लखीमपुर-खीरी।सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल लखीमपुर खीरी में चल रहे ग्रीष्मावकाश शिविर में आज बच्चों ने दिन का प्रारंभ जुंबा और योगाभ्यास द्वारा किया
*शिविर का सातवां दिन रहा कला,खेल और कौशल प्रदर्शन के नाम*
देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।
लखीमपुर-खीरी।सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल लखीमपुर खीरी में चल रहे ग्रीष्मावकाश शिविर में आज बच्चों ने दिन का प्रारंभ जुंबा और योगाभ्यास द्वारा किया।एक जोश और उत्साह से भरे प्रारंभ के बाद बच्चों ने रोमांचक खेलों का आनंद उठाया।बच्चो ने खेलों का भी अभ्यास किया। बच्चों ने शिविर में सीखे कौशालो का मंच पर प्रदर्शन का अभ्यास किया। शिविर में बच्चे खेल और कौशल दोनो में प्रवीणता प्राप्त कर रहे हैं। आज के दिन अतिथि के रूप में डीआईओएस श्री महेंद्र प्रताप सिंह जी ने शिविर का भ्रमण किया। वे बच्चो के उत्साह को देखकर आश्चर्यचकित थे। उन्होंने कहा कि बच्चों के हित और समग्र विकास हेतु इस तरह के कार्यक्रम आज के समय की आवश्यकता है और विद्यालय प्रबंधन द्वारा निस्संदेह प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है।बताते चले शिविर सम्पति की ओर है इस आठ दिवसीय ग्रीष्म अवकाश शिविर का दिनांक 23 मई को शाम 4:30 कार्यक्रम प्रस्तावित है |
Comments
Post a Comment