एक पेड़ गाय माता के नाम अभियान’’ चलाकर हिंगौनिया गौशाला में लगाये जायेगे 5 हजार छायादार-फलदार पेड़-डॉ. सौम्या गुर्जर महापौर









 एक पेड़ गाय माता के नाम अभियान’’ चलाकर हिंगौनिया गौशाला में लगाये जायेगे 5


हजार छायादार-फलदार पेड़-डॉ. सौम्या गुर्जर

                        महापौर


गायों को तपती गर्मी में मिलेगी राहत

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने हिंगौनिया गौशाला का किया औचक निरीक्षण

चारे, पानी, सफाई, फोगिंग सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को जांचा परखा

समुचित व्यवस्थाऐं नहीं मिलने पर संबंधित ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों को लगाई फटकार

जयपुर, 15 जुलाई। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सुबह हिंगौनिया गौशाला पहुंचकर गौशाला का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान महापौर ने गायों के चारे, पानी, सफाई सहित विभिन्न बिन्दुओं पर बड़ी बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चैयरमेन पशु नियंत्रण एवं सरंक्षण समिति अध्यक्ष श्री अरूण वर्मा, वर्षा जल पुनर्भरण एवं सरंक्षण समिति अध्यक्ष श्री शंकर लाल शर्मा, अवैध भवन निर्माण निरोधक समिति अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह शेखावत, उपायुक्त पशु प्रबंधन शाखा सहित संबंधित ट्रस्ट के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

औचक निरीक्षण के दौरान महापौर ने स्वयं चारा मंगवाकर चारा चैक किया इसके साथ ही सही स्थिति में सफाई नहीं मिलने पर संबंधित कर्मचारियों, संबंधित ट्रस्ट के पदाधिकारियों को फटकार भी लगाई। महापौर ने फटकार लगाते हुए कहा कि बाड़ों की सफाई नियमित रूप से की जाये इसके साथ नियमित रूप से फोगिंग की जाये जिससे मक्खी, मच्छर नहीं पनपे। महापौर ने एक-एक बाडे़ं में जाकर गायों की स्थिति को देखा और गायों को चारा समय पर देने हेतु निर्देशित किया। महापौर ने स्वयं ट्रैक्टर पर बैठकर गौशाला का जायजा लिया। करीब 2 घंटे से भी अधिक समय तक महापौर ने गौशाला में रहकर गायों की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि ‘‘एक पेड़ मंा के नाम अभियान जनअभियान बन चुका है’’ और इसी क्रम में हिंगौनिया गौशाला में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम के द्वारा ‘‘एक पेड़ गाय माता के नाम’’ अभियान चलाकर 5 हजार पौधे लगाये जायेगे। महापौर ने सोमवार को हिंगौनिया गौशाला में बरगद का पेड़ लगाया। महापौर ने इस अवसर पर कहा कि हिंगौनिया गौशाला में गर्मियों में गाय माता को गर्मी से बचाने के लिये 10 से 12 फीट के छायादार फलदार पेड़ लगाये जायेगे जिससे गौमाता का गर्मी से बचाव हो सकेगा।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता