वाराणसी 26 मई पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री अनूप कुमार सतपथी द्वारा शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रिय रेल प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर का निरीक्षण किया गया।

झेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण

वाराणसी 26 मई (पी एम ए) पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री अनूप कुमार सतपथी द्वारा शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रिय रेल प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार राय, वरिष्ठ अनुदेशक श्री अरूण कुमार पाल, वार्डन श्री अभय नाथ सिंह यादव सहित सभी अनुदेशक एवं स्टांफ उपस्थित थे।
अपने निरीक्षण के क्रम में श्री सतपथी द्वारा प्रधानाचार्य एवं अनुदेशकों को उच्च गुणवत्ता के प्रशिक्षण के साथ - साथ प्रशिक्षणार्थियों में मानवता की मूल भावना के साथ कार्य करने का प्रोत्साहन देने समेत प्रशिक्षण केंद्र में और अच्छी सुविधा देने हेतु कई निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के सभी कक्षाओं का बारीकी के साथ निरीक्षण किया और प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि प्रशिक्षुओं के माडल रूम को और आधुनिक बनाने का प्रयास करें विशेष तौर पर EI/VDU माडल रूम को आधुनिक बनाने के लिए निर्देश दिया ।
इस अवसर पर केंद्र के सभागार में एक संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था सिगनल वियोजन एवं संयोजन, इंजीनियरिंग ब्लाक तथा पावर ब्लाक में बरते जानें वाली सावधानियां, इस सेमिनार में कुल 83 प्रशिक्षणार्थी ने भाग लेकर नान इंटरलॉकिंग, प्रि नान इंटरलॉकिंग, डिस्कनेक्शन/रिकनेक्शन,इंजीनियरिंग ब्लॉक,पॉवर ब्लॉक आदि के प्रोसीजर तथा उनके दौरान सामान्य परिचालन बहाल रखने के विषय पर अपनी भ्रांतियों का निवारण किया जिसकी सराहना करते हुए श्री सतपथी ने निर्देशित किया गया कि इस प्रकार के विषयों पर निरन्तर सेमिनार कराया जाता रहना चाहिए। सेमिनार का संचालन वरिष्ठ अनुदेशक श्री अरूण कुमार पाल द्वारा किया गया। पर्यावरण की शुद्धता के लिए श्री सतपथी द्वारा प्रशिक्षण केंद्र के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया ।



Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता