लखीमपुर खीरी,बिजली खंभे से टकराई मोपेड, 15 साल के किशोर की मौत, साथी घायल
बिजली खंभे से टकराई मोपेड, 15 साल के किशोर की मौत, साथी घायल
देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।
लखीमपुर खीरी।के उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर में किशोर की मोपेड बिजली खंभे से टकरा गई।हादसे में मोपेड चला रहा गांव कलवारी निवासी 15 वर्षीय मुस्तकीम पुत्र असगर की सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से जान चली गई।मोपेड पर पीछे बैठा गांव निवासी 15 वर्षीय अरबाज पुत्र सज्जन चोटिल हो गया।जानकारी के अनुसार मुस्तकीम गांव में परचून की दुकान चलाता था।वह शुक्रवार तड़के अरबाज के साथ मोपेड से सामान खरीदने इब्राहिमपुर गया था।वापस घर जाते समय रास्ते में हादसा हो गया।जिसमें दोनों घायल हो गए।मुस्तकीम के सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।मुस्तकीम को परिजन निजी वाहन से जिला अस्पताल शाहजहांपुर ले गए।
वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव घर ले आए।मुस्तकीम की मौत से घर में कोहराम मच गया।उसके बड़े भाई की हाल ही में बीमारी से मौत हो गयी थी।जिसका चालीसवां पिछले सप्ताह हुआ था।मुस्तकीम पांच भाइयों में सबसे छोटा था।दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।
Comments
Post a Comment