जयपुर में डंपर चालक से वसुली कर रहे कांस्टेबल और होमगाडॅ को लोगों ने पिटा ।30/8/19
www.deshkadarpannews.com: राजस्थान / जयपुर में डंपर चालक से वसूली कर रहे कांस्टेबल और होमगार्ड काे लाेगाें ने पीटा, 6 सस्पेंड कांस्टेबल तेजमल लोगों की गिरफ्त में। उसकी जेब से बरामद नोट। कांस्टेबल तेजमल लोगों की गिरफ्त में। देश का दपॅण न्यूज: उसकी जेब से बरामद नोट। वसूली के लिए अजमेर रोड 200 फीट चौराहे से ऑटो में पीछा करते हुए 12 किमी दूर पहुंचे आरोपी कांस्टेबल और होमगार्ड गिरफ्तार,दोनों की जेब में मिले 23680 रु.,वीडियो वायरल होने से कमिश्नरेट में हड़कंप । देश का दपॅण न्यूज : Aug 30, 2019, जयपुर.अजमेर रोड स्थित 200 फीट चौराहे पर तैनात कांस्टेबल तेजमल बाज्या व होमगार्ड तरुण कुमार सैनी ने वसूली के लिए पहले ताे एक ऑटाे में डंपर चालक का 12 किमी तक पीछा किया, फिर उसे राेककर 1500 रुपए मांगे। विवाद हुआ ताे लाेग एकत्र हाे गए और तेजमल व तरुण की पिटाई कर दी। बाद में मुरलीपुरा थाना पुलिस माैके पर पहुंची और दाेनाें काे छुड़ाया। दाेनाें की जेब से 23,680 रु. मिले हैं। इस बीच, घटना का वीडियो वायरल हुआ ताे कमिश्...