निघासन खीरी।पढुआ थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को उसके ही दहेज लोभी ससुरालीजनो ने गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक महिला के पिता ने दामाद समेत चार लोगों को नाम जद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

दहेज के खातिर पति ने पत्नी को गला दबाकर मार डाला


 

देश का दर्पण /अख्तर अली।

निघासन खीरी।पढुआ थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को उसके ही दहेज लोभी ससुरालीजनो ने गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक महिला के पिता ने दामाद समेत चार लोगों को नाम जद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम भैरमपुर मजरा बैरिया निवासी जगजीत सिंह ने बताया है कि उसकी पुत्री हरप्रीत कौर 25 वर्ष को शुक्रवार रात उसके ही पति धर्मेद्र सिंह ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दहेज के खातिर पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी है।जगजीत सिंह के मुताबिक उसने अपनी पुत्री हरप्रीत कौर की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व पड़ोस के ही धर्मेंद्र सिंह के साथ किया था। शादी के उपरांत ससुरालीजन दहेज के खातिर पुत्री को प्रताड़ित कर रहे थे।जगजीत सिंह के मुताबिक गुरुवार मध्य रात्रि पुत्री हरप्रीत कौर के मरने की सूचना उसके ससुराल से आई। मौके पर जाकर देखा तो चारपाई पर हरप्रीत की लाश पड़ी थी। उसके गले पर खरोच के निशान बने थे जिससे प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है। जगजीत सिंह ने बताया कि दामाद धर्मेंद्र सिंह का एक महिला से अवैध संबंध चल रहे हैं वह कई बार महिला को घर भी ला चुका है।इस संदर्भ में एसओ हरिकेश राय ने बताया कि मृतका हरप्रीत कौर की मौत कैसे हुई पोस्टपार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा फिलहाल पिता की तहरीर पर दामाद धर्मेंद्र सिंह ससुर गुरपाल सिंह भाई जसविंदर सिंह और जेठानी रमनदीप कौर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के लिए दामाद धर्मेंद्र सिंह व उसके पिता गुरपाल सिंह को हिरासत में ले लिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता