गाय को निकालने कुएं में उतरा ग्रामीण,जहरीली गैस से मौत,दो युवकों की हालत बिगड़ी* *कुएं में कूद गया सिपाही,रामराखन को पीठ पर लाद लाया*

गाय को निकालने कुएं में उतरा ग्रामीण,जहरीली गैस से मौत,दो युवकों की हालत बिगड़ी*

*कुएं में कूद गया सिपाही,रामराखन को पीठ पर लाद लाया




 
देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो 

लखीमपुर खीरी।मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया रना में कुएं में गिरी गाय को निकालने घुसे 45 साल के ग्रामीण राम राखन पुत्र बेनी माधव की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। उन्हें बचाने उतरे दो अन्य युवकों की भी हालत बिगड़ गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार की सुबह जमुनिया रना गांव के शिव सिंह की गाय कुएं में गिर गई, जिसको निकालने के लिए गांव के ही राम राखन पुत्र माधव बिना रस्सी को पकड़े कुएं में घुस गए।वहां जहरीली गैस से उनका दम घुटने लगा और वह बेहोश हो गए। बचाने के लिए गांव के ही दो युवक राजकिशोर और अजय कमर में रस्सी बांधकर कुएं में घुसे तो उनकी भी दम घुटने से हालात बिगड़ने लगी। दोनों लोग चीखने-चिल्लाने लगे। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह अजय और राजकिशोर को बाहर निकाल लिया लेकिन राम राखन को निकालने के लिए किसी की हिम्मत नहीं हुई। मौके पर पहुंचे मैगलगंज कोतवाली के आरक्षी बादल अपनी जान की परवाह न करते हुए कुएं में उतर गए और रामराखन को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। परिजन उसे एंबुलेंस से पसगवां सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।जमुनिया रना गांव में कुएं में गिरी गाय को निकालने के लिए राम-लखन उर्फ नन्हें (45) कुएं में उतरा था लेकिन कुएं में जहरीली गैस होने के कारण वह कुछ ही समय में बेहोश हो गया। गाय के बाद राम-लखन के बेहोश होने के बाद कोई भी ग्रामीण कुएं में उतरने की हिम्मत न जुटा सका। सूचना के बाद मौके पर मैगलगंज पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान भी मौजूद थे लेकिन सभी एक दूसरे के मुंह ताकते दिखे। मौके की नज़ाकत देख और एक जिंदगी को बचाने की मन में ठान वहां मौजूद मैगलगंज कोतवाली में तैनात आरक्षी बादल अपनी जान की बाज़ी लगाकर जहरीली गैस से भरें कुएं में उतर गया।
सिपाही ने कुएं में अचेत होने के कारण भारी वज़न होने के बावजूद ग्रामीण को अपने शरीर पर लाद लिया और रस्सी के सहारे धीरे-धीरे कुएं से बाहर आ गया।इस दौरान कुएं में जहरीली गैस और भारी उमस के चलते सिपाही भी बेहाल हो गया, जो कुछ देर बाद सामान्य हो पाया। हालांकि राम राखन की जान नहीं बचाई जा सकी लेकिन सिपाही के साहस को वहां मौजूद सभी ने सैल्यूट किया।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता