मांस विक्रेताओं ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
मांस विक्रेताओं ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
देश का दर्पण न्यूज़ निवाई संवाददाता मनीष शर्मा
निवाई- स्थानीय मांस विक्रेताओं ने सोमवार को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मनोहरलाल जाट को ज्ञापन देकर एनओसी जारी करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि लगातार मांस व्यापार और मांसाहार की दुकानों को बिना किसी उचित अवसर दिए सीज करना और बेवजह निशाना बनाए जाने से एक वर्ग विशेष को टारगेट करना प्रतीत हो रहा हैं। मांसाहार से जुडे लोगों ने नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को कच्चा मांस बेचने के लिए एनओसी जारी करने की मांग की है। मांस विक्रेता ने उपखंड अधिकारी सुरेशकुमार हरसोलिया और पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा को भी ज्ञापन दिया हैं। इस दौरान अल्लाह रख्खा, तब्बसुम बानो, मोण्साजिद, आरिफ मोहम्मद, अकरम, वसीम व इमरान सहित कई मांस विक्रेता मौजूद थे।
Comments
Post a Comment