अपेक्स विश्वविद्यालय आपके शहर में, योजना को लेकर छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह






 अपेक्स विश्वविद्यालय आपके शहर में, योजना को लेकर छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह 


   देश का दर्पण न्यूज़ निवाई संवाददाता मनीष शर्मा 


      निवाई-अपेक्स विश्वविद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों की मदद के लिए एमडीएस सीनियर हायर सैण्डरी स्कूल में दो दिवसीय कैरियर काउन्सलिंग का आयोजन हुआ। अपेक्स विश्वविद्यालय जयपुर की ओर से आयोजित अपेक्स विश्वविद्यालय आपके शहर में योजना के अन्र्तगत विश्वविद्यालय के सब्जेक्ट एक्सपटर््स द्वारा छात्र-छात्राओं को उनकी हॉबी, नॉलेज और माक्र्स के आधार पर कैरियर का चुनाव करने के लिए गाइड किया। अपेक्स विश्वविद्यालय के निदेशक वेदांशु जूनीवाल ने विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही एकेडमिक स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 95 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत, 90 से 94.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को 30 प्रतिशत, 75 से 89.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 20 प्रतिशत एवं 60 से 74.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 प्रतिशत स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने इंजीनियरिंग, लॉ, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन,  फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर साइंस, क्लाउड एवं डेटा साइंस, ऐनीमेशन, फिजियोथैरेपी, पैरामेडिकल और एग्रीकल्चर जैसे कोर्सेज के लिए अपनी दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने बताया कि वह छात्र-छात्राए जो अपने कैरियर के ऐसे मोड पर हैं जहाँ उनके सामने कई रास्ते हैं उनमें से उनको एक राह चुननी है जो उनके लिए बनी है।


 उन्हीं की मदद के लिए अपेक्स विश्वविद्यालय आपके शहर में योजना की शुरूआत की है। इसके अंतर्गत अपेक्स विश्वविद्यालय के विषय विषेषज्ञों की टीम छात्र-छात्राओं की कैरियर काउन्सलिंग कर उनकी शंकाओं को दूर करने का प्रयास कर रही है। जूनीवाल ने बताया कि अपेक्स विश्वविद्यालय द्वारा फॉरेन यूनिवर्सिटीज, नेशनल एवं मल्टीनेशनल कंपनियों से एमओयू किए हैं जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिल रहा है। इस अवसर पर ब्रजसुन्दर शर्मा, प्रधानाचार्य गंगाधर बैरवा, यशवर्धन सांडिल्य, मनीष शर्मा व मोहनलाल चौधरी सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*