हरदोई 26 मई (पी एम ए) कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की निगरानी में मतगणना कार्मिकों का प्रथम रैण्डमाइजेशन संपन्न हुआ
जिलाधिकारी की निगरानी में संपन्न हुआ रैण्डमाइजेशन
हरदोई 26 मई (पी एम ए) कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की निगरानी में मतगणना कार्मिकों का प्रथम रैण्डमाइजेशन संपन्न हुआ। इस रैण्डमाइजेशन के माध्यम से मतगणना कार्मिकों को कोड का आवंटन हुआ तथा मतगणना कार्मिक के रूप में उनकी ड्यूटी लगी। इन कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलट व ईवीएम के वोटों की मतगणना की जाएगी। रैण्डमाइजेशन की सम्पूर्ण तकनीकी प्रक्रिया जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित मिश्रा द्वारा संपन्न करायी गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि द्वितीय रैण्डमाइजेशन के दौरान मतगणना कार्मिकों को विधानसभा आवंटित होगी। उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभागाध्यक्ष कार्मिकों के ड्यूटी आदेश सम्बंधित कर्मचारियों को प्राप्त कराना सुनिश्चित करें तथा प्रशिक्षण में उनकी प्रतिभागिता सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment