लखीमपुर-खीरी।लखनऊ से सवारियां भरकर गोला जनपद खीरी आ रही गोला डिपो की अनुबंधित बस में सीतापुर जिले के हरगांव में अचानक आग लग गई।इससे बस में चीख पुकार मच गई।

हरगांव में आग का गोला बनी अनुबंधित बस,मची चीख पुकार




देश का दर्पण /सुनहरा ब्यूरो।

लखीमपुर-खीरी।लखनऊ से सवारियां भरकर गोला जनपद खीरी आ रही गोला डिपो की अनुबंधित बस में सीतापुर जिले के हरगांव में अचानक आग लग गई।इससे बस में चीख पुकार मच गई।पल भर में आग की लपटों से घिरी बस जलकर नष्ट हो गई।गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। हादसा गुरुवार की रात करीब 10 बजे हुआ।लखीमपुर खीरी के गोला डिपो की अनुबंधित बस यूपी 31 एटी 5868 लखनऊ से गोला वापस आ रही थी।बस में करीब 20 यात्री सवार थे।खीरी बॉर्डर के हरगांव (सीतापुर) में अचानक अज्ञात कारणों के चलते बस में भीषण आग लग गई।इससे उसमें सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई। किसी तरह से बस से कूदकर यात्रियों ने अपनी जांच बचाई। बस में अग्निशमन यंत्र न होने से चालक और परिचालक के साथ ही अन्य लोग जब तक आग बुझाने की कोशिश करते। आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई।उसमें से उठने वाली लपटे काफी दूर तक जाने लगी।सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक हरगांव अरविंद कुमार पांडेय भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।आग की खबर मिलते ही गोला डिपो के अफसरों में खलबली मच गई। हादसे के बाद जागे जिम्मेदारों ने बस अड्डे पर शुरू की चेकिंग।अफसरों ने आनन-फानन डिपो पर खड़ी निगम और अनुबंधित बसों में लगे अग्निशमन यंत्रों की जांच शुरू कर दी।अधिकतर बसों में अग्निशमन यंत्र न मिलने पर उनका संचालन रोक दिया गया। एआरएम महेश चंद्र कमल ने बताया कि सभी यात्री और चालक परिचालक सुरक्षित हैं। बसो में अग्निशमन यंत्रो की जांच कराई जा रही है। जिनमे यह नही मिल रहे है, उनका संचालन बंद कराया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता