ताजिया का मिट्टी लेकर वापस आते समय दो समुदायों के बीच हुई मारपीट व चाकू बाजी में दो गंभीर रूप से घायल
ताजिया का मिट्टी लेकर वापस आते समय दो समुदायों के बीच हुई मारपीट व चाकू बाजी में दो गंभीर रूप से घायल
देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता
चन्दौली तारा जीवनपुर पुर।क्षेत्र के आलूमिल के समीप पुरानी रंजिश को लेकर रविवार की देर शाम ताजिया का मिट्टी लेकर वापस लौटते समय दो समुदायों के बीच हुए मारपीट व चाकू बाजी में दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है।
अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन निवासी अमर पासवान का कुछ दिन पूर्व क्रिकेट खेलने व कुत्ता को लेकर काशीपुर निवासी जावेद से विवाद हुआ था। रविवार की देर शाम ताजिया के लिए एक समुदाय के लोग मिट्टी लेकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अमर पासवान अपने कुछ साथियों के साथ आलूमिल चौराहे के समीप खड़ा था। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट व चाकूबाजी शुरू हो गई। जिससे एक पक्ष के अमर पासवान 17 वर्ष व इंदु देवी 24 वर्ष घायल हो गई। घायलावस्था में दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवार में भर्ती कराया गया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
घटना के बाद दो समुदाय को लेकर हुए विवाद को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सीओ अनिरुद्ध सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ शेषधर पांडेय ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कीजा रही है।
Comments
Post a Comment