अग्निवीर अडानी और अंबानी की करेंगे चौकीदारी,भारत का चुनाव आयोग नही बल्कि मोदी जी का चुनाव आयोग होकर रह गया है।
अग्निवीर अडानी और अंबानी की करेंगे चौकीदारी,भारत का चुनाव आयोग नही बल्कि मोदी जी का चुनाव आयोग होकर रह गया है।
रिपोर्ट - संजय कुमार तिवारी
स्थान - बलिया यूपी
डेट - 24/05/2024
एंकर - खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय को अपना सहयोग देने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय जनवादी पार्टी ( क्रांतिकारी ) सेवानिवृत आईएएस हरिश्चंद ने जमकर बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि क्या देश की सुरक्षा अग्निवीर कर पाएंगे।पूरे दुनिया में रेगुलर आदमी की व्यवस्था होती है। आदमी की सिक्योरिटी नही रहेगी उसके परिवार की चिंता रहेगा तो देश की सुरक्षा कर पाएगा।चीन हमारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है और इनको आंख दिखा रहा है सड़के बनाई गई है हवाई अड्डा बन गया है अभीतक उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई है। अग्निविर बनाया है चार साल के लिए नौकरी करेगा तो देश की हिफाजत कर सकता है आदमी।पेंशन नही मिलेगी कौन जायेगा अपनी जान देने अग्निवीर की जो व्यवस्था की गई है वह देश के लिए नही की गई है बल्कि अडानी और अंबानी के लिए की गई है। कि चार साल बाद अग्निवीर आ जायेगे तो अडानी और अंबानी के यहां चौकीदारी करेंगे। आम आदमी देख सके की निष्पक्ष चुनाव हो सकें कोई भेद भाव नही किया जा सकें।सुप्रीम कोर्ट का फैसला था कि इलेक्शन कमिशन का नियुक्ति होगी तो प्रधानमंत्री के अलावा इसमें चीफ जस्टिस होंगे जो सरकार है वो मौजूदा सरकार जो है संविधान की व्याख्या करने वाली सर्वोच्च न्यायालय है उसको भी नही मानती मोदी जी ने आनन फानन में संविधान में जो सुप्रीमकोर्ट का फैसला था उसको निरस्त करते हुए आनन फानन में ये चुनाव आयोग का मानना है कि ये भारत का चुनाव आयोग नही बल्कि मोदी जी का चुनाव आयोग होकर रह गया है।जब संविधान बनाया गया तो स्वतंत्र संस्थाएं बनाई गई, चुनाव आयोग बनाया गया की चुनाव निष्पक्ष कराया जा सकें।
बाइट - हरिश्चंद सेवा निवृत आईएएस, राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय जनवादी पार्टी ( क्रांतिकारी )।
Comments
Post a Comment