संतकबीरनगर 26 मई ,रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, लिखित आश्वासन पर दोपहर से शुरू हुआ मतदान

रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, लिखित आश्वासन पर दोपहर से शुरू हुआ मतदान

संतकबीरनगर 26 मई (पी एम ए) धनघटा तहसील क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में स्थित मतदान केंद्र पर शनिवार को होने वाले सामान्य निर्वाचन में रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ ग्रामीणों ने जमकर मतदान का विरोध किया जिसके चलते 5 घंटे तक एक भी मतदान नहीं हो सका ।घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा ब्लॉक के अधिकारी व निवर्तमान भाजपा सांसद प्रवीण निषाद, पूर्व विधायक जय चौबे क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान मौके पर पहुंच गए पहले तो ग्रामीणों को मतदान करने के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दबाव बनाया लेकिन वह किसी की नहीं माने अंत में एडीएम के लिखित आश्वासन के बाद 12:00 बजे से मतदान प्रारंभ किया गया मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक धनघटा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहनिया के प्रधान प्रतिनिधि श्याम सुंदर के नेतृत्व में महेंद्र चौधरी, कैलाश चौधरी, टुनटुन चौधरी, विष्णु देव चौधरी, साधु चौधरी, बबलू, महेश, कृष्ण प्रसाद, सुनील चौधरी, महेंद्र यादव आदि दर्जनों ग्रामीणों ने मतदान के पहले शनिवार को गांव के बाहर इकट्ठा होकर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए मतदान का बहिष्कार किया सुबह 7:00 से लेकर 12:00 तक मतदान न होने से बूथ नंबर दो पर आए कर्मचारी हैरान हो गए और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दिया मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने रोड बनाने का आश्वासन दिया उसे पर भी ग्रामीण नहीं माने जब एडीएम ने लिखित रूप में ग्रामीणों को पत्र दिया तब जाकर 12:00 से मतदान शुरू किया गया बताया जाता है कि मेहनिया के बूथ नंबर दो पर कुल 643 मतदाता है दोपहर एक बजे तक मात्र 100 वोट ही पड़े थे।


Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता