लखीमपुर-खीरी।शहर की बहुत पुरानी मिश्राना चौकी कोतवाली मिश्राना चौकी की हालत बद से बद्तर कप्तान साहब इधर भी दे ध्यान दो



मिश्राना चौकी की हालत बद से बद्तर कप्तान साहब इधर भी दे ध्यान



देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।

लखीमपुर-खीरी।शहर की बहुत पुरानी मिश्राना चौकी कोतवाली सदर से चंद कदम दूर है शहर की मेन रोड़ भारी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में काफी पुरानी मिश्राना चौकी पर न किसी जन प्रतिनिधियों की नजर जाती न ही पुलिस अधीक्षक खीरी की हर चौकी थानों की कायाकल्प पलटने वाले पुलिस अधीक्षक खीरी की नजर अभी अपनी बदहाली पर आशू बहा रही मिश्राना चौकी पर नहीं पड़ी जिसके तीन तरफ रोड और आगे खड़े जंगल पर लोगों पेशाब करने जाते जिसकी शुरुआत भीषण गंदगी में लगे जंगल से होती फिर दिखाई पड़ती बहुत पुरानी बिल्डिंग जो पूरी तरह से जर्जर होकर खंडहर में तब्दील हो चुकी है।मिश्रा चौकी को सुंदरीकरण हो जाए तो पास में स्थित चौराहा रोड़ सभी सुंदर लगने लगेगी बीच आबादी मुख्य जगह पर इतनी खराब स्थिति में मिश्राना चौकी है।जिसको देखने के बाद आसपास की लोकेशन देखने पर यही बात दिल में आएगी की अगर चौकी का सुंदरीकरण हो जाए तो आस पास कितना अच्छा लगेगा न अदर चौकी प्रभारी के लिए रूम एक कमरा वह भी बैठने के लायक नहीं वहां पर रुकने वाले सिपाहियों के लिए कोई भी सुख सुविधा के इंतजाम नहीं न कहीं फर्श न कहीं साफ सफाई देखतीं क्योंकि साफ सफाई हो ही नहीं सकती खंण्डर सी बिल्डिंग का स्वरूप ही ऐसा है।लखीमपुर शहर की देखते देखते जेल चौकी संकटा देवी चौकी महेवागंज आदि देखते देखते बन गयी लेकिन बहुत पुरानी शहर की मुख्य जगह पर स्थित मिश्राना चौकी सदैव उपेक्षा का शिकार हुई वर्तमान पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के आने के बाद लोग कयास लगा रहे थे। अब मिश्राना चौकी के दिन बहुरेंगे परंतु कुछ नहीं व जैसी थी उससे खराब स्थिति में होती जा रही जहां पर तैनात स्टाफ भी अंदर ही अंदर यह जरूर सोचता होगा जगह कितनी सुंदर चौकी की स्थिति क्या काफी बडे क्षेत्रफल को कवर करती मिश्राना चौकी पर कब जनप्रतिनिधियों की नजर पड़ेगी कब विभागीय अधिकारी जागेंगे कब जाएगा पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा का ध्यान कब होगा मिश्राना चौकी का सुंदरीकरण कब बदलेगा मिश्राना चौकी का कायाकल्प जो भविष्य के गर्भ में है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता