राजस्थान में गर्म हवाओं के थपेड़े चलने से जनजीवन प्रभावित है। प्रदेश में तापघात से पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। भीषण गर्मी की वजह से सड़कों व बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है


*राजस्थान में कल से गर्मी दिखाएगी प्रचंड रूप*
कब से कब तक रहेगा गर्मी का जो

देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी

राजस्थान में गर्म हवाओं के थपेड़े चलने से जनजीवन प्रभावित है। प्रदेश में तापघात से पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। भीषण गर्मी की वजह से सड़कों व बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। कल से गर्मी के तेवर और तीखे होने के आसार है। 25 मई से नौपता शुरू हो रहे हैं। इन 9 दिनों की अवधि में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। इस कारण सूर्यदेव की तपिश काफी ज्यादा महसूस होगी। इस दौरान गर्मी अपने चरम पर होगी। नौतपा 25 मई से लेकर 2 जून तक रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
*धूप में बाहर जाने से बचें*
अगर दोपहर में घर से बाहर निकलना पड़े तो पहले भरपेट पानी अवश्य पिएं और सूती, ढीले एवं आरामदायक कपड़े पहने, धूप में निकलते समय अपना सिर ढककर रखे, टोपी, कपड़ा, छतरी का उपयोग करें। पानी, छाछ, ओआरएस का घोल या घर में बने पेय पदार्थ जिनमें लस्सी, नीबू पानी, आम का पना इत्यादि का सेवन करें। भरपेट भोजन करके ही घर से निकलें, धूप में बाहर जाने से बचें।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता