लखीमपुर-खीरी।सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में चल रहे आठ दिवसीय ग्रीष्मावकाश शिविर का आज समापन हो गया


सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल लखीमपुर खीरी में भव्यता के साथ संपन्न हुआ 


देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।

लखीमपुर-खीरी।सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में चल रहे आठ दिवसीय ग्रीष्मावकाश शिविर का आज समापन हो गया। इस शिविर में बच्चों ने रोमांचक खेलों के साथ अन्य प्रमुख खेलों में भी प्रवीणता प्राप्त की।इसके साथ ही बच्चो ने व्यक्तित्व विकास और कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। बच्चों ने प्राप्त प्रशिक्षण का प्रदर्शन भव्यता पूर्ण ढंग से किया।कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवम मंत्रोच्चार के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद को जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्षाअल्पना सिंह जी ने सुशोभित किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में सशस्त्र सीमा बल के तृतीय वाहिनी के कमांडेंट देवा आनंद ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की ।अन्य गणमान्य अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार एन के मिश्रा एवम अन्य मुख्य पत्रकार उपस्थित थे।बच्चो द्वारा प्रस्तुत नृत्य अद्भुत थे। शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति ने समारोह का प्रमुख आकर्षण थे।इसके साथ ही गिटार के साथ प्रस्तुत गीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।अभिनय कला में पारंगत बच्चो ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मोबाइल से दूर रहने का संदेश दिया तो माइम अभिनय प्रस्तुति में बच्चों ने भोजन व्यर्थ न करने का संदेश दिया।विज्ञान के सदुपयोग आधारित लघु नाटक उद्देश्य परक थे।कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण का केंद्र शिविर की झांकी आधारित नृत्य प्रस्तुति थी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। शिविर के समापन समारोह के साथ ही कक्षा 10 वा 12के मेधावियों का सम्मान समारोह प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिला की टॉपर कक्षा 10 की छात्रा रिधिमा गुप्ता को लैपटॉप के साथ प्रोत्साहन राशि एवम ट्रॉफी प्रदान की गई।इसके साथ ही अन्य विद्यार्थियों को भी ट्रॉफी के साथ प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। प्रधानाचार्य बिनोद कुमार तिवारी ने बच्चो से उनके विचार जाने।पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम ओम फाउंडेशन की अध्यक्षा एवम विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्या श्रीमती प्रियंका गुप्ता के करकमलों द्वारा की गई। बच्चों को पुरुस्कृत कर वे अहलादित थी उन्होंने कहा कि ये गर्व का पल है।उन्होंने अभिभावकों के सहयोग के धन्यवाद भी अर्पित किया। शिविर समापन समारोह में प्रदर्शित कार्यक्रम देखकर आनंदित थी उन्होंने कहा कि बच्चों को यदि उपयुक्त अवसर और प्रोत्साहन मिले तो वे हर असंभव कार्य कर सकते है।इस कार्य के लिए उन्होंने विद्यालय प्रधानाचार्य एवम शिक्षको को भी प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक महोदय श्री आशीष कुमार गुप्ता ने सभी मेधावी विद्यार्थियों और बच्चों को बधाई दी एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।शिविर के समापन समारोह के अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य बिनोद कुमार तिवारी ने अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग और हमारे सम्मिलित प्रयास से हमारे बच्चे निस्संदेह आगे बढ़ेंगे।उपस्थित अभिभावकों ने कार्यक्रम एवम विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता