राजस्थान पुलिस की संकटग्रस्त मानव जीवन को बचाने के लिए विशेष पहल* फेसबुक-इंस्टाग्राम पर सेल्फ हार्म,अवसाद या आत्महत्या की मंशा वाले संदेशों का होगा त्वरित विश्लेषण
भूमी विवाद में एक अधेड़ की पिटई । प्राथमिकी दर्ज।
पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में रविवार की देर रात भूमि विवाद में अधेड़ की जमकर पिटाई। गंभीर
रूप से घायल अधेड़ को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया। अधेड की हत्या के प्रयास को लेकर मिली आवेदन के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। अधेड़ को बुरी तरह घायल करने वाले दोनों लोग पर पत्रकार की हत्या करने के प्रयास के साथ अन्य अपराधिक मामले से भी जुड़े हैं।
मिली जानकारी अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र राघोपुर नरसंडा पंचायत के वार्ड संख्या 05 के बाजितपुर गांव निवासी विमल मिश्र पिता स्वर्गीय रामपुकार
मिश्र ने भूमि विवाद में मार पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल करने को लेकर थाना में आवेदन दिया है। प्राथमिकी आवेदन में बताया कि रविवार की देर रात राघोपुर नरसंडा पंचायत वार्ड संख्या 05 बाजितपुर गांव निवासी विश्वनाथ कुमर पिता स्वर्गीय जीवानंद कुमर एवम पंकज कुमार पिता स्वर्गीय मुन्ना कुमर ने उनके खरीदी गई भूमि पर नापी के बाद गाड़े पिलर को उखाड़ फेंख दिया। जब रविवार की देर शाम पीलल उखाड़ने की
पूछने गया तो उनके साथ दोनो व्यक्ति मिलकर गाली देते हुए जानलेवा हमला कर दिया।जिस कारण उनके पेट, नाक, गर्दन, अंगुली में काफी गंभीर से चोट आई है। वहीं चुनचुन कुमर द्वारा गर्दन में गमछा लपेट कर गिराकर जानलेवा हमला किया। गर्दन में गमछा लपेट कर काफी जोर से गिराकर मारने के कारण पीड़ित अधेड़ की घिघियाने की आवाज सुन कर ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। जिसके बाद परिजन उन्हें पी एच सी ले गया। जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष मई23में विश्वनाथ कुमर उर्फ चुनचुन कुमर द्वारा दैनिक समाचार पत्र के संवादाता को महुआ अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा भूमि पर निकले 145के आदेश पर जबरन घर बनाने मामले में कवरेज करने पर रस्सी बांध कर जानलेवा हमला किया गया था। जिसको लेकर पातेपुर थाना में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके अतिरिक्त दोनो आरोपी जालसाजी समेत कई मामले से जुड़े हुए हैं ।
Comments
Post a Comment