बिहार पुलिस को स्मार्ट बनाने पर खर्च होंगे 200 करोड़ रुपए, मिलेंगे लैपटॉप, स्मार्टफोन जैसे आधुनिक उपकरण…

बिहार पुलिस को स्मार्ट बनाने पर खर्च होंगे 200 करोड़ रुपए, मिलेंगे लैपटॉप, स्मार्टफोन जैसे आधुनिक उपकरण…

पटना 30 जुलाई (पी एम ए) बिहार पुलिस को स्मार्ट बनाने सरकार 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. बिहार पुलिस के इंवेस्टिगेटिंग अफसर को अब लैपटॉप और स्मार्टफोन दिए जाएंगे, जिससे डिजिटल कामकाज में तेजी आ सकेगी. देश में तीन नए कानूनों के लागू होने के बाद पुलिस का डिजिटल कामकाज अब बढ़ गया है.

बता दें कि एक जुलाई से तीन नए कानून लागू कर दिए गए हैं. जिसके तहत तलाशी, जब्ती से लेकर बयान दर्ज करने के लिए वीडियोग्राफी को अनिवार्य कर दिया गया है. जिसको देखते हुए बिहार में भी पुलिस को डिजिटल तौर पर मजबूत बनाने के लिए सरकार ने पहल शुरू कर दी है. गृह विभाग इससे जुड़े प्रस्ताव को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. जल्द ही कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा.

बिहार पुलिस में फिलहाल 23 हजार आईओ

जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस में फिलहाल 23 हजार आईओ हैं लेकिन साल के अंत तक उनकी संख्या 25 हजार हो जाएगी. वहीं डीएसपी रैंक के सुपरविजन अधिकारी भी करीब दो हजार हैं. इन सभी पुलिसकर्मियों को लैपटॉप और स्मार्ट फोन दिए जाएंगे ताकि डिजिटल काम में किसी तरह की परेशानी न आए. इन सबपर सरकार करीब 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी. शुरुआत में 10 हजार इंवेस्टिगेटिव अफसरों को लैपटॉप और स्मार्टफोन दिए जाएंगे।


Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता