कर्मचारियों में आतंक फैला रही है सरकार* प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़

*कर्मचारियों में आतंक फैला रही है सरकार*
24 मई, जयपुर। वर्तमान सरकार प्रतिदिन कोई न कोई आदेश निकाल कर कर्मचारियों में आतंक फैला रही है । कभी औचक निरीक्षण के नाम पर निलंबित करना, मोबाइल ऐप से हाजिरी करवाना तथा लोकेशन ऑन रखवाना, जींस टी शर्ट को मुद्दा बनाना और अब 15 वर्ष से अधिक सेवा वाले अथवा 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके कर्मचारियों की इरादतन स्क्रीनिंग करना और उनको अनिवार्य सेवा निवृत्ति प्रदान करने का हाल ही का आदेश इसका ज्वलंत उदाहरण है। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने इसका कड़ा विरोध करते हुए व्यक्तव्य जारी किया कि कर्मचारियों की अकर्मण्यता की परिभाषा क्या है । सरकार कर्मचारियों पर दिन प्रतिदिन नई-नई पाबंदियां लग रही है परंतु उनके कल्याण के लिए कुछ नहीं कर रही है। वर्षों से विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगतियों एवं अन्य मांगों को पूरा करने के लिए की बजाए सरकार ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य पालन कर रहे कर्मचारियों को भयभीत कर रही है । इस प्रकार के आदेशों से कर्मचारियों में आतंक व्याप्त हो गया है जिससे उनकी कार्य क्षमता भी प्रभावित होगी। इस प्रकार की आदेश अधिकारियों को मनमानी करने के लिए बढ़ावा देंगे और कर्मचारियों में चापलूसी की भावना बढ़ेगी। सरकार के पास विभिन्न संवर्गों के मांग पत्र पड़े हैं, सरकार उन पर एक निर्धारित समय में कार्रवाई के लिए कैलेंडर जारी करे ताकि कर्मचारी और जोश के साथ सरकार की नीतियों का क्रियान्वन कर जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सके।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता