नून नदी में डूबने से हुई किशोर की मौत।


नून नदी में डूबने से हुई किशोर की मौत। 

देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार 

पातेपुर बलिगांव थाना क्षेत्र के सरैया घाट पर स्नान करने गए किशोर की डूबने से हुई मौत। मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने किशोर के शव को पानी से निकाला। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराने हाजीपुर भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम। पातेपुर सी. ओ. प्रभात कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कागजी कार्यवाही के बाद परिजनों को मुआवजा राशि प्रदान किया जाएगा।
   मिली जानकारी अनुसार पातेपुर बलिगांव थाना क्षेत्र के सरैया घाट भोला बाबा मंदिर के पास गुरुवार की शाम किशोर का नून नदी में डूबने से हुई मौत। किशोर की पहचान बलि गांव थाना क्षेत्र के महम्मदपुर सुक्की गांव के रामजन्म राय के पुत्र 14 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में किया गया है। गौतम शाम करीब चार बजे अपने छोटे भाई और एक मित्र के साथ नून नदी स्नान करने गया था । स्नान करने के दौरान पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया। अपने भाई को डूबते देख शोर मचाना शुरू किया। जब तक कि ग्रामीण बचाने का प्रयास करते। तब तक किशोर गहरे पानी में जा चुका था। ग्रामीण तैराकों ने किशोर को पानी से निकाल कर बाहर रखा। किशोर को डूबने की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक दो भाई था। अपने नानी गांव (मृतक के नाना चंदेश्वर राय) में बचपन से रहता था।। घटना के बाद गौतम की मां अनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद ग्रामीणों ने थाना को सूचित किया। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए हाजीपुर भेज दिया। इस मौके मुखिया गौतम राम,मुखिया गरीबनाथ, पूर्व मुखिया राकेश कुमार, समाजसेवी राजू कुमार, टुल्लू सिंह, समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थें।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता