बदमाशों के धमकी और फिरौती के खेल प्रतियोगिता जयपुर पुलिस का बड़ा प्रहार* गोगामेडी केस में बंद अभियुक्त बार-बार दे रहे थे व्यवसाययों को धमकी, पुलिस ने जेल में मोबाइल फोन पहुंचने के चक्र को तोड़ा



*बदमाशों के धमकी और फिरौती के खेल प्रतियोगिता जयपुर पुलिस का बड़ा प्रहार*
  गोगामेडी केस में बंद अभियुक्त बार-बार दे रहे थे व्यवसाययों को धमकी, पुलिस ने जेल में मोबाइल फोन पहुंचने के चक्र को तोड़ा जेल कर्मियों की भी मिली भगत आई सामने, पुलिस ने धमकी के कॉल एवम् वारदात अंजाम की प्लानिंग को किया विफल , जयपुर पुलिस ने गोगामेडी मर्डर केस में बंद सुमित यादव एवं दो जेल कर्मियों सहित कुल 11 गिरफ्तार किया, पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसेफ ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पिछले कई महीनो से अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद विभिन्न गंगो के सदस्यों द्वारा जयपुर शहर में अवैध वसूली एवं एक्सटॉर्शन के लिए बार-बार लोगों को धमकी दी जा रही थी, इसी प्रकार के एक मामले में पूर्व में थाना हरमाड़ा में धनराशि नहीं देने की वजह से एक शख्स की हत्या की साजिश भी कर ली थी जिस मामले में हथियारों सहित बदमाशों को पुलिस ने दबोचा था एवं इस प्रकरण में कुल 16 बदमाश गिरफ्तार किए थे, इसके पश्चात भी लगातार कभी वैशाली नगर कभी श्याम नगर विभिन्न व्यापारियों को धमकियां एवं अवैध राशि की मांग की जा रही थी, कुछ लोग एक्सटॉर्शन की राशि गोपीनाथ रूप से भी दे देते , धमकी देने वाले सभी लोग संगठित आपराधिक गैंग से जुड़े हैं, जिनके द्वारा पूर्व में भी सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड को अंजाम दिया गया था, इस गैंग में नितिन फौजी रोहित राठौर व सुमित यादव वगैरह अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में पूर्व से बंद चल रहे हैं, उपयुक्त घटनाक्रम के मध्य नजर उचित कार्रवाई के लिए कैलाश चंद्र बिश्नोई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम के निकटतम सुपरविजन में श्री अमित कुमार पुलिस आयुक्त जिला जयपुर पश्चिम को निर्देशित किया गया, जिस पर अमित कुमार पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर ने नीरज पाठक आरपीएस अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के निकटतम सुरभि सुपरविजन में श्री जहीर अब्बास पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी पुलिस थाना चित्रकूट दिलीप खदाव, पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी पुलिस थाना हरमाड़ा सुनील जांगिड़ पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी मुरलीपुरा मनीष शर्मा पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी पुलिस थाना दौलतपुरा गणेश नारायण डीएसटी इंचार्ज जयपुर पश्चिम व तकनीकी टीम जयपुर पश्चिम की एक संयुक्त टीम गठन कर कार्रवाई की गई,
दिनांक 25.4.2024 को गठित टीम के द्वारा प्राप्त निर्देश पर कार्रवाई करते हुए गठित टीम को आम सूचना एवम तकनीकी इनपुट से पता चला कि विक्रम सिंह उर्फ कालू के द्वारा अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद मुलजिमानों के उपयोग हेतु मोबाइल फोन जेल में फेक जाएंगे जिसमें की अपराधी गेम के द्वारा और लोगों की हत्या की धमकी एवं डरा धमकाकर एक्सटॉर्शन किया जा सके, जिस पर हरियाणा से आ रहे विक्रम सिंह उर्फ कालू को पुलिस थाना चित्रकूट इलाके में टीम द्वारा दबोचा गया, तो विक्रम सिंह उर्फ कालू के कब्जे से एक कट्टा तथा 2 मोबाइल फोन मिले, जिस पर कार्रवाई करते हुए विक्रम सिंह उर्फ कालू पुत्र महेंद्र सिंह जाति राजपूत पूर्ण 25 साल निवासी गांव खुद रोड तहसील नीमराना थाना मॉडर्न जिला कोटपूतली बहरोड को गिरफ्तार किया गया, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान शुरू किया गया, फोन सुखदेव गोगामेड़ी मर्डर में अजमेर जेल में बंद सुमित यादव को पहुंचाए जाने थे, एवं इन्हीं के माध्यम से धमकी एवं गैंग के दूसरे सदस्यों को अन्य दिशा निर्देश देने के उपयोग में लिए जाने थे, इसके अलावा गैंग के सदस्यों की जेल में सुख सुविधाओं एवं मोबाइल फोन पकड़े जाने से पहले सूचना देने के आवाज में एक्सटेंशन की धनराशि की कुछ हिस्सा जेल में पहुंच जा रहे थे, साथी धमकी देने के बाद भी यदि कोई व्यक्ति धनराशि नहीं देता है तो उसके मर्डर के लिए फायरिंग करवाने की प्लानिंग चल रही थी, इस संबंध में एक पीड़ित द्वारा थाना वैशाली नगर में प्रकरण भी दर्ज कराया गया था, टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले में सुमित यादव सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें से जीतू द्वारा हथियार उपलब्ध करवाया गया व मध्य प्रदेश से सप्लाई मंगाकर और पिस्तौल उपलब्ध करवाई जानी थी, रामस्वरूप उर्फ गजनी द्वारा सुमित यादव का जेल कर्मियों और जीतू से संपर्क करवाया गया, प्रियांशु साहिल व नरेश जांगिड़ को एक्सटेंशन की राशि को विभिन्न माध्यमों से कैंटीन की सप्लाई से जुड़े गंगाराम के मार्फत जेल में पहुंच रहे थे, राकेश जांगिड़ जो कैमरा रिपेयरिंग का काम करता है के द्वारा प्रियांशु के माध्यम से कुछ धनराशि प्राप्त कर उसके बदले में ड्रिल मशीन में रखकर जेल में फोन पहुंच जाएंगे, गेम के सदस्यों द्वारा हत्या को अंजाम दिया जाता उससे पूर्व ही टीम द्वारा दबोच लिया गया, इस प्रकरण में कुल 9 आरोपियों को दबोच लिया गया, 
इस प्रकरण में गिरफ्तार सुधा मुलजिमान की सूची
1, सुमित यादव पुत्र नरेश जाति अहीर उम्र 25 साल निवासी गांव भदौर पुलिस थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी हरियाणा
2, विक्रम सिंह उर्फ कालू पुत्रमहेंद्र सिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी गांव खुद रोड तहसील नीमराणा थाना माइन जिला कोटपूतली बहरोड
3, जीतराम चौधरी उर्फ जितेंद्र पुत्र रामचरण चौधरी जाति जाट उम्र 27 साल निवासी गांव गोरखपुर तहसील किशनगढ़ थाना रूपनगर जिला अजमेर हाल निवासी किराएदार मकान नंबर 304 बीके बिहारी कमला नेहरू पुलिया के पास अजमेर रोड जयपुर
4, साहिल शर्मा पुत्र सोमवीर शर्मा जाति ब्राह्मण ओम 24 साल निवासी सिधवा तहसील मु,पो, जिला भिवानी हरियाणा
5, राकेश जांगिड़ उर्फ राहुल पुत्र श्री कालूराम जांगिड़ जाति खाती उम्र 19 साल निवासी गांव पयावडी तहसील पीपलू थाना बरौनी जिला टोंक
6, गंगाराम गुर्जर पुत्र पहलाद उम्र 44 साल जाति गुर्जर निवासी गांव गोगरा जयपुर रोड अजमेर थाना सिविल लाइन अजमेर
7, मनोज सिंह उर्फ प्रियांशु चौधरी पुत्र महाराज सिंह जाति जाट उम्र 18 साल 9 मा निवासी गांव की गोटा तहसील थाना भुसावर जिला भरतपुर हाल निवासी किराएदार शिव मंदिर के पास भरा बाय जयपुर रोड थाना सिविल लाइन अजमेर
8, रामस्वरूप पुत्र उगना राम चौधरी जाति जाट उम्र 31 साल निवासी महावीर कॉलोनी सावतसर थाना गांधीनगर निवासी किशनगढ़ मदनगंज जिला अजमेर
9, नरेश कुमार पुत्र पुरखाराम जाती सुथार उम्र 32 साल निवासी सोभाला दरशान तहसील सेड़वा थाना सेड़वा जिला बाड़मेर
10, विक्रम सिंह पुत्र मदन सिंह जाति रवाना राजपूत उम्र 32 साल निवासी गांव मंडवाड़ा थाना पाडु पुरा नागौर हाल जेल प्रहरी मेड़ता सिटी उप कारागार नागौर
11, पवन जांगिड़ पुत्र रामचंद्र जाति जांगिड़ अमृति साल निवासी ग्राम लाडपुर थाना मकराना जिला डीडवाना नागौर हाल जेल प्रहरी अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर
जप्त किया गया सामान एक देसी कट्टा दो कारतूस दो कचोरी कंपनी के मोबाइल वह एंड्राइड व आईफोन

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता