वास्थ्य, पशुपालन सभी विभागों के अधिकारी फील्ड में*   *जयपुर से जिलों तक लगातार मॉनीटरिंग, शिकायतों के समाधान के लिए 24 घण्टे कंट्रोल रूम* जयपुर, 24 मई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की लगातार मॉनिटरिंग में राज्य सरकार वर्तमान में जारी भीषण हीट वेव से आमजन को राहत प्रदान करने के लिए फुल एक्शन मोड में है। राजधानी जयपुर से लेकर जिलों तक आमजन को पर्याप्त बिजली और पानी उपलब्ध करवाने से लेकर, गर्मी और लू-जनित बीमारियों से राहत दिलाने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी कंटिजेन्सी प्लान को अमल में लाने लिए फील्ड में डटे हुए हैं। सीएम के निर्देश पर गर्मी की मार से गोवंश और पशुधन को राहत प्रदान करने के लिए भी माकूल प्रबंध किए गए हैं।   मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को भी मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत से बात कर निर्देश दिए कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सभी डिस्कॉम सहित पशुपालन और गोपालन विभागों में निरंतर मॉनिटरिंग रखते हुए सक्रियता से कार्य किया जाए और तत्काल कार्यवाही करते ...

विश्व फुटबॉल दिवस आज :* *हर साल 25 मई को मनाया जायेगा विश्व फुटबॉल दिवस।* *संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव किया पास।* *राजस्थान के फुटबॉल कोच यशवर्धन एवं हर्षवर्धन शर्मा कर रहे हैं फुटबॉल खेल का प्रचार।

Image
*विश्व फुटबॉल दिवस आज :*   *हर साल 25 मई को मनाया जायेगा विश्व फुटबॉल दिवस।*   *संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव किया पास।*   *राजस्थान के फुटबॉल कोच यशवर्धन एवं हर्षवर्धन शर्मा कर रहे हैं फुटबॉल खेल का प्रचार।*  (देश का दर्पण न्यूज)जयपुर :- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव पास किया कि 25 मई को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में मनाया जायेगा।कोटपूतली- बहरोड़ जिले के पावटा तहसील के गांव भांकरी निवासी फुटबॉल कोच हर्षवर्धन शर्मा एवं यशवर्धन शर्मा दोनों जुड़वा भाइयों ने बताया कि यह दिन सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व वाले इतिहास के पहले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट की 100वीं वर्षगांठ का प्रतीक है। जो 25 मई, 1924 को पेरिस में ओलंपिक खेलों के दौरान आयोजित हुआ था।  *फुटबॉल कोचो नें इम्फाल मणिपुर से कि है डिग्री प्राप्त* :- फुटबॉल कोच हषवर्धन शर्मा व यशवर्धन शर्मा दोनो जुडवां भाईयों ने हाल ही मैं अपनी डिग्री राष्ट्रीय खेल विश्वविधालय इम्फाल , मणिपुर से प्राप्त की है जो कि भारत की पहली खेल विश्वविद्यालय है। वर्तमान में दोनों जुड़वा भाई नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान, ( NSNIS) पटियाला मैं फ...

'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुँचीं जान्हवी कपूर

Image
देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर राजस्थान - 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुँचीं जान्हवी कपूर 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुँचीं जान्हवी कपूर जयपुर, 22 मई, 2024: जैसे-जैसे 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के रिलीज़ होने की तारीख नज़दीक आ रही है, फैंस और दर्शकों के बीच इसे लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, इसके प्रमोशन का सिलसिला भी उतनी ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को प्रमोट करने के लिए इसकी मुख्य कलाकार जान्हवी कपूर जयपुर पहुँचीं। फिल्म शरण शर्मा द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो तथा धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। फिल्म में जान्हवी और राजकुमार के अलावा ज़रीना वहाब, हिमांशु जयकार, कुमुद मिश्रा और राजेश शर्मा जैसे मंझे हुए कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। यह फिल्म 31 मई, 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है। जान्हवी ने दिन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया, जहाँ उन्होंने फिल्म, अपने किरदारों और इसे लेकर अपने अनुभवों के बारे में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंन...

भदोही 22 मई,,दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार भदोही 22 मई (पी एम ए) जनपद के थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत वादी की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 16 वर्ष को आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की घटना के सम्बन्ध में दिनांक- 10 मई 2024 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-50/2024 धारा-363 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गयी। डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व महिला सम्बन्धित अपराधों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश के क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए उक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रवि गौतम पुत्र विजय गौतम उर्फ़ बृजलाल गौतम निवासी भुड़की थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही को मुखबिर की सूचना के आधार पर वेदपुर तिराहा ग्राम वेदपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। पंजीकृत अभियोग में साक्ष्य संकलन, मेडिकल परीक्षण व बयान के आधार पर विवेचना के क्रम में दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आने पर विधिक कार्यवाही करते हुए पंजीकृत अभियोग में धारा- 366,376 भा0द0वि0 एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त का ...

हरदोई 22 मई,,जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हरदोई 22 मई (पी एम ए) उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/अपर जिला जज भूपेन्द्र प्रताप द्वारा जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण तथा प्ली-बारगेनिंग विषय पर विधिक जागरूकता शिविर किया गया। अपर जिला जज द्वारा निरीक्षण के दौरान बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त की तथा जेल प्रशासन व असिस्टेंट एल0ए0डी0सी0 अजय त्रिपाठी को बंदियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए, तत्पश्चात अपर जिला जज द्वारा प्ली-बारगेनिंग विषय पर जागरूकता शिविर में उपस्थित बंदियों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । निरीक्षण के दौरान जिला कारागार अधीक्षक सतीश चंद्र त्रिपाठी, जेलर संजय कुमार सिंह, डिप्टी जेलर ओमकार पांडेय,असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल अजय त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी व ...

हरदोई 22 मई,,दो दुकान, साईकिल स्टैंट एवं कैन्टीन की नीलामी 29 मई को

दो दुकान, साईकिल स्टैंट एवं कैन्टीन की नीलामी 29 मई को हरदोई 22 मई (पी एम ए) तहसीलदार सदर ने सूचित किया है कि तहसील परिसर स्थित दो दुकानों, साईकिल स्टैंट एवं कैन्टीन की नीलामी 29 मई 2024 को तहसील सदर में की जायेगी। उन्होने कहा है कि इच्छुक व्यक्ति उक्त तिथि को नीलामी में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। *

हरदोई 22 मई ,,,गंहूॅं फसल की नीलामी 27 मई को

गंहूॅं फसल की नीलामी 27 मई को हरदोई 22 मई (पी एम ए) नायब तहसीलदार हरियावां ने अवगत कराया है कि तहसील सदर के ग्राम अटवा असिगांव में तालाब में अवैध रूप से उगायी गयी गंेहूॅं फसल की नीलामी 27 मई 2024 को अपरान्ह 02 बजे तहसील सदर में की जायेगी। उन्होने कहा है कि गंेहूॅं की फसल लेने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि को नीलामी में प्रतिभाग करें।

दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाये - जिलाधिकारी

दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाये - जिलाधिकारी हरदोई 22 मई (पी एम ए) कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों पर ट्रेफिक को व्यवस्थित किया किया जाये। सड़क पर यातायात में बाधक बिजली के खम्भो को खिसकाने के लिए कार्ययोजना बनायी जाये। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होनंे कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाये। सड़कों पर यथा आवश्यक संकेतक लगवाए जाएं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, एआरटीओ दयाशंकर व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हरदोई 22 मई,दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाये - जिलाधिकारी

दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाये - जिलाधिकारी हरदोई 22 मई (पी एम ए) कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों पर ट्रेफिक को व्यवस्थित किया किया जाये। सड़क पर यातायात में बाधक बिजली के खम्भो को खिसकाने के लिए कार्ययोजना बनायी जाये। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होनंे कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाये। सड़कों पर यथा आवश्यक संकेतक लगवाए जाएं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, एआरटीओ दयाशंकर व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

वाराणसी 22 मई,,मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न प्रशिक्षण के दौरान 36 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न प्रशिक्षण के दौरान 36 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही वाराणसी 22 मई (पी एम ए) लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण आज दिनांक 21 मई 2024 को उदय प्रताप कॉलेज परिसर स्थित उदय प्रताप इंटर कॉलेज, उदय प्रताप पब्लिक स्कूल एवं आरएसएमटी में प्रथमपाली प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 1:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली 2:00 बजे से 5:00 तक संपन्न कराया गया। तीनों प्रशिक्षण स्थलों पर कुल 1000 पोलिंग पार्टियों के कुल 4000 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 36 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये। मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक वाराणसी हिमांशु नागपाल द्वारा मतदान कार्मिकों से संवाद स्थापित करते हुये निर्वाचन के संबंध में सभी जानकारियां उपलब्ध करायी गयीं तथा अनुपस्थित कार्मिकों का आज का वेतन रोकने हेतु संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज क...

जयपुर नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा की कार्यवाही 6 हजार रूपये का किया कैरिंग चार्ज, 3 केन्टर सामान जब्त

Image
जयपुर नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा की कार्यवाही 6 हजार रूपये का किया कैरिंग चार्ज, 3 केन्टर सामान जब्त जयपुर, 22 मई। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता श्री अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को सतर्कता शाखा की टीम के द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में गणेश मन्दिर, बरकत नगर, पार्श्वनाथ कॉलोनी 60 फीट रोड़ अजमेर रोड़ पर, बैनाड़ के भैरवजी, अरावली नगर मुरलीपुरा, दादी का फाटक के पास, कनकपुरा वाले हनुमान, मोहनपुरा कच्ची बस्ती से हटवाड़ा, सांगानेर पुलिया से चौरडिया पेट्रोल पम्प तक ट्रेफिक पुलिस के साथ, चौरडिया पेट्रोल पम्प से बी-2 बाईपास रिद्धी-सिद्धी चौराहा के आसपास से गोपालपुरा तक अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 6 हजार रूपये का कैरिंग चार्ज कर 3 केन्टर सामान जब्त किया। उपायुक्त सतर्कता श्री अजय कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में गणेश मन्दिर, बरकत नगर, पार्श्वनाथ कॉलोनी 60 फीट रोड़ अजमेर रोड़ पर, बैनाड़ के भैरवजी, अरावली नगर मुरलीपुरा, दादी का फाटक के पास, कनकपुरा वाले हनुमान, मोहनपुरा कच्ची बस्ती से हटवाड़ा...

Jaipurनगर निगम ग्रेटर जयपुर की टीम द्वारा कचरा डिपो को हटाकर बनाया ऑटो टैक्सी स्टैंड

नगर निगम ग्रेटर जयपुर की टीम द्वारा कचरा डिपो को हटाकर बनाया ऑटो टैक्सी स्टैंड वार्ड 81 में चल रहा है ‘‘फोटो खींचो अभियान’’ जयपुर, 22 मई। नगर निगम ग्रेटर की टीम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत श्रेष्ठ रैंक लाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है बुधवार को वार्ड नं. 81 को आदर्श एवं आत्मनिर्भर वार्ड बनाने की दृष्ट्रिगत एक नई पहल की गई जिसके अन्तर्गत वार्ड नं. 81 में स्थित दुर्गापुरा रेल्वे स्टेशन के प्रवेश द्वार नम्बर 2, रघु विहार पार्क के बाहर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक बड़े कचरा डिपो को हटाकर उस स्थान पर वार्ड नंबर 81 का एक ऑटो टैक्सी स्टैंड बना दिया गया साथ ही टैक्सी ड्राइवरों को ही उस स्थान की साफ-सफाई रखने की जिम्मेदारी सौंप दी और अपील कि की आगे से इस स्थान पर कचरा डिपो नहीं बनना चाहिए। ऑटो टैक्सी स्टैंड का विधि-विधान से पूजन कर सभी का मुंह मीठा करवा कर किया गया। इसके साथ साथ ही नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, फिनिलूप संस्था और नेचर ग्रीन कंपनी की पूरी टीम के साथ वार्डवासियों से घर घर जाकर अपील कि आप सभी संकल्प लें कि हम हमारे वार्ड नंबर 81 जयपुर नगर निगम ...

लखीमपुर-खीरी,चोरों ने नकब लगाकर घर को बनाया निशाना, नकदी समेत जेवरात किए साफ

चोरों ने नकब लगाकर घर को बनाया निशाना, नकदी समेत जेवरात किए साफ देश का दर्पण/ सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर-खीरी।थाना फूलबेहड़ के गांव पूजा गांव मुड़िया में चोरों ने एक मकान में नकब लगा दी और 15 हजार रुपए की नकदी और करीब डेढ़ लाख के जेवर चोरी कर ले गए। मकान मालिक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पूजा गांव मुड़िया निवासी राम गोपाल ने बताया कि वह रोज की तरह मंगलवार की रात भी परिवार के साथ सो रहे थे। रात में किसी समय चोरों ने पीछे की दीवार में नकब लगा दी और घर में घुस गए। चोर बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे 15 हजार रुपए और करीब डेढ़ लाख के जेवर चोरी कर ले गए। इसके अलावा कमरे में रखा सारा सामान खंगाल डाला।  सुबह सोकर उठने पर उन्हें चोरी होने की जानकारी हुई। चोरी की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मकान मालिक और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। मकान मालिक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।पुलिस छानबीन कर रही है। प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के ...

लखीमपुर-खीरी।सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल लखीमपुर खीरी में चल रहे ग्रीष्मावकाश शिविर में आज बच्चों ने दिन का प्रारंभ जुंबा और योगाभ्यास द्वारा किया

Image
*शिविर का सातवां दिन रहा कला,खेल और कौशल प्रदर्शन के नाम* *बच्चों के कौशल विकास के लिए विद्यालय का प्रयास प्रशंसनीय :-- डीआईओएस देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर-खीरी।सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल लखीमपुर खीरी में चल रहे ग्रीष्मावकाश शिविर में आज बच्चों ने दिन का प्रारंभ जुंबा और योगाभ्यास द्वारा किया।एक जोश और उत्साह से भरे प्रारंभ के बाद बच्चों ने रोमांचक खेलों का आनंद उठाया।बच्चो ने खेलों का भी अभ्यास किया। बच्चों ने शिविर में सीखे कौशालो का मंच पर प्रदर्शन का अभ्यास किया। शिविर में बच्चे खेल और कौशल दोनो में प्रवीणता प्राप्त कर रहे हैं। आज के दिन अतिथि के रूप में डीआईओएस श्री महेंद्र प्रताप सिंह जी ने शिविर का भ्रमण किया। वे बच्चो के उत्साह को देखकर आश्चर्यचकित थे। उन्होंने कहा कि बच्चों के हित और समग्र विकास हेतु इस तरह के कार्यक्रम आज के समय की आवश्यकता है और विद्यालय प्रबंधन द्वारा निस्संदेह प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है।बताते चले शिविर सम्पति की ओर है इस आठ दिवसीय ग्रीष्म अवकाश शिविर का दिनांक 23 मई को शाम 4:30 कार्यक्रम प्रस्तावित है |

निघासन खीरी।बेलरायां तिकुनिया मार्ग पे बंजरिया पुल के पास अज्ञात वाहन ने मोटर साईकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मोटर साईकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Image
बंजरिया पुल के पास हुआ भयंकर ऐक्सिडेंट एक युवक की मौक़े पर हुई मौत देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। निघासन खीरी।बेलरायां तिकुनिया मार्ग पे बंजरिया पुल के पास अज्ञात वाहन ने मोटर साईकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मोटर साईकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मृतक मोटर साईकिल सवार की पहचान निघासन कोतवाली क्षेत्र के रकेहटी निवासी गौरव चतुर्वेदी नाम बताया जा रहा है। इस घटना की सुचना सिंगाही पुलिस को दी गई मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस ने मृतक गौरव चतुर्वेदी का शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लखीमपुर खीरी भेजते हुए जॉच पड़ताल में जुट गई है। इस घटना की सुचना मृतक गौरव चतुर्वेदी के परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें ये घटना सिंगाही थाना क्षेत्र के बेलरायां तिकुनिया मार्ग पर स्थित बंजरिया पुल के पास की है जहा अज्ञात वाहन ने मोटर साईकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी और वाहन सहित चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है। इस ऐक्सिडेंट से मोटर साईकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम गौरव चतुर्वेदी नि...

लखीमपुर/मोहम्मदी /खीरी।हफ्ता नहीं दिया तो बस नहीं चलने देंगे चारों लोगों ने पिस्टल से फायर कर फैलाई दहशत,बस में की तोड़फोड़

हफ्ता नहीं दिया तो बस नहीं चलने देंगे चारों लोगों ने पिस्टल से फायर कर फैलाई दहशत,बस में की तोड़फोड़ देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर/मोहम्मदी /खीरी।दिल्ली से मोहम्मदी आ रही बस को कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में गांव गौकन के पास बस को चार लोगों ने रोक लिया। आरोप है कि पिस्टल से हवाई फायर कर दहशत फैला दी। बस में भी तोड़फोड़ की। हफ्ता न देने पर बस नहीं चलने देने की धमकी देते हुए भाग गए। मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने बस चालक की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ रंगदारी आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाली व कस्बा मोहम्मदी के मोहल्ला मोहम्मदी सराय निवासी गुफरान ने बताया कि वह बस चालक है। बुधवार को वह दिल्ली से बस लेकर मोहम्मदी आ रहा था। सुबह करीब छह बजे गांव गौकन के पास पहुंचा था। तभी अफसर पुत्र जमानत, मोसिन पुत्र दलबीर, पप्पू, व तसलीम निवासी मोहल्ला शुक्लापुर ने उसकी बस रोक ली और हफ्ता मांगने लगे। उसने जब विरोध किया तो पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। इससे मौके पर दहशत व्याप्त हो गई। बस में सवार यात्री भी सहम गए।आरोप है कि चारों आरोपियों ने बस में तोड़फोड़ की। शीशे आदि तोड़ दिए। धमकी दी कि हफ...

भाग्य में जो लिखा है, वही मिलेगा- संत हरि प्रेमप्रकाशी हर्षोउल्लास से मनाया स्वामी हरिदास राम महाराज जी का 95 वां जन्मोत्सव

Image
       भाग्य में जो लिखा है, वही मिलेगा- संत हरि प्रेमप्रकाशी हर्षोउल्लास से मनाया स्वामी हरिदास राम महाराज जी का 95 वां जन्मोत्सव देश का दर्पण दैनिक न्यूज़ खैरथल  अमित शर्मा : खैरथल प्रेम प्रकाश आश्रम खैरथल के संत हरीश प्रेमप्रकाशी ने कहा कि जिसके भाग्य में जो लिखा है, उसे वही मिलेगा और परेशान होने से कुछ अतिरिक्त प्राप्त नहीं होने वाला। सर्वोच्च सत्ता ईश्वर के ही हाथ में है। ये प्रवचन संत हरि प्रेमप्रकाशी ने बुधवार को प्रेम प्रकाश आश्रम खैरथल में स्वामी हरिदास राम महाराज के 95 वे जन्मोत्सव के तहत आयोजित सतसंग प्रवचन कार्यक्रम के दौरान कहे। उन्होने कहा की इस शरीर में जो आत्मा है, वही सच्ची तथा अमर है। सतसंग- प्रवचन के दौरान संत उमेशलाल प्रेमप्रकाशी, भगत माणकचंद ने सत्संग-प्रवचन के माध्यम से स्वामी हरिदास राम महाराज जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। स्वामी हरिदास राम महाराज के 95 वे जन्मोत्सव के तहत बुधवार को प्रातः 8 बजे पाठो का भोग लगाया गया। इस दौरान सुबह 8:30 बजे कन्या भोज, साय 4 बजे से 6 बजे तक सत्संग प्रवचन शाम 6:30 बजे केक काटकर स्वामी हरिदास राम महाराज जी का 95 वा जन्मोत्सव हर्षो...

भाग्य में जो लिखा है, वही मिलेगा- संत हरि प्रेमप्रकाशी हर्षोउल्लास से मनाया स्वामी हरिदास राम महाराज जी का 95 वां जन्मोत्सव

Image
         भाग्य में जो लिखा है, वही मिलेगा- संत हरि प्रेमप्रकाशी हर्षोउल्लास से मनाया स्वामी हरिदास राम महाराज जी का 95 वां जन्मोत्सव देश का दर्पण दैनिक न्यूज़ खैरथल  अमित शर्मा : खैरथल प्रेम प्रकाश आश्रम खैरथल के संत हरीश प्रेमप्रकाशी ने कहा कि जिसके भाग्य में जो लिखा है, उसे वही मिलेगा और परेशान होने से कुछ अतिरिक्त प्राप्त नहीं होने वाला। सर्वोच्च सत्ता ईश्वर के ही हाथ में है। ये प्रवचन संत हरि प्रेमप्रकाशी ने बुधवार को प्रेम प्रकाश आश्रम खैरथल में स्वामी हरिदास राम महाराज के 95 वे जन्मोत्सव के तहत आयोजित सतसंग प्रवचन कार्यक्रम के दौरान कहे। उन्होने कहा की इस शरीर में जो आत्मा है, वही सच्ची तथा अमर है। सतसंग- प्रवचन के दौरान संत उमेशलाल प्रेमप्रकाशी, भगत माणकचंद ने सत्संग-प्रवचन के माध्यम से स्वामी हरिदास राम महाराज जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। स्वामी हरिदास राम महाराज के 95 वे जन्मोत्सव के तहत बुधवार को प्रातः 8 बजे पाठो का भोग लगाया गया। इस दौरान सुबह 8:30 बजे कन्या भोज, साय 4 बजे से 6 बजे तक सत्संग प्रवचन शाम 6:30 बजे केक काटकर स्वामी हरिदास राम महाराज जी का 95 वा जन्मोत्सव हर्...

राजस्थान पुलिस की संकटग्रस्त मानव जीवन को बचाने के लिए विशेष पहल* फेसबुक-इंस्टाग्राम पर सेल्फ हार्म,अवसाद या आत्महत्या की मंशा वाले संदेशों का होगा त्वरित विश्लेषण

Image
भूमी विवाद में एक अधेड़ की पिटई । प्राथमिकी दर्ज। पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में रविवार की देर रात भूमि विवाद में अधेड़ की जमकर पिटाई। गंभीर  रूप से घायल अधेड़ को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया। अधेड की हत्या के प्रयास को लेकर मिली आवेदन के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। अधेड़ को बुरी तरह घायल करने वाले दोनों लोग पर पत्रकार की हत्या करने के प्रयास के साथ अन्य अपराधिक मामले से भी जुड़े हैं।       मिली जानकारी अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र राघोपुर नरसंडा पंचायत के वार्ड संख्या 05 के बाजितपुर गांव निवासी विमल मिश्र पिता स्वर्गीय रामपुकार  मिश्र ने भूमि विवाद में मार पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल करने को लेकर थाना में आवेदन दिया है। प्राथमिकी आवेदन में बताया कि रविवार की देर रात राघोपुर नरसंडा पंचायत वार्ड संख्या 05 बाजितपुर गांव निवासी विश्वनाथ कुमर पिता स्वर्गीय जीवानंद कुमर एवम पंकज कुमार पिता स्वर्गीय मुन्ना कुमर ने उनके खरीदी गई भूमि पर नापी के बाद गाड़े पिलर को उखाड़ फेंख दिया। जब रविवार की देर शाम पीलल उखाड़ने की  पूछने गया तो उनके साथ दोनो व्यक्ति ...

राजस्थान पुलिस की संकटग्रस्त मानव जीवन को बचाने के लिए विशेष पहल* फेसबुक-इंस्टाग्राम पर सेल्फ हार्म,अवसाद या आत्महत्या की मंशा वाले संदेशों का होगा त्वरित विश्लेषण

*राजस्थान पुलिस की संकटग्रस्त मानव जीवन को बचाने के लिए विशेष पहल* फेसबुक-इंस्टाग्राम पर सेल्फ हार्म,अवसाद या आत्महत्या की मंशा वाले संदेशों का होगा त्वरित विश्लेषण देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी अब राजस्थान पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सेल्फ हार्म (स्वयं को नुकसान कारित करना), मानसिक अवसाद की स्थिति में प्रतिक्रिया या आत्महत्या की मंशा या भावना लिए हुए पोस्ट का त्वरित विश्लेषण कर संकटग्रस्त मानव जीवन को बचाने के लिए भरसक प्रयास करेगी। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म  पर इस प्रकार के संदेश मिलने पर तकनीकी विश्लेषण के जरिए पीड़ित तक पहुंचकर समझाइश और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री उत्कल रंजन साहू ने इस पहल का उद्देश्य अवसाद या निराशा की स्थिति में आत्मघाती कदम उठाने की मंशा वाले व्यक्तियों तक पहुंचकर अनमोल मानवीय जीवन की रक्षा करना है। इस सम्बंध में जयपुर एवं जोधपुर के पुलिस आयुक्त, महानिरीक्षक, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो, जयपुर एवं जोधपुर के पुलिस उपायुक्त तथा जीआरपी जोधपुर एवं अजम...

बिजली-पानी की आपूर्ति से जुड़े अधिकारी नहीं छोड़ेंगे मुख्यालय*बिजली-पानी की आपूर्ति से जुड़े अधिकारी नहीं छोड़ेंगे मुख्यालय* देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी गर्मी के मौसम में प्रदेशवासियों को बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन दोनों विभागों से जुड़े अधिकारियों को बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री ने काफी सख्ती की है। सीएम भजनलाल ने ऊर्जा और पीएचईडी मंत्रियों को पानी-बिजली की बढ़ी हुई मांग के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए प्रभावी प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य सचिव को भी गर्मी के मौसम में बिजली की समस्याओं के निराकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सतत निगरानी और विभागों के मध्य समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को पीक लोड की स्थिति में भी बिजली कटौती और पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाए। स्टेट लेवल पर बनाया कंट्रोल रूम सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि विशेष रूप से ग्रामीण आबादी को बिजली कटौती और पानी की कमी से संबंधित किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित विभागों के अधिकारी मुख्यालय पर ही रहें और बिना पूर्व सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ें। पीएचईडी विभाग की ओर से गर्मी के दौरान पेयजल संबंधी सभी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां 0141-2222585 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसी प्रकार, बिजली आपूर्ति सम्बन्धी समस्याओं की शिकायत विभिन्न डिस्कॉम्स द्वारा संचालित किए जा रहे हेल्पलाइन नम्बरों या बिजली मित्र एप पर की जा सकती है। सीएम भजनलाल ने कहा कि जनता को राहत पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रसार भी किया जाए और इन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य स्तर एवं जिलों में स्थापित कंट्रोल रूम सक्रियता से कार्य करें। इसके लिए उनकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए।

बिजली-पानी की आपूर्ति से जुड़े अधिकारी नहीं छोड़ेंगे मुख्यालय देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी गर्मी के मौसम में प्रदेशवासियों को बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन दोनों विभागों से जुड़े अधिकारियों को बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री ने काफी सख्ती की है। सीएम भजनलाल ने ऊर्जा और पीएचईडी मंत्रियों को पानी-बिजली की बढ़ी हुई मांग के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए प्रभावी प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य सचिव को भी गर्मी के मौसम में बिजली की समस्याओं के निराकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सतत निगरानी और विभागों के मध्य समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को पीक लोड की स्थिति में भी बिजली कटौती और पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाए। स्टेट लेवल पर बनाया कंट्रोल रूम सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि विशेष रूप से ग्रामीण आबादी को बिजली कटौती और पानी की कमी से संबंधित किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्र...

बिजली-पानी की आपूर्ति से जुड़े अधिकारी नहीं छोड़ेंगे मुख्यालय

      बिजली-पानी की आपूर्ति से जुड़े अधिकारी नहीं छोड़ेंगे मुख्यालय देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी गर्मी के मौसम में प्रदेशवासियों को बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन दोनों विभागों से जुड़े अधिकारियों को बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री ने काफी सख्ती की है। सीएम भजनलाल ने ऊर्जा और पीएचईडी मंत्रियों को पानी-बिजली की बढ़ी हुई मांग के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए प्रभावी प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य सचिव को भी गर्मी के मौसम में बिजली की समस्याओं के निराकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सतत निगरानी और विभागों के मध्य समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को पीक लोड की स्थिति में भी बिजली कटौती और पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाए। स्टेट लेवल पर बनाया कंट्रोल रूम सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि विशेष रूप से ग्रामीण आबादी को बिजली कटौती और पानी की कमी से संबंधित किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए मुख्...