खङी ट्रेलर में मैजिक माल वाहक ने पीछे से मारी टक्कर मौके पर दो की मौत =मैजिक माल वाहक पटना से एसी का मिटीरियल लेकर जा रहे थे वाराणसी =दुर्घटना में माल वाहक के परखचे उङ गये


खङी ट्रेलर में मैजिक माल वाहक ने पीछे से मारी टक्कर मौके पर दो की मौत 
=मैजिक माल वाहक पटना से एसी का मिटीरियल लेकर जा रहे थे वाराणसी 
=दुर्घटना में माल वाहक के परखचे उङ गये 

देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता 

चन्दौली सैयदराजा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे दो पर फुटियाॅ छौरा के समीप बुधवार की भोर 5-30 बजे खङी ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे मैजिक माल वाहक वाहन के परखचे उङ गये। जिससे उसमें सवार चालक और एक युवक की हालत चिन्ताजनक होने पर एन0एच0आई0की टीम तत्काल जिला चिकित्सालय में भरती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । टक्कर की आवाज़ सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँचे । जिसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। जिस पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को एनएचएआई वाहन से जिला चिकित्सालय भेज दिया। जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के उपरांत अंन्त्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजकर अगली कार्रवाई मे जुट गयी। 
बतातें चले कि वाराणसी निवासी फैजल 23 वर्ष एवं अरशद 22वर्ष दोनों बिहार के पटना से वाहन पर एसी का मिटीरियल लेकर आ रहे थे जो वाराणसी जा रहे थे कि ज्यों ही वे फुटियाॅ गाँव के समीप छौरा के समीप स्थित पहुँचे जहाँ ट्रेलर खङी कर चालक चाय पी रहे थे । और मैजिक माल वाहक असंतुलित होकर ट्रेलर में जा टकराई जिससे आगे सवार दोनों को गम्भीर हालत में घायल हो गये। जो अस्पताल में भरती होते ही दम तोड़ दिया। खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया ।लोगों का जिला अस्पताल में काफी संख्या मे परिजन पहुँचे। दोनों युवकों के परिजनों का सहारा एक पल में टूटने से लोग मर्माहत हुए।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*