जयपुर में डंपर चालक से वसुली कर रहे कांस्टेबल और होमगाडॅ को लोगों ने पिटा ।30/8/19


www.deshkadarpannews.com:    राजस्थान / जयपुर में डंपर चालक से वसूली कर रहे कांस्टेबल और होमगार्ड काे लाेगाें ने पीटा, 6 सस्पेंड कांस्टेबल तेजमल लोगों की गिरफ्त में। उसकी जेब से बरामद नोट। कांस्टेबल तेजमल लोगों की गिरफ्त में।  देश का दपॅण न्यूज:                 उसकी जेब से बरामद नोट। वसूली के लिए अजमेर रोड 200 फीट चौराहे से ऑटो में पीछा करते हुए 12 किमी दूर पहुंचे आरोपी कांस्टेबल और होमगार्ड गिरफ्तार,दोनों की जेब में मिले 23680 रु.,वीडियो वायरल होने से कमिश्नरेट में हड़कंप ।  देश का दपॅण न्यूज :Aug 30, 2019,  जयपुर.अजमेर रोड स्थित 200 फीट चौराहे पर तैनात कांस्टेबल तेजमल बाज्या व होमगार्ड तरुण कुमार सैनी ने वसूली के लिए पहले ताे एक ऑटाे में डंपर चालक का 12 किमी तक पीछा किया, फिर उसे राेककर 1500 रुपए मांगे। विवाद हुआ ताे लाेग एकत्र हाे गए और तेजमल व तरुण की पिटाई कर दी। बाद में मुरलीपुरा थाना पुलिस माैके पर पहुंची और दाेनाें काे छुड़ाया। दाेनाें की जेब से 23,680 रु. मिले हैं। इस बीच, घटना का वीडियो वायरल हुआ ताे कमिश्नरेट में हडकंप मच गया। डीसीपी वेस्ट विकास शर्मा व डीसीपी ट्रेफिक राहुल प्रकाश मौके पर पहुंच गए। टोंक के अरनिया निवासी डंपर चालक कालूराम की ओर से केस दर्ज कराने के बाद तेजमल व तरुण को गिरफ्तार कर लिया गया। तेजमल सहित 200 फीट चौराहे पर तैनात 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए। मामले में उच्चाधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है। इसकी जांच की जाएगी। डीसीपी हैड क्वार्टर केन्द्र सागर ने वसूली करने वाले कांस्टेबल तेजमल को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए, जबकि डीसीपी राहुल प्रकाश ने 200 फीट चौराहे पर तैनात हैड कांस्टेबल धारासिंह, कांस्टेबल माेहन लाल, अमर चन्द, अशफाक व यशपाल को भी सस्पेंड कर दिया। तेजमल पुलिस लाइन में तैनात है, लेकिन उसे इन दिनों यातायात पुलिस में लगाया हुआहै। गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कालूराम डंपर लेकर वाटिका से अजमेर रोड होते हुए वीकेआई की तरफ जा रहा था। इस दौरान अजमेर रोड 200 फीट चौराहे पर तैनात कांस्टेबल ने रुकने का इशारा किया तो वह डंपर को भगाकर ले गया। तभी कांस्टेबल तेजमल व होमगार्ड तरुण ने पास खड़े ऑटो चालक कल्याण सहाय को जल्दी से चलने की कहकर पीछा किया और 14 नंबर पुलिया के पास ऑटो लगाकर डंपर को रुकवा लिया। उन्हाेंने चालक से पैसे मांगे ताे उसने मना कर दिया। इस दौरान विवाद हो गया। ओराेपियाें ने डंपर जब्त करने की चेतावनी दी ताे चालक 1500 रुपए देने पर राजी हाे गया। इस बीच, पास ही चाय की थड़ी पर बैठे लोग आ गए और कांस्टेबल को पकड़ लिया। कालूराम ने उन्हें बताया कि वह हर बार बजरी लेकर आता था ताे 200 फीट चौराहे पर पुलिसकर्मी रुपए लेते थे, लेकिन आज उसके डंपर में बजरी ही नहीं है ताे रुपए भी क्याें दूं। इसी बात को लेकर कांस्टेबल व चालक में विवाद और बढ़ गया। इस बीच, नाराज लाेगाें ने तेजराम व तरुण की पिटाई कर दी। 

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*