शिक्षक संघ का सामूहिक त्यागपत्र: शहाबगंज ब्लॉक में शिक्षकों की नाराजगी


   शिक्षक संघ का सामूहिक त्यागपत्र: शहाबगंज ब्लॉक में शिक्षकों की नाराजगी

देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता 

शहाबगंज, चंदौली** – शहाबगंज बीआरसी पर मंगलवार को ब्लॉक के शिक्षकों ने सामूहिक रूप से शिक्षक संकुल पद से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया है। यह कदम बेसिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक द्वारा 5 जुलाई 2024 को शिक्षकों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य करने के आदेश के विरोध में उठाया गया है।शिक्षकों का कहना है कि उनकी कई महत्वपूर्ण मांगों पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इनमें 31 उपार्जित अवकाश, 14 आकस्मिक अवकाश, प्रतिकर तथा अध्ययन अवकाश, निःशुल्क चिकित्सा प्रतिपूर्ति, और द्वितीय शनिवार अवकाश जैसी सुविधाएं शामिल हैं। शिक्षकों का आरोप है कि बेसिक शिक्षा विभाग ने उनकी जायज मांगों को न तो गंभीरता से लिया है और न ही संघ के पदाधिकारियों के साथ कोई वार्ता की गई है। इस हठधर्मिता के कारण चंदौली जिले के शिक्षक बेहद आहत हैं और उन्होंने इस सामूहिक त्यागपत्र के माध्यम से अपनी नाराजगी व्यक्त की है।इस मौके पर विनोद मौर्य, उषा सिंह, संजय यादव, संजय कुमार सिंह, नजीर हसन परवाना, विनय कुमार तिवारी, जयप्रकाश पांडेय, कल्लू प्रसाद, चंदन सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, प्रभदन्त शुक्ला, मनोज कुमार जायसवाल, विजयी प्रसाद, संदीप सुमार सिंह, सुजीत कुमार, अरविंद सिंह, नामवर सिंह, राजेश कुमार पाण्डेय, अनुप कुमार सिंह, राहुल, अनिल, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार प्रजापति, नागेन्द्र प्रसाद मौर्य, रमेश, लाल बहादुर, मनोज कुमार सिंह, विवेक कुमार जायसवाल, उपेन्द्र कुमार जायसवाल, ओम प्रकाश चौहान, डॉ. इकराम, विमला कुमारी, हरिओम पाण्डेय अश्फाकुर्रहमान सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*