कुंज बिहारी आश्रम के तीनों तरफ भरा बरसात का पानी, श्रद्धालु परेशान प्रति वर्ष बरसात के मौसम में होती है समस्या, स्थाई समाधान की मांग*
desh ka darpan news rajasthan
कुंज बिहारी आश्रम के तीनों तरफ भरा बरसात का पानी, श्रद्धालु परेशान
प्रति वर्ष बरसात के मौसम में होती है समस्या, स्थाई समाधान की मांग*
देश का दर्पण न्यूज़ निवाई संवाददाता मनीष शर्मा
निवाई- बाईपास रेलवे ट्रेक के पास स्थित कुंज बिहारी आश्रम पर इन दिनों श्रद्धालुओं का पहुँचना दुर्लभ हो गया है। आश्रम के पीछे कई कोलोनियों का बरसात का पानी इक_ा हो रहा है। श्रद्धालुओं ने बताया कि कुंजबिहारी आश्रम में प्रतिदिन सैंकडों श्रद्धालु बालाजी, शिवपंचायत, राधा कृष्ण और संतों के दर्शन के लिए जाते हैं। लेकिन आश्रम के तीन तरफ बारिश का पानी एकत्रित होने से लोगों का आश्रम तक पहुंचना दुर्लभ हो गया हैं
आश्रम पर नियमित दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने उपखंड प्रशासन को कई बार अवगत करवाया लेकिन प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। श्रद्धालुओं ने बताया कि आश्रम के पीछे कई कॉलोनियों से बहकर बरसात का पानी आश्रम के तीन तरफ जमा हो रहा है।
पानी भराव पर प्रशासन ने जेसीबी मशीन से आश्रम में पहुंचने वाले एक मात्र रास्ते को खोदकर डाबला के खेत की दीवार से सटाकर व बिजली के खंभे को भी शामिल करते हुए कच्चा नाला बनाकर उसमे पाईप डाल दिए। जिससेे आश्रम में जाने वाले रास्ते में पक्की दीवार व बिजली का खंभा कभी भी गिर सकता हैं। उक्त पानी इस कच्चे नाले में होकर शिव नगर कॉलोनी व राष्ट्रीय राजमार्ग को जोडऩे वाले कच्चे मार्ग में भर गया है, जिससे उक्त मार्ग से गुजरने वाले राहगीर और दुपहिया वाहन चालक फिसल कर घायल हो रहे हैं।
श्रद्धालुओं ने बताया कि हर वर्ष करीब चार माह बारिश में ऐसी स्थिति बनी रहती है। इसके स्थाई समाधान के लिए कई बार आसपास के कॉलोनी वासियों और श्रद्धालुओं ने उपखंड व जिला प्रशासन सहित सांसद व विधायक को भी कई बार अवगत कराया हैं लेकिन अभी तक किसी ने भी इसका स्थायी समाधान नहीं निकाला हैं।
[08:08, 15/07/2024] Anadi Tv Rajasthan: News 12
Comments
Post a Comment