बाजितपुर में टूटे स्पीड ब्रेकर का किया विरोध

 

  बाजितपुर में टूटे स्पीड ब्रेकर का किया विरोध

देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार


पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के एस. एच. .49 पर टूटे रंबर स्पीड पर , बालू छोटी गिट्टी मिश्रित पदार्थ के उपयोग को लेकर लोगों ने विरोध किया है। महुआ ताजपुर मुख्य मार्ग पर बहुआरा से गाड़ा तक लगभग आधा दर्जन रंबर ब्रेकर लगाए गए थें।
       मिली जानकारी अनुसार पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के एस .एच. 49,पर टूटे स्पीड बंप पर बालू गिट्टी, सीमेंट , फाइवेट आदि युक्त पदार्थ बनाने को लेकर बजीतपुर में लोगों ने विरोध किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मिश्रित पदार्थ को अलकतरे पीच पर डालते ही उखड़ने लगता है।
 टूटे रंबर ब्रेकर के स्थान पर बालू से प्लेन करने पर बरसात में गाड़ी पिछड़न करेगी। जिससे खास कर जिस मोटरसाइकिल पर पीछे महिला सवार होगी। उसको दुर्घटना की संभावना बढ़ जाएगी। सड़क निर्माण विभाग इसको भरपाई के लिए अन्य विकल्प दें। जिससे दुर्घटना की संभावना नहीं रहे। इस मौके पर दीपक मिश्रा गणेश मिश्रा, टिंकू मिश्र , मुखिया मौजे साह, जवाहर प्रसाद मिश्र, अजय मिश्र , अवधेश मिश्रा जगदीश दास, महेंद्र साहनी आदि मौजूद थें.पातेपुर फोटो 02

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता