संविधान हत्या दिवस” अधिसूचना के तमाम अंश विधिविरुद्ध, तत्काल परिवर्तन की मांग
संविधान हत्या दिवस” अधिसूचना के तमाम अंश विधिविरुद्ध, तत्काल परिवर्तन की मांग
लखनऊ 15 जुलाई (पी एम ए)
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने संविधान हत्या दिवस अधिसूचना के कई अंशों को विधिविरुद्ध तथा अवैधानिक बताते हुए उनके तत्काल परिवर्तन की मांग की है.
देश के प्रधानमंत्री को प्रेषित अपने पत्र में उन्होंने कहा कि इस अधिसूचना में भारत सरकार द्वारा भारत के लोगों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है जबकि भारत सरकार कभी भी अपने लोगों का उत्पीड़न नहीं कर सकती. कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से किए गए किसी भी अनुचित कृत्य को भारत सरकार पर अधिरोपित नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा कि इस दिवस का नाम संविधान हत्या दिवस रखा जाना भी पूर्णतया अवैधानिक है क्योंकि हत्या होने के बाद उसे व्यक्ति या वस्तु का अस्तित्व समाप्त हो जाता है. इमरजेंसी लगने के कारण उत्पन्न हुई विसंगतियों को संविधान की हत्या का नाम नहीं दिया जा सकता. साथ ही यह शब्द लोगों में अनुचित संदेश भी देगा.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यदि 7 दिनों में इस संबंध में समुचित कार्रवाई नहीं होती है तो आजाद अधिकार सेना इस प्रकरण को सक्षम फोरम पर ले जाएगी।
Comments
Post a Comment