लखीमपुर खीरी।थाना खीरी क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव की नाबालिक लड़की को थाना लहरपुर जनपद सीतापुर क्षेत्र के एक गाँव निवासी लड़के के द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने का मामले सामने आया है।

नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का लगाया आरोप

देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। 

लखीमपुर खीरी।थाना खीरी क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव की नाबालिक लड़की को थाना लहरपुर जनपद सीतापुर क्षेत्र के एक गाँव निवासी लड़के के द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने का मामले सामने आया है।मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए पीड़िता विधवा महिला ने 17 मई 24 को थाना खीरी पुलिस को शिकायत पत्र दिया था लेकिन पुलिस पीड़िता से नाबालिक होने का प्रमाण मांग रही थी और अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।इस सम्बन्ध में 24 मई 2024 को पीड़िता विधवा महिला ने पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद शाहा से मिलकर शिकायत पत्र सौंपा है और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है वहीं एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना खीरी पुलिस को मामले में जांच के आदेश दिए हैं।पीड़िता का कहना है कि एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहले वह खीरी पुलिस के पास दौड़ लगाती रही लेकिन महिला अपराधों पर खीरी थाने की पुलिस हल्के में ले रहीं हैं और कार्रवाई नहीं कर रही है इसलिए वह पुलिस अधीक्षक से मिली है और एफआईआर दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है।थाना खीरी क्षेत्र की पुलिस चौकी ओयल के अंतर्गत एक विधवा महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर बताया है कि उसकी नाबालिक पुत्री जिसकी उम्र करीब 16 वर्ष की है जो 17 मई 24 को सीतापुर रोड पर आकर एक लड़के के साथ चली गई है जिसको भगाने में गाँव के ही एक व्यक्ति का हांथ है।पीड़िता का कहना है कि लड़की जिस गाँव में गई है वहां पहले से ही उसकी बड़ी लड़की की ससुराल है जहां उसकी छोटी लड़की जाती रहती थी और वहीं गाँव के एक लड़के की जान पहचान हो गई थी।पीड़िता का आरोप है कि उसकी लड़की उसी गाँव के लड़के के साथ गई है और अपने सभी कागज,आधार कार्ड साथ ले गई है।पीड़िता का कहना है कि मेरी लड़की बाहर रहकर काम करने गई थी वहीं पर अपना आधार कार्ड संशोधन करा लिया और उसके अनुसार वह बालिक है जबकि स्कूल में अभी दर्ज अभिलेख में नाबालिक है।इस समय स्कूल बंद हैं इसलिए वहां से कोई दस्तावेज नहीं मिल रहे हैं।पीड़िता ने बताया है यदि मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वह पुलिस अधीक्षक खीरी से मिलकर मामले को लेकर कार्रवाई की मांग करेगी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता