सभी सेवायें शहरी आजीविका केन्द्र के माध्यम ली जायेगी - जिलाधिकारी
सभी सेवायें शहरी आजीविका केन्द्र के माध्यम ली जायेगी - जिलाधिकारी
हरदोई 30 जुलाई (पी एम ए) जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने समस्त कार्यालय अध्यक्ष/विभागाध्यक्ष, अधिशासी अभियंता, परियोजन प्रबन्धक, कार्यदायी संस्थाओ तथा नगरीय निकायों के ईओ को निर्देश दिये है कि मुख्य सचिव, उ0प्र0 के आदेशानुसार अपने विभागों में शहरी आजीविका केन्द्र को आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर एवं सुदृढ़ बनाये जाने हेतु दैनिक मूलभूत सेवायें एवं आउटसोर्स के माध्यम से ली जा रही सभी सेवायें शहरी आजीविका केन्द्र के माध्यम से लिए जाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment