_राजस्थान के पाली जिले के सोजत मे ध्वस्त क़ानून व्यवस्था का एक नज़ारा ऐसा भी.....

_राजस्थान के पाली जिले के सोजत मे ध्वस्त क़ानून व्यवस्था का एक नज़ारा ऐसा भी......._

*प्रदेश की संवेदनशील भजनलाल सरकार को बदनाम करने व मुख्यमंत्री की छवि ख़राब करने के बहुत बड़े षड़यंत्र मे जुटी सोजत पुलिस,स्थानीय पुलिस अधिकारियो ने बदमाशों से डील कर पहले एक तरफ़ा कार्यवाई करते हुए सरकारी अध्यापक व उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया, उसके बाद एक पत्रकार की टाँगे तुड़वा दी वह भी बदमाशों से मोटे पैसे लेकर....अब कोई कार्यवाई नही कर रहे है बदमाशों के खिलाफ*

भजनलाल सरकार को बदनाम करने व बदमाशों का सपोर्ट करने मे सूत्रों अनुसार स्थानीय भाजपा विधायक शोभा चौहान और उनके आरएएस पति राजेश चौहान का भी नाम आ रहा है सामने, जो पुलिस पर बदमाशों पर कार्यवाई नही करने का जबरदस्त दबाव बना रहे है।

स्थानीय विधायक शोभा चौहान से बात करने की कोशिश की लेकिन बात नही हुई, विधायक पति राजेश चौहान से बात करने पर उन्होंने बताया की मेरा इस मामले से कोई लेना देना नही न हम बदमाशों को सपोर्ट करते है पुलिस को सही कानूनी कार्यवाई करनी चाहिए।

पाली के एसपी और आईजी से बड़ा सवाल - जनता के भरे टैक्स से तनख्वाह लेने वाले लोकसेवको पत्रकार के पैर तोड़ने वाले सोजत पुलिस के खासमखास और 
कमाऊपूत बदमाश कब गिरफ्तार होंगे?????

भजनलाल सरकार की जीरो टोलोरेंस नीति व क़ानून राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम के पत्र पर पुलिस मुख्यालय से पत्रकारो के सम्बंध मे जारी सर्कुलर की सरेआम धज्जियाँ उड़ा रही सोजत पुलिस सरेआम 

सूत्रों अनुसार सोजत पुलिस थाना मे लगे सब इंस्पेक्टर किशनलाल बिश्नोई, थानाधिकारी कपूराराम चौधरी ने बदमाश भंवर सिंह सांडिया व उसके बेटे मूल सिंह से की थी दो बहुत बड़ी डील 

इस पुरे मामले पर सोजत के डिप्टी एसपी देरावर सिंह सोढा एक दम चुप है क्यूंकि बदमाश इनकी जाति के तो इनका चुप रहना ही बहुत कुछ जनता को बता देता है बहुत कुछ 

इस डील मे भंवर सिंह सांडिया और उसके बेटे ने सोजत पुलिस को मोटे पेसो मे मैनेज कर पहले एक सरकारी अध्यापक तेजसिंह के साथ शनिवार को स्कूल जाकर मारपीट करने व अध्यापक पर अपने साथ गए लोगो से एससी/एसटी एट्रोसिटी का मुक़दमा दर्ज करवाकर 24-48 घंटे जेल मे रखवाकर राजकीय सेवा से बर्खास्त करवाने की बनाई थी योजना लेकिन यह योजना हो गई फ़ैल 

सरकारी अध्यापक व उनकी पत्नी ने भंवर सिंह सांडिया के साथ मारपीट की ऐसा वीडियो के आधार पर बताया जा रहा उस वीडियो मे एक मिश्रिलाल मेघवाल भी सरकारी अध्यापक पर पाइप से हमला कर पीटता हुआ स्पष्ट नज़र आ रहा, लेकिन सोजत पुलिस के महान सब इंस्पेक्टर किशनलाल बिश्नोई ने केवल सरकारी अध्यापक और उनकी पत्नी को ही शांतिभंग के आरोप मे गिरफ्तार किया था। पाइप से मारपीट करने वाले मिश्रिलाल को गिरफ्तार ही नही किया पुलिस की इस एकतरफा कार्यवाई से स्पष्ट है यह किशनलाल और सोजत पुलिस बदमाशों के साथ षड़यंत्र मे शामिल है 

बदमाश भंवर सिंह सांडिया का षड़यंत्र फ़ैल होने के बाद इस बदमाश और उसके बेटे ने फिर सोजत पुलिस के पुलिस अधिकारियो से एक और डील की वह डील थी सरकारी अध्यापक की तरफ से दर्ज मामले मे गवाह पत्रकार विनोद व्यास को जान से मारने की लेकिन यह षड़यंत्र भी फ़ैल हो गया हाँ पत्रकार की टाँगे जरूर टूट चुकी है 

ठीक इसी तरह पत्रकार के ऊपर हमला होने के बाद पत्रकार द्वारा दिए गए लिखित मजमुन मे से थानाधिकारी द्वारा कुछ तथ्यों को जानबूझकर नज़र अंदाज़ कर इस मामले मे डकैती की धारा,आईपीसी की धारा 120बी जानबूझकर नही लगाना और घटना के बाद अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नही करना यह बताता है की पुलिस इन बदमाशों को बचाने मे जुटी है 

इस पुरे मामले को देखकर राजपुरोहित,ब्राह्मण,विप्र समाज व वास्तविक पत्रकारों मे जबरदस्त रोष व्याप्त है और सोजत पुलिस के इस कारनामें से भजनलाल सरकार की हो रही है जमकर बदनामी

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता