सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान’’ के जरिये स्ट्रीट वेन्डर्स, स्थानीय दुकानदारों के साथ बैठक कर ठेलों के आगे डस्टबिन रखने तथा आस-पास के स्थानों को स्वच्छ रखने की कि जा रही है अपील वार्ड संख्या 81 में व्यापारी संघ और स्ट्रीट वेन्डर्स की बैठक का हुआ आयोजन

 





सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान’’ के जरिये स्ट्रीट वेन्डर्स, स्थानीय दुकानदारों के साथ बैठक कर ठेलों के आगे डस्टबिन रखने तथा आस-पास के स्थानों को स्वच्छ रखने की कि जा रही है अपील

वार्ड संख्या 81 में व्यापारी संघ और स्ट्रीट वेन्डर्स की बैठक का हुआ आयोजन

जयपुर, 15 जुलाई। नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत मार्केट एरिया में स्वच्छता बनाये रखने, स्ट्रीट वेन्डर्स द्वारा ठेलो के आगे डस्टबिन रखने के साथ आस-पास की जगहों पर सफाई रखने, दुकान के खोलने व बंद करने के समय आस-पास के स्थानों की सफाई रखने के लिये अपील की जा रही है तथा स्थानीय व्यापारियों, स्ट्रीट वेन्डर्स के साथ बैठक कर समझाईश की जा रही है।

वार्ड संख्या 81 के सभी स्थानीय व्यापारियों और स्ट्रीट वेन्डर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक विद्यास्थली स्कूल, महारानी फार्म, दुर्गापुरा प्रांगण में आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य मार्केट एरिया में स्वच्छता बनाए रखना और ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ‘ अभियान को सफल बनाना है। बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति स्वच्छता के महत्व और उसके विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुए।

इस बैठक में उपायुक्त स्वास्थ्य श्री नवीन भारद्वाज ने सभी स्ट्रीट वेन्डर्स और व्यापारियों को यह निर्देश दिए कि वे अपने ठेलों के आगे डस्टबिन रखें और सफाई बनाए रखें। उपायुक्त स्वास्थ्य ने जोर देकर कहा कि स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह ग्राहकों को आकर्षित करने और व्यापार को बढ़ाने में भी सहायक होती है उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे अपनी दुकान खोलते और बंद करते समय अपनी दुकान के आस-पास सफाई सुनिश्चित करें।

इसके अतिरिक्त मार्केट एरिया में दुकानों के बंद होने के समय कचरा संग्रहण वाहन की सुनिश्चितता के लिए सभी दुकानदारों से चर्चा की गई इस चर्चा के दौरान दुकानदारों के साथ कचरा संग्रहण वाहन के समय को सुनिश्चित करने के लिए समय सारिणी निर्धारित की गई ताकि सभी दुकानदार समय पर कचरा निपटान कर सकें।

स्वच्छता में एक कदम आगे बढ़ते हुए, दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक के हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य उपायुक्त ने सभी उपस्थित दुकानदारों से अनुरोध किया कि वे प्लास्टिक और पॉलिथीन थैलियों के स्थान पर कपड़े की थैलियों का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी खतरा पैदा करता है।

बैठक के अंत में सभी उपस्थित दुकानदारों और स्ट्रीट वेन्डर्स को स्वच्छता बनाए रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई गई।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता