राजस्थान भरतपुर के खैरथल में हरियाली फीडर की विद्युत आपूर्ति पूरे दिन रही बंद लोगों का गर्मी से हुआ बुरा हाल* *कई वार्डों की पेयजल सप्लाई भी हुई ठप*
*खैरथल में हरियाली फीडर की विद्युत आपूर्ति पूरे दिन रही बंद लोगों का गर्मी से हुआ बुरा हाल*
*कई वार्डों की पेयजल सप्लाई भी हुई ठप*
*देश का दर्पण दैनिक न्यूज़ खैरथल अमित शर्मा*
खैरथल शहर में हरियाली फीडर शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से शाम तक बंद रहा जिसे लोगों का गर्मी के मौसम में जीना मुहाल हो गया आए दिन हरियाली फीडर में तकनीकी खराबी के चलते कई कई घंटे बिजली गुल रहती है जिसे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 9:00 बजे गायत्री मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते यह फीडर बंद रहा और हीरो होंडा शोरूम मातौर रोड के पास लगे ट्रांसफार्मर में भी चिंगारियां उठने लगी वही इस फीडर से वार्ड नं 16 18 19 मंडी एरिया सहित अनेक वार्ड बिजली सप्लाई से प्रभावित रहे जिसे आम जन में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है वहीं पुरानी मंडी पंजाब नेशनल बैंक के पास पानी की पाइपलाइन खोदते समय जेसीबी से 11000 की केबल कट गई वहीं कई वार्डों में जलदाय विभाग की ओर से खोले जाने वाली पेयजल आपूर्ति भी बंद रही जिसे लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए
Comments
Post a Comment