जयपुर महानगर के गोविंद देव महाराज मंदिर के समीप सर्वशक्तिमान भोलेनाथ हुए कैद कौन दिलाएगा मुक्ति
*जयपुर महानगर के गोविंद देव महाराज मंदिर के समीप सर्वशक्तिमान भोलेनाथ हुए कैद कौन दिलाएगा मुक्ति
, जयपुर महानगरी में गोविंद देव महाराज मंदिर क्षेत्र में सर्वशक्तिमान बाबा भोलेनाथ हुए कैद, कई वर्षों से कई वर्षों से बाबा भोलेनाथ कैद से निकल नहीं पा रहे हैं आपको बता दे नगर निगम और गोविंद देव जी के मंदिर के पास एक भोलेनाथ का मंदिर है स्थानीय लोगों ने वर्षों पहले पूजा करने के लिए यहां पर मंदिर की स्थापना की थी पर पास ही रहने वाले एक व्यक्ति ने इस मंदिर पर कब्जा करते हुए मंदिर के गेट पर ताला लगा दिया और अपने घर के अंदर से रास्ता बना लिया, सबसे पहले उसने उसे मंदिर में एक गाय को रखा फिर दूसरी गाय को रखा और धीरे-धीरे इस मंदिर पर कब्जा कर लिया,
यह मंदिर काफी बड़ा है लेकिन पास में गोविंद देव महाराज मंदिर की होने के कारण लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया, पास में स्थित नगर निगम हेरिटेज के अधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं देते, आपको बताते चले की जनता बाजार क्षेत्र में बहुत सारी मकानें और दुकान सरकार के नियम और कायदे को न मानते हुए बनी है, ऐसा भी नहीं की नगर निगम को इसकी जानकारी नहीं लेकिन न जाने कौन सा स्वार्थ है की नगर निगम कभी कार्रवाई नहीं करता, देखना यह है की जयपुर वासी जो भोलेनाथ के भक्त हैं क्या भोलेनाथ को इस जेल से मुक्त कर पाएंगे, क्या नगर निगम के अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई करेंगे आपको बताते चले की जिसने कब्जा कर रखा है उसका मकान भी सरकार के नियम कायदे के अनुसार नहीं बना है , आपको बता दे कि यह मंदिर कमल गट्टा कॉलोनी मकान नंबर 39 के पास जनता कॉलोनी वार्ड नंबर 27 में स्थित है, जहां सर्वशक्तिमान भोलेनाथ को कैद किया गया,
Comments
Post a Comment