टोटो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक समेत टोटो सवार लोग घायल हो गये. मालदा के मानिकचक के खोएरतला इलाके में घटना से सनसनी फैल गई.
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास
मालदा, पश्चिम बंगाल
टोटो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक समेत टोटो सवार लोग घायल हो गये. मालदा के मानिकचक के खोएरतला इलाके में घटना से सनसनी फैल गई.
घटना के अनुसार, सोमवार की रात करीब नौ बजे मालदा रतुआ राज्य मार्ग पर एक टोटो यात्रियों को भरकर मथरापुर से रतुआ की ओर जा रहा था, तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर नूरपुर से मथुरापुर की ओर आ रहे थे. बाइक की गति तेज होने के कारण उसने नियंत्रण खो दिया और टोटो से सीधी टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. टोटो में सवार यात्रियों को भी चोटें आयीं. घटना की सूचना मिलते ही मानिकचक थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. घायलों को बचाकर इलाज के लिए मानिकचक ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। घायलों में 19 साल के शेख अतीकुल, 25 साल के शेख अलकामा और 21 साल के शेख रहीम शामिल हैं। इन सभी के घर नूरपुर क्षेत्र में हैं। बाइक सवारों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. मानिकचक थाने की पुलिस ने बाइक
बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया.
बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया.
Comments
Post a Comment