विश्व फुटबॉल दिवस आज :* *हर साल 25 मई को मनाया जायेगा विश्व फुटबॉल दिवस।* *संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव किया पास।* *राजस्थान के फुटबॉल कोच यशवर्धन एवं हर्षवर्धन शर्मा कर रहे हैं फुटबॉल खेल का प्रचार।



*विश्व फुटबॉल दिवस आज :* 
 *हर साल 25 मई को मनाया जायेगा विश्व फुटबॉल दिवस।* 
 *संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव किया पास।* 
 *राजस्थान के फुटबॉल कोच यशवर्धन एवं हर्षवर्धन शर्मा कर रहे हैं फुटबॉल खेल का प्रचार।* 
(देश का दर्पण न्यूज)जयपुर :- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव पास किया कि 25 मई को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में मनाया जायेगा।कोटपूतली- बहरोड़ जिले के पावटा तहसील के गांव भांकरी निवासी फुटबॉल कोच हर्षवर्धन शर्मा एवं यशवर्धन शर्मा दोनों जुड़वा भाइयों ने बताया कि यह दिन सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व वाले इतिहास के पहले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट की 100वीं वर्षगांठ का प्रतीक है। जो 25 मई, 1924 को पेरिस में ओलंपिक खेलों के दौरान आयोजित हुआ था।
 *फुटबॉल कोचो नें इम्फाल मणिपुर से कि है डिग्री प्राप्त* :- फुटबॉल कोच हषवर्धन शर्मा व यशवर्धन शर्मा दोनो जुडवां भाईयों ने हाल ही मैं अपनी डिग्री राष्ट्रीय खेल विश्वविधालय इम्फाल , मणिपुर से प्राप्त की है जो कि भारत की पहली खेल विश्वविद्यालय है। वर्तमान में दोनों जुड़वा भाई नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान, ( NSNIS) पटियाला मैं फुटबॉल से पीजी कोर्स के लिए अध्यनरत हैं। दोनो जुड़वा भाई यूनियन फुटबॉल क्लब जयपुर में शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन कैंप मे प्रशिक्षण देते हैं।
 *उच्च स्तर का खिलाडी तैयार करने का है मकशद* : हषवर्धन व यशवर्धन दोनो ने बताया की हमारा उद्देश्य राजस्थान के हर क्षेत्र से उच्च स्तर खिलाडी तैयार कर उन्हे ज्यादा से ज्यादा मेडल दिलायें |

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*