लखीमपुर खीरी।शुक्रवार को वर्तमान समय में खरीफ फसलों की बुवाई का कार्य चरम पर है जिस हेतु समस्त उर्वरक पर्याप्त मात्रा में जनपद में उपलब्ध है।उक्त आशय की जानकारी उप निदेशक कृषि अरविंद मोहन मिश्र ने दी

खीरी में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता : डीडी कृषि

देश का दर्पण /सुनहरा ब्यूरो।

लखीमपुर खीरी।शुक्रवार को वर्तमान समय में खरीफ फसलों की बुवाई का कार्य चरम पर है जिस हेतु समस्त उर्वरक पर्याप्त मात्रा में जनपद में उपलब्ध है।उक्त आशय की जानकारी उप निदेशक कृषि अरविंद मोहन मिश्र ने दी।उन्होंने बताया कि शासन से जनपद हेतु माह मई 2024 तक यूरिया 39040 मी0टन, डीएपी 6740 मी0टन,एनपीके 9000 मी0टन, एमओपी 300 मी०टन एवं एसएसपी 11200 मी०टन का लक्ष्य आवंटित है, जिसके सापेक्ष जनपद में यूरिया 56901 मी०टन, डीएपी 7027 मी0टन, एनपीके 6579 मी0टन, एमओपी 807 मी0टन एवं एसएसपी 16237 मी0टन की उपलब्धता है।इस प्रकार जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता बनी हुयी है और कहीं भी यूरिया सहित अन्य फास्फेटिक उर्वरकों की कोई कमी नहीं है।

*एमआरपी से अधिक मूल्य पर खाद बेचने पर होगी कठोर कार्रवाई, कंट्रोल रूम में दर्ज कराए शिकायत*
*कंट्रोल रूम नंबर 7289036484" पर दर्ज करायें शिकायत, तत्परता से होगा निराकरण*
किसान भाईयों से अपील करते हुए डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्र ने कहा कि अपनी आवश्यकतानुसार जोत बही/खतौनी के अनुसार उर्वरक अपने नजदीकी निजी/सहकारी क्षेत्र के उर्वरक प्रतिष्ठान से पीओएस मशीन के माध्यम से आधार कार्ड से प्राप्त करें। किसान भाईयों से यह भी अपील की जाती है कि यदि कोई उर्वरक विक्रेता बोरे पर अंकित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरकों की बिक्री करता है अथवा किसी भी अनुदानित उर्वरकों के साथ कोई अन्य उत्पाद की टैगिंग करता है तो इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर "7289036484" पर अपनी शिकायत दर्ज करायें, प्राप्त शिकायत का तत्परता से निराकरण किया जायेगा। साथ ही किसान भाइयों से अपील है कि गन्ने की फसल में अनावश्यक रूप से अतिरिक्त टॉप ड्रेसिंग न करें क्योंकि अत्यधिक टॉप ड्रेसिंग से फसल की गुणवत्ता एवं उत्पादन में ह्रास होने की अधिक सम्भावना बनी रहती है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता