गोवंश को बचाने के चक्कर में पलटी डीजल से भरी टैंकर
गोवंश को बचाने के चक्कर में पलटी डीजल से भरी टैंकर
देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता
चन्दौली डीडीयू नगर। क्षेत्र के गोधना गांव के समीप नेशनल हाईवे - 19 पर गोवंश को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। टैंकर पलटने से उसमें भरा डीजल रिसते हुए सड़क पर फैलने लगा। हादसे में चालक तो बाल - बाल बच गया। वहीं हेल्पर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल हेल्पर को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। टैंकर पलटने और रिसते डीजल के कारण लोगों के बीच हड़कंप मच गया।
टैंकर पलटने की सूचना पर अलीनगर पुलिस, फायर ब्रिगेड टीम और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम ने डेढ़ घंटे के करीब रेस्क्यू कर दो हाइड्रा और क्रेन की मदद से पलटे टैंकर को खड़ा कर सुचारू ढंग से हाइवे पर आवागमन संचालित कराया।
Comments
Post a Comment