चहनियां।चंदौली गंगा का जलस्तर में थोड़ी थोड़ी बढ़ोतरी जारी है । दो दिन जलस्तर बढ़ने के बाद मंगलवार की रात व बुधवार को पानी थम गया । किन्तु पानी गंगा कटान प्वाइंट पर पहुच गया । पानी थमने से लोगो ने राहत की सांस तो ली किन्तु कटान की चिंता सताने लगी है ।


  दो दिन जलस्तर बढ़ने के बाद गंगा थमी


देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता 






चहनियां।चंदौली

गंगा का जलस्तर में थोड़ी थोड़ी बढ़ोतरी जारी है । दो दिन जलस्तर बढ़ने के बाद मंगलवार की रात व बुधवार को पानी थम गया । किन्तु पानी गंगा कटान प्वाइंट पर पहुच गया । पानी थमने से लोगो ने राहत की सांस तो ली किन्तु कटान की चिंता सताने लगी है ।  
          गंगा के जलस्तर में थोड़ी थोड़ी बढ़ोतरी हो रही है । दो दिनों रविवार व सोमवार की रात्रि में साढ़े 6 फीट पानी बढ़ने के बाद मंगलवार की रात में नव सेंटीमीटर पानी बढ़ने के बाद पानी थम गई है । किन्तु जलस्तर कटान प्वाइंट तक पहुच गया । जलस्तर थमने के बाद तटवर्ती गांव के ग्रामीणो ने बाढ़ से राहत की सांस तो ली किन्तु कटान की चिंता अभी भी सता रही है । गंगा तट के किनारे बसे गांव कांवर,महुअरिया,बिसुपुर,महुआरी खास,सराय,बलुआ,डेरवा,महुअर कला,हरधन जुड़ा,बिजयी के पूरा,गणेश पूरा, टाण्डाकला,बड़गांवा,तीरगांवा, हसनपुर,नादी निधौरा आदि गांवो के किसानों व ग्रामीणो की सैकड़ो एकड़ उपजाऊ भूमि गंगा के फेटे में समाहित हो चुकी है । इस वर्ष पुनः गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ तटवर्ती गांव के किसानों को कटान की चिंता सताने लगी है ।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता