बीकानेर : शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने संघ सविधान के अनुसार प्रदेश कार्यकारणी का एक वर्ष के लिए गठन किया है।
शिक्षक संघ रेसटा की प्रदेश कार्यकारणी में बीकानेर के सारस्वत सभाध्यक्ष, विश्नोई कोषाध्यक्ष व शर्मा बने विधि सहलाकार,
बीकानेर : शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने संघ सविधान के अनुसार प्रदेश कार्यकारणी का एक वर्ष के लिए गठन किया है। प्रदेश कार्यकारणी में काशी सारस्वत खाजूवाला को प्रदेश सभाध्यक्ष,श्याम सुन्दर बिश्नोई,बीकानेर को प्रदेश कोषाध्यक्ष नवलसिंह मीना,झालावाड़ को प्रदेश महामंत्री,सफी मोहम्मद मंसूरी,राजसंमद को प्रदेश संरक्षक,अधिवक्ता हनुमान प्रसाद शर्मा,बीकानेर को प्रदेश विधि सहलाकार,राजीव चौधरी,
खैरथल-तिजारा को प्रदेश मीडिया चेयरपर्सन,मंशाराम खिजुरी,सवाईमाधोपुर को प्रदेश वरिष्ट उपाध्यक्ष,लाखनसिंह गुर्जर,चितौड़गढ़ को प्रदेश महासचिव,राजेश रेबारी,सवाई माधोपुर को प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त कर राज्य भर में संघ व शिक्षक हितों के लिए कार्य करने के निर्देश दिए है।
Comments
Post a Comment