दशरथसिंह चौहान बने किसान महापंचायत के निवाई ब्लॉक अध्यक्ष
दशरथसिंह चौहान बने किसान महापंचायत के निवाई ब्लॉक अध्यक्ष
देश का दर्पण न्यूज़ निवाई संवाददाता मनीष शर्मा
निवाई-किसान महापंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय पदाधिकरियों की सहमति से कार्यकारणी में निवाई ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर दशरथसिंह चौहान पलेई को मनोनित किया है। किसान महापंचायत युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने निवाई ब्लॉक अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दशरथसिंह चौहान को दी। उन्होंने शीघ्र निवाई तहसील की कार्यकारिणी घोषित करने के निर्देश देते हुए अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। उन्होंने किसानों के मुद्दों को निस्वार्थ भाव से लडऩे और उन्हें अपने अधिकार दिलाने की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ करने का आह्वान किया। इस अवसर पर रामसहाय जाट, शंकरलाल मीणा, मोहन चौधरी, मुकेश मीणा, गोविंद चौधरी, बाबूलाल मीणा, शिवराज चौधरी, देवलाल गुर्जर, मुन्नालाल राव, संजय, नाथूलाल शर्मा व मुकेश डोई सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
15 निवाई01- किसान महापंचायत के नवनियुक्त अध्यक्ष दशरथसिंह चौहान।
Comments
Post a Comment