संतकबीरनगर 26 मई (पी एम ए) जनपद के मेहदावल विकास खंड के एक मतदान केंद्र बूथ संख्या 207 पर मतदान हेतु तैनात की गयी एक महिला पीठासीन अधिकारी बिना बताये ई वी एम मशीन को छोड़कर फरार हो गयी
महिला पीठासीन अधिकारी ईवीएम छोड़कर हुई फरार, मुकदमा दर्ज
संतकबीरनगर 26 मई (पी एम ए) जनपद के मेहदावल विकास खंड के एक मतदान केंद्र बूथ संख्या 207 पर मतदान हेतु तैनात की गयी एक महिला पीठासीन अधिकारी बिना बताये ई वी एम मशीन को छोड़कर फरार हो गयी जिससे बूथ पर मतदाताओं की लम्बी कतार लग गयी।जब स्टाफ के अन्य कर्मचारियों ने महिला को फोन किया तो उसने कहा कि वह ड्यूटी करने नहीं आयेगी और फोन स्विच ऑफ कर लिया। मामले में उक्त पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकास खंड मेहदावल के ग्राम पंचायत ददरा के बूथ संख्या 207 पर पीठासीन अधिकारी द्वितीय के रूप में कानापार में तैनात सहायक अध्यापक शालिनी चतुर्वेदी को तैनात किया गया था वह मतदान शुरू होने के बाद बिना बताये ई वी एम मशीन छोड़कर फरार हो गयी। प्रभारी निरीक्षक मेहदावल ने बताया कि उक्त पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध सहायक अभियंता ड्रेनेज खंड दो राम उजागिर लाल के तहरीर पर महिला पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध धारा 188आई पी सी तथा धारा 134 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Comments
Post a Comment