छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर गेट पर चढ़े छात्र। गेट पर चढ़कर शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की, कहा राजनीति की यह पहली सीढ़ी खत्म नहीं होने देंगे।
छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर गेट पर चढ़े छात्र।
गेट पर चढ़कर शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की, कहा राजनीति की यह पहली सीढ़ी खत्म नहीं होने देंगे।
संवाददाता सुरेश कुमार पटेरिया
कोटा क्षैत्र 15 जुलाई को छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर गवर्मेंट कालेज में आज छात्रों ने प्रर्दशन किया। छात्र नारेबाजी करते हुए काॅलेज के मुख्य गेट पर चढ़ गई।गेट के बहार टायर जलाकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ जमकर नारे लगाए। बाद में कालेज प्रिंसिपल को ज्ञापन देकर छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की।
छात्र नेता पवन मीणा ने कहा कि छात्र राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण है।यह चुनाव छात्रों के हितों के लिए लड़ा जा सकता है।अगर चुनाव नहीं करवाओगे तो छात्रों का मनोबल तोड़ेंगे। छात्र राजनीतिक से निकले हुए युवा ही आगे चलकर विधानसभा से लेकर लोकसभा तक जाते हैं यह हमारे व्यक्तित्व मांग नहीं है यह प्रदेश के छात्रों की मांग है।
छात्र संघ चुनाव की घोषणा नहीं हुई तो बहुत जल्दी हम गवर्नमेंट कॉलेज के बाहर अनशन शुरू करेंगे उग्र प्रदर्शन करेंगे। छात्रसंघ चुनाव के लिए अगर हमें लाठियां भी खानी पड़े तो हम तैयार हैं। सरकार को हमारी बात माननी पड़ेगी छात्र संघ चुनाव राजनीति की पहली सिढी है यहां से छात्र जमीन स्तर से चलकर सभा लोकसभा तक पहुंच जाता है और राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत करता है
Comments
Post a Comment