चातुर्मास पत्रिका का किया विमोचन, 21 जुलाई को होगा महाराज का मंगल प्रवेश
चातुर्मास पत्रिका का किया विमोचन, 21 जुलाई को होगा महाराज का मंगल प्रवेश
देश का दर्पण न्यूज़ निवाई संवाददाता मनीष शर्मा
निवाई- आचार्य निपुणनंदी महाराज एवं मुनि अनुसरण सागर महाराज के सानिध्य में निवाई चातुर्मास 2024 की मंगल प्रवेश एवं मंगल कलश स्थापना की पत्रिका का विमोचन जैन समाज टोंक एवं जैन समाज निवाई के लोगों द्वारा विमोचन किया गया।
चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष सुनील भाणजा ने बताया कि मुनि अनुसरण सागर महाराज संघ का भव्य मंगल प्रवेश एवं कलश स्थापना समारोह 21 जुलाई को श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अग्रवाल मंदिर में बड़े धूमधाम से होगा। उन्होंने बताया कि मंगल प्रवेश का जुलुस बावडी वाले बालाजी के मंदिर से रवाना होकर बडा मंदिर, बडा बाजार, अहिंसा सर्किल होते हुए अग्रवाल मंदिर पहुंचेगा। इस दौरान जुलुस में घोडा, बग्गी, बेंड बाजा, महिला जयघोष निवाई व सवाईमाधोपुर, शाही लवाजमा, पुष्पक विमान से पुष्प वर्षा, जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए जाएंगे। इस दौरान जुलुस में जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा महाराज का पादपक्षालन किया जाएगा। चातुर्मास का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ होगा। चातुर्मास का ध्वजारोहण दिनेश कुमार व मुकेशकुमार बनेठा के द्वारा किया जाएगा। पत्रिका विमोचन के दौरान मुकेश बनेठा, त्रिलोक हरभगतपुरा, रमेश बोहरा, नवरत्न टोंग्या, हितेश छाबड़ा, अशोक सांवलिया, विमल पहाडी, मनीष झिलाय, बंटी कठमाणा, पिंचू संघी, ललित सिरस, मनन जैन, महेंद्र सारसोप, बंटी कठमाणा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment