Posts

उद्यमियों की विद्युत संबंधी समस्याओं का हो प्रभावी समाधान -डिस्कॉम्स चेयरमैन, वॉटसएप पर फोटो मंगवाकर जांची रीडिंग की सत्यता

Image
उद्यमियों की विद्युत संबंधी समस्याओं का हो प्रभावी समाधान  -डिस्कॉम्स चेयरमैन,  वॉटसएप पर फोटो मंगवाकर जांची रीडिंग की सत्यता  जयपुर, 26 जून। डिस्कॉम्स चेयरमैन एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक सुश्री आरती डोगरा ने अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों की विद्युत संबंधी समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि व्यवधान रहित विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विद्युत कनेक्शन तथा लोड एक्सटेंशन जैसी आमजन से जुड़ी पत्रावलियां अटकें नहीं।  सुश्री डोगरा ने गुरूवार को भिवाड़ी सर्किल में विभिन्न कार्यालयों तथा ग्रिड सब स्टेशन के निरीक्षण के दौरान अभियंताओं को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भिवाड़ी एनसीआर से जुड़ा महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र है। यहां की औद्योगिक इकाइयों से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार और सरकार को राजस्व मिलता है। ऐसे में इन इकाइयों को सतत् एवं पूरे वोल्टेज से पावर सप्लाई के साथ हीे सेवाओं की सुगम अदायगी सुनिश्चित की जाए।   डिस्कॉम्स चेयरमैन ने इस दौरान भिवाड...

आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के दिये निर्देशकहा- अलर्ट मोड में रहकर काम करें अधिकारीजयपुर, 26 जून। नगर निगम ग्रेटर द्वारा आपदा प्रबंधन संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 15 जून से मानसून समाप्ति तक बाढ़ नियत्रंण केन्द्र स्थापित किये गये है।

Image
आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के दिये निर्देश कहा- अलर्ट मोड में रहकर काम करें अधिकारी जयपुर, 26 जून। नगर निगम ग्रेटर द्वारा आपदा प्रबंधन संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 15 जून से मानसून समाप्ति तक बाढ़ नियत्रंण केन्द्र स्थापित किये गये है। आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिये है। आयुक्त ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में चार बाढ़ नियत्रंण केन्द्र बनाये गये है जिनके अन्तर्गत मानसरोवर बाढ़ नियत्रंण केन्द्र के क्षेत्राधिकार में सांगानेर एवं मानसरोवर जोन, मालवीय नगर बाढ़ नियत्रंण केन्द्र के अन्तर्गत मालवीय नगर एवं जगतपुरा जोन, विश्वकर्मा बाढ़ नियत्रंण केन्द्र के अन्तर्गत मुरलीपुरा एवं विद्याधर नगर जोनरहेगे। इस वर्ष खिरणी फाटक फ्लाईओवर के नीचे वार्ड पार्षद कार्यालय नं. 39 के पास झोटवाड़ा जोन एवं आस-पास के क्षेत्रों के लिये बाढ़ नियत्रंण कक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ नियत्रंण केन्द्रों के अतिरिक्त प्रत्येक जोन कार्यालयों पर भी नियमित रूप से बाढ़ नियत्रंण केन्द्रकार्य करेंगा ...

12 जून सुबह 11:00 बजे होगी फवारा सर्किल मार्केट पर बनी हुई दुकाने सीज दु...

Image

ईदुल जुहा का पर्व धूमधाम से मनाया नमाज अता कर सभी के अमन चैन की दुआ की।

Image

जयपुर , नीट यूजी परीक्षा 2020 संबंध में बड़ी कार्रवाई डमी कैंडिडेट वाल...

Image

जयपुर ,दुर्गा वाटिका में जयपुर हेरीटेज के चेयरमेन रवि प्रकाश सैनी ने विश...

Image

जयपुर: बेटे की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़**

Image
https://youtu.be/0578LO4djkU?si=7RM5BUViIUNS80u2 **जयपुर: बेटे की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़** जयपुर, 5 जून 2025: जयपुर के खातीपुरा क्षेत्र में शिव विहार कॉलोनी की रहने वाली 50 वर्षीय सोना सिंह अपने बेटे सत्यप्रकाश जाटव की आत्महत्या से गहरे सदमे में हैं। उन्होंने अपने बेटे की पत्नी सोनू, सोनू की सहेली संजू स्वामी और बगरू निवासी अनिल खटिक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए वैशाली नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 के तहत एफआईआर (संख्या 142/2025) दर्ज कराई है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है, जिससे परिवार और स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। **घटना का विवरण**: 3 मई 2025 की रात 1:00 से 2:00 बजे के बीच, सत्यप्रकाश जाटव ने अपने किराए के कमरे में छत के पंखे से ओढ़नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की मां सोना सिंह के अनुसार, सत्यप्रकाश ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने सोनू, अनिल खटिक और संजू स्वामी द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने ...