Jaipurनगर निगम ग्रेटर जयपुर की टीम द्वारा कचरा डिपो को हटाकर बनाया ऑटो टैक्सी स्टैंड

नगर निगम ग्रेटर जयपुर की टीम द्वारा कचरा डिपो को हटाकर बनाया ऑटो टैक्सी स्टैंड
वार्ड 81 में चल रहा है ‘‘फोटो खींचो अभियान’’
जयपुर, 22 मई। नगर निगम ग्रेटर की टीम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत श्रेष्ठ रैंक लाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है बुधवार को वार्ड नं. 81 को आदर्श एवं आत्मनिर्भर वार्ड बनाने की दृष्ट्रिगत एक नई पहल की गई जिसके अन्तर्गत वार्ड नं. 81 में स्थित दुर्गापुरा रेल्वे स्टेशन के प्रवेश द्वार नम्बर 2, रघु विहार पार्क के बाहर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक बड़े कचरा डिपो को हटाकर उस स्थान पर वार्ड नंबर 81 का एक ऑटो टैक्सी स्टैंड बना दिया गया साथ ही टैक्सी ड्राइवरों को ही उस स्थान की साफ-सफाई रखने की जिम्मेदारी सौंप दी और अपील कि की आगे से इस स्थान पर कचरा डिपो नहीं बनना चाहिए। ऑटो टैक्सी स्टैंड का विधि-विधान से पूजन कर सभी का मुंह मीठा करवा कर किया गया। इसके साथ साथ ही नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, फिनिलूप संस्था और नेचर ग्रीन कंपनी की पूरी टीम के साथ वार्डवासियों से घर घर जाकर अपील कि आप सभी संकल्प लें कि हम हमारे वार्ड नंबर 81 जयपुर नगर निगम ग्रेटर को स्वच्छ , साफ-सुथरा, सुंदर और एक आदर्श एवं मॉडल वार्ड बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और सूखा गीला कचरा अलग-अलग करके कचरा गाड़ी में ही डालेंगे कचरा सड़क पर नहीं फैलाएंगे और न ही किसी और को फैलाने देंगे और अगर कोई व्यक्ति हमारे वार्ड में कचरा सड़क पर फैलायेगा तो उसे रोकेंगे टोकेंगे और फिर भी नहीं मानेगा तो उसकी फोटो खींचेंगे और कचरा सड़क पर फैलाने वाले का फोटो और वीडियो टीम को भेजे फिर उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही और जुर्माना नगर निगम ग्रेटर द्वारा करवाया जायेगा ।
सभी वार्डवासियों से अभियान में साथ और सहयोग कर वार्ड को आदर्श एवं मॉडल वार्ड बनाने की अपील की। इसी के साथ मुरलीपुरा जोन में कचरा बाहर फेंकने वालों पर 2 हजार का जुर्माना किया।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*