कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतीपूर्वक सम्पन्न हुआ मुहर्रम का त्योहार
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतीपूर्वक सम्पन्न हुआ मुहर्रम का त्योहार
जिसमें सामील ताजिया दार एकबाल खान, भुनु खान, सिब्बल खान, इरफ़ान पठान, नूरूदिन चौधरी,लाल बाबु, अलाऊ हाशमी, मुशर्रफ सेख, भोलू सेख, बसीर बाबा, अमीरुला बाबा, उस्मान बाबा, जोखू बाबा, व ग्राम सभा के सभी सम्मानित गण ग्राम प्रधान प्रतिनिधी सत्यप्रकाश गुप्ता, पूर्व प्रधान राजीव पाठक, पूर्व प्रधान हीरालाल यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधी विजयपुरवा हसमतुल्लाह, सन्तोष जायसवाल, विनोद सोनकर,बाबू खान, इरफ़ान अंसारी, अतिकूल अंसारी, निहालु बाबा, मौजुद रहें वही प्रशासन का भी सहयोग काफी सराहनीय रहा जिसमें सीओ चकिया, थानाध्यक्ष अतुल कुमार, हल्का इंचार्ज , गिरीश राय, गंगाधर, भग्गू प्रशाद, किसन कुमार, रमेश कुमार, राम सिंह सहीत पुरी टीम मुस्तैद रही*
देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता
चंदौली चकिया तहसील के सबसे बड़े ग्राम पंचायत व अति संवेदन शील सिकन्दरपुर गांव से है जहां इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद शाहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाये जाने वाले मुहर्रम का पर्व बुधवार को पुरे अकीदत एव आपसी प्रेम शौहार्द के साथ मील जुल के बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और ताजीया को पुरे अकीदत के साथ अपने अपने करबला में दफन किया गया इस अवसर पर नगर के सभी अखाड़ों के खिलाड़ी शामील हुए सब ने अपना अपना करतब दिखाया व लकड़ी का बेहतरीन नमुना पेश किया मुहर्रम के दशवी तारीख को नगर के सभी मुहल्लो के अलग अलग ताजियों का जुलूस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया
जिसमें सामील ताजिया दार एकबाल खान, भुनु खान, सिब्बल खान, इरफ़ान पठान, नूरूदिन चौधरी,लाल बाबु, अलाऊ हाशमी, मुशर्रफ सेख, भोलू सेख, बसीर बाबा, अमीरुला बाबा, उस्मान बाबा, जोखू बाबा, व ग्राम सभा के सभी सम्मानित गण ग्राम प्रधान प्रतिनिधी सत्यप्रकाश गुप्ता, पूर्व प्रधान राजीव पाठक, पूर्व प्रधान हीरालाल यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधी विजयपुरवा हसमतुल्लाह, सन्तोष जायसवाल, विनोद सोनकर,बाबू खान, इरफ़ान अंसारी, अतिकूल अंसारी, निहालु बाबा, मौजुद रहें वही प्रशासन का भी सहयोग काफी सराहनीय रहा जिसमें सीओ चकिया, थानाध्यक्ष अतुल कुमार, हल्का इंचार्ज , गिरीश राय, गंगाधर, भग्गू प्रशाद, किसन कुमार, रमेश कुमार, राम सिंह सहीत पुरी टीम मुस्तैद रही*
Comments
Post a Comment